
राजस्थान में रविवार को कोरोना संक्रमण के 31 केस सामने आए। जिसमें जोधपुर में 9, जयपुर में8, उदयपुर में 5, चित्तौड़गढ़ में 3, अजमेर और प्रतापगढ़ में 2-2, कोटा और डूंगरपुर में 1-1लोग संक्रमित मिले। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2803 पहुंच गया। वहीं जयपुर में दो लोगों की मौत भी हो गई। जिसके बाद मौत का आंकड़ा 70 पहुंच गया।
पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही भाई के साथ बाइक पर भागा स्वास्थ्यकर्मी
हरियाणा के फरीदाबाद के अस्पताल में काम करने वाला झुंझुनूं जिले के चिड़ावा का एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है। इसका सैंपल फरीदाबाद में ही लिया गया था, लेकिन चिड़ावा के लिए ये डराने वाली खबर इसलिए है कि ये युवक सैंपल देने के बाद दो दिन चिड़ावा में अपने घर में रुका। देर शाम पॉजिटिव रिपोर्ट आने की भनक लगने पर वह बाइक लेकर फरार हो गया। अभी वह पकड़ में नहीं आया है। फरीदाबाद के अस्पताल में सेवारत चिकित्साकर्मी दो दिन पहले ही अपने छोटे भाई के साथ बाइक पर चिड़ावा आया था। दोनों भाइयों के वहां 29 अप्रैल को कोरोना संदिग्ध मानकर सैंपल लिए गए थे और दोनों को क्वारैंटाइन किया गया था, लेकिन दोनों ने क्वारेंटाइन तोड़कर 30 अप्रेल की शाम बाइक लेकर घर चिड़ावा आ गए। शनिवार शाम बड़े भाई की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की भनक लगते ही वे घर से निकल गए। रात आठ बजे इस बात की जानकारी मिलने पर एसडीएम जेपी गौड़, डीएसपी रघुवीरप्रसाद शर्मा, सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी, बीसीएमओ डॉ. संतकुमार जांगिड़ और सीएचसी प्रभारी डॉ. जितेंद्रसिंह यादव मंड्रेला रोड पर उसके घर पहुंचे। दोनों भाइयों की मोबाइल लोकेशन लेने के प्रयास किये, एक-दो बार कॉल उठने के बाद फोन स्वीच ऑफ कर दिए गए। घर में मिले पांच सदस्यों को श्रीधर यूनिवर्सिटी के क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है।
पॉजिटिव युवक का शव जेएलएन अस्पताल के माेर्चरी के बाहर करीब एक घंटे तक पड़ा रहा
अजमेर शहर में शनिवार दोपहर कोरोना संक्रमण से पहली मौत होने का मामला सामने आने के बाद शव देर रात तक जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में ही पड़ा रहा। प्रशासन घंटों बाद भी तय नहीं कर सका कि मृतक का अंतिम संस्कार कब और कैसे कराना है। दरअसल, पिछले डेढ़ माह के दौरान जिले में यह पहला मामला है, जब कोरोना संक्रमण से किसी की मौत होने के बाद प्रशासन को उसका अंतिम संस्कार कराने के हालात से जूझना पड़ रहा है।जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के काेविड-19 वार्ड में भर्ती 45 वर्षीय युवक ने शनिवार सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर उपचार के दौरान दम ताेड़ दिया। युवक की माैत के बाद शव काे मोर्चरी के लिए भेज दिया, लेकिन तकरीबन एक घंटे तक शव मोर्चरी गेट के बाहर ट्राली पर पड़ा रहा। बाद में मोर्चरी में दोपहर 12.30 बजे शव को डीप फ्रीजर में रखा गया।

राजस्थान: 33 में से 29 जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 973(2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 661(इसमें 47 ईरान से आए), कोटा में 208, अजमेर में 167, टोंक में 134, भरतपुर में 112, नागौर में 118, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर और भीलवाड़ा में 37-37, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चित्तौड़गढ़ में 30, चूरू में 14, पाली में 13, धौलपुर में 12, हनुमानगढ़-अलवर में 11-11, उदयपुर में 14, सवाईमाधोपुर में 8, डूंगरपुर में 7, सीकर में 6, करौली में 3, राजसमंद, बाड़मेर में 2, प्रतापगढ़ में 4कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं बारां में 1 संक्रमित मिला है।

जयपुर के 31 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, पार्क में घूमने और दुकान खोलने पर 39 गिरफ्तार
आदर्शनगर इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गुरुनानकपुरा राजापार्क, यूको बैंक ध्रुव मार्ग वाली गली के चिह्नित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया है। अब तक कमिश्नरेट के 31 थानों में पूर्ण व आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है। कोरोना इन थाना क्षेत्रों की 78 कॉलोनियों तक फैल चुका है। वहीं इस दौरान 129 वाहन लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जब्त किए गए हैं। 39 लोगों को बुटीक खोलने व पार्क में घूमने पर गिरफ्तार किया गया। 14 केस आपदा प्रबंधन एक्ट, राजस्थान एपिडेमिक डिजीज एक्ट के तहत दर्ज किए गए। 498 स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की नाकाबंदी है।
अजमेर में कोरोना से पहली मौत
अजमेर में कोरोना संक्रमण से पहली मौत हुई है। कोरोना पॉजिटिव मृतक को डायबिटीज, गुर्दे, कीटोएसीडोसिस की बीमारी थी। पिछले एक सप्ताह से युवक डायलिसिस और वेंटीलेटर पर था। मृतक के माता-पिता व पत्नी सहित दोनों बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव हैं। उनका इलाज जेएलएन अस्पताल के कोरोना वार्ड में चल रहा है। 25 अप्रैल को नला बाजार मूंदड़ी मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जांच में युवक के माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे भी पाॅजिटिव मिले। सभी को जेएलएन अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया। यहां इलाज के दौरान युवक की डायबिटीज लगातार बढ़ रही थी, जिसका असर गुर्दों पर पड़ने लगा था। इस दौरान युवक की डायलिसिस की गई। इस दाैरान उसकी किडनी भी खराब हाे गई। उसे वेंटिलेटर पर भी रखा गया।
उदयपुर : महिला में संक्रमण के बाद सवीना में भी कर्फ्यू, अब कम्युनिटी स्प्रेड का अंदेशा
अब तक ऑरेंज जोन में रहे उदयपुर में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का अंदेशा है। रविवार को सवीना क्षेत्र की महिला सहित बीते हफ्ते में मिले तीनों पॉजिटिव केस में संक्रमण के सॉर्स का पता नहीं लग पा रहा है। न्यू भूपालपुरा, देबारी, गायरियावास के बाद अब सवीना थाना क्षेत्र में भी कर्फ्यू है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि सवीना के शिल्प नगर में किराना व्यापारी की पत्नी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस दुकान पर शिल्प नगर के कई लोग आते थे, जिनसे दंपती ने राशन और नकदी का लेन-देन किया। फिलहाल यह पता लगा पाना मुश्किल है कि इनसे संपर्क में आने वालों की संख्या 100 से कितनी ज्यादा है।
अलवर जिले के चैनपुरा के संक्रमित सब्जी उत्पादक का बेटा व भाभी पॉजिटिव मिले, दोनों में लक्षण नहीं
अलवर जिले के चैनपुरा गांव में दो दिन पहले मिले कोरोना संक्रमित सब्जी उत्पादक का ढाई साल का बेटा और भाभी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। परिवार के 13 लोगों व किसान के संपर्क में आए 4 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बानसूर में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 4 हो गई है, जबकि जिले में कुल 12 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/rajasthan-coronavirus-cases-live-update-red-zones-districts-lockdown-news-jaipur-jodhpur-kota-ajmer-bharatpur-jhalawar-banswara-127267899.html
via