
पादरा. पादरा तहसील में महुवाड चौकड़ीगांव के पास आयशर वाहन (डीसीएम)को डम्पर ने टक्कर मार दी। हादसे मेंआयसर सवार 6 लोगों कीमौके पर मौत गई। जबकि6 कीअस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौतहो गई। आयशर सवार लोगभांजी की शादी से घर लौट रहे थे।
आईसर का एक भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
पादरा के रण गांव के अब्बास भाई, हिम्मत भाई चौहान की भांजी की शादी सावली के गोठड़ा गांव में शनिवार को हुई। रण से महिलाएं-पुरुष आयशर वाहनमें बैठकर सुबह गोठड़ा गए थे। वहां शादी के बाद शाम को आयशरसे वापस लौट रहे थे। यह वाहन जब महुवड़ से रण के बीच गुजर रहा था, तभीसामने तेज गति से आते हुए डम्पर ने टक्कर मार दी। इससे आयशर का एक भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में आयशरमें बैठी 6 महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 6 की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई। बाकी अन्य 20 लोग घायल हो गए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तेज गति से चलने वाले डम्पर्स पर होगी कार्रवाई
हादसे में आयशरचालक बच गया है। इस संबंध में क्षेत्र के विधायक जशपाल सिंह पढ़ियार ने कहा है कि इस क्षेत्र में तेज गति से भागने वाले डम्पर्स पर कार्रवाई होगी। दुर्घटना के बाद भागते हुए डम्पर का एक व्यक्ति ने अपने वाहन से पीछा किया, किंतु डम्पर चालक ने उसे चपेट में लेेने की कोशिश की। लोगों को आशंका है कि डम्पर चालक नशे में था।
रोड फोरलेन न होने से दुर्घटनाएं बढ़ीं
पादरा-जंबुसर की ओर जाने वाले रास्ते को फोरलेन न किए जाने से इस क्षेत्र में हर साल 100 लोगों की मौत होती है। यही नहीं, 400 लोग घायल भी होते हैं। इस दिशा में विधायक जसपाल सिंह पढ़ियार और पूर्व विधायक ने कई बार सरकार से मांग की, किंतु कोई नतीजा नहीं निकला। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त कीहै।
मरने वालों की पहचान हुई...
मोहसिन भाई रमजान खान पठान(35), रुख्साना बेन मोसिन भाई रमजान खान पठान (35), सुभानबेन सजाद भाई इस्माइल भाई सींधा (32), माहेनुरबेन फिरोज भाई अल्लारखा भाई चौहान (08), नसरीज बेन फिरोज भाई अल्लारखा चौहान (32), सलीम रजाक शेख (55), अफसाना इकबाल चौहान (17), सूफीय अमरसंग सींधा (16), समीन हनीफ चौहान (35), महक फिरोज चौहान (04), शहनाज हितेश सोलंकी (35)।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /gujarat/news/12-including-10-women-died-in-accident-while-returning-from-marriage-to-padra-126824137.html
via
No comments:
Post a Comment