Saturday, April 25, 2020

easysaran.wordpress.com

कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए देशभर में लॉकडाउन और पंजाब राज्य में कर्फ्यू के बावजूद लोग कानून तोड़ने से बाज नहीं आ रहे। यही कारण है कि रोज ही लगभग हर जगह से प्रशासन द्वारा सख्ती किए जाने की बातें सामने आ रही हैं। साथ ही संक्रमण से बचाव का मकसद भी हल होता नजर नहीं आ रहा। शुरुआती 31 दिन में 100 लोग संक्रमित हुए थे, वहीं अब बाद के 17 दिन में यह आंकड़ा 213 बढ़कर 313 हो गया है। जालंधर 69 केसों के साथ टॉप पर है। दूसरे नंबर पर मोहाली 63 और तीसरे पर पटियाला 61 है। वहीं पटियाला के राजपुरा में 16 अप्रैल को पॉजिटिव आई महिला से अब तक 42 लोग संक्रमित हो चुके हैं।


जालंधर: डॉक्टर पर गोली चलाने की सूचना के बाद पहुंची थी पुलिस, बाद में पता चला-गोली डॉक्टर ने चलाई
शनिवार को देर रात जालंधर वेस्ट के भार्गव कैंप में एक डॉक्टर ने मोहल्ले के युवकों पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोलियां चला दी। एडीसीपी पीएस भंडाल ने बताया कि रात करीब 11 बजे सूचना आई थी कि भार्गव कैंप में किसी डॉक्टर पर कुछ युवकों ने गोलियां चलाई हैं। मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की तो डॉ. अश्वनी कुमार ने पुलिस को बयान दिए शनिवार रात को वह खाना खाने के बाद सैर के लिए घर से निकले थे, जहां पर मोहल्ले के कुछ युवक खड़े थे। युवकों ने उनके साथ गाली-गलौच कर मारपीट शुरू कर दी, आत्मरक्षा में मजबूरन उन्हें अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोलियां चलाई। एडीसीपी भंडाल ने बताया कि फिलहाल पुलिस मौके से डॉक्टर को राउंडअप कर लिया है, जबकि दूसरे पक्ष के युवकों की तलाश की जा रही है।

अमृतसर में बिल्डिंग मैटीरियल सप्लाई करने वालों की दुकानाें पर कार्रवाई करने पहुंचे सिविल सप्लाई विभाग के अधिकारी। टीम ने यहां चार दुकानों पर जवाबतलबी का नोटिस चिपकाने के अलावा कॉपी व्हाट्सऐप्प पर भेज दी।

अमृतसर: बिल्डिंग मैटीरियल का गैर कानूनी काम करने वाले चार दुकानदारों को नोटिस
अमृतसर सिविल सप्लाई विभाग ने बाहरी जिल से ईंटें सप्लाई करने के आरोप में चार बिल्डिंग मैटीरियल सप्लायर को नोटिस जारी किए हैं। ब्रिक्स किलन ऑनर्स एसोसिएशन के प्रधान मुकेश नंदा ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति कंट्रोलर और डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लों को की गई शिकायत में कहा था कि कुछ लोग क‌र्फ्यू के दौरान बाहरी जिलों से ईंटें लाकर शहर में गैर कानूनी तौर पर बेच रहे हैं। इनके पास लाइसेंस भी नहीं हैं। चेकिंग के दौरान धींगड़ा ट्रेडिंग कंपनी में 28 हजार ईटों का स्टॉक, गिल आयरन स्टोर पर 2500, आरएस ट्रेडर्स पर 18 हजार और वड़ैच स्टील शटरिग एंड बिल्डिंग मटिरियल पर छह हजार ईंटों का स्टॉक मिला। कुछ स्टॉक लोकल, जबकि कुछ ईंटें बाहर से मंगवाई गई हैं। टीम ने दुकानों के बाहर नोटिस चिपका दिया है और नोटिस की फोटो दुकानदारों को व्हाट्सऐप्प भेज दी है। इसका जवाब 27 अप्रैल तक मांगा गया है।


लुधियाना: भट्‌ठों से सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक हो सकेगी ईंटों की सप्लाई
लुधियाना जिला प्रशासन ने भट्‌ठा मालिकों को राहत देते सुबह 6 से 12 बजे तक ईंटें सप्लाई करने की इजाजत दी है। डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि चूंकि भठ्ठे चलाने की इजाजत पहले ही दे दी गई थी। अब तैयार ईंटों को सप्लाई करने की इजाजत सशर्त दी गई है। सप्लाई के दौरान ड्राइवर के अलावा केवल 2 मजदूर ही साथ जा सकेंगे। इनके लिए मास्क पहनना व फिजिकल डिस्टेंस्टिंग रखना अनिवार्य होगा। निर्माणाधीन सरकारी प्रोजेक्ट को ईंट, सरिया व सीमेंट आदि की सप्लाई के लिए उपयोग होने वाले गोदाम को भी खोलने की इजाजत दी गई है। नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस, हाउसिंग फाइनांस कंपनीज व एग्रीक्लचरल सर्विस सोसायटी को भी सुबह 9 से शाम 5 बजे तक काम की इजाजत दी गई है। नगर निगम की सीमा से बाहर कार्यरत वाटर सप्लाई सेनिटेशन, पॉवरट्रासमिशन, टेलिफोन लाइन से संबंधित कर्मचारी को काम के लिए तहसीलदार या नायब तहसीलदार की इजाजत लेनी होगी।

पठानकोट: क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर तीन के खिलाफ केस दर्ज
पठानकोट में थाना डिवीजन नंबर-1 की पुलिस ने क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर अबरोल नगर के संदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं थाना नंगल भूर पुलिस ने भी क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनकी पहचान होशियारपुर के रहने वाले अनिल कुमार और विशाल कुमार के रूप में हुई है।

गुरदासपुर जिले के कस्बा कलानौर व जीओजी ग्राम पंचायत की जमीन पर फसल की कटाई कराने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी। हालांकि कुछ किसानों के द्वारा पट्‌टे की रकम जमा कराने के भरोसे पर कटाई मंगलवार तक टाल दी।

गुरदासपुर: पट्टे के 35 लाख नहीं दिए तो पहुंचा प्रशासन गेहूं काटने के लिए
गुरदासपुर जिले के कस्बा कलानौर व जीओजी ग्राम पंचायत की सवा सौ एकड़ के करीब पंचायती जमीन की बोली के पट्टे के 35 लाख रुपए की अदायगी जमा न करवाने की सूरत में नायब तहसीलदार रोबनजीत कौर गिल व बीडीपीओ गुरजीत चौहान पुलिस पार्टी समेत गेहूं की कटाई करने के लिए खेतों में पहुंचे। बताया जाता है कि किसानों ने बार-बार नोटिस के बावजूद रकम जमा नहीं करवाई। जब टीम खेत में पहुंच गई तो 6 पट्टेदारों ने अदायगी संबंधी चेक व सोमवार तक जमा करवाने का भरोसा दिलाया। ऐसे आज गेहूं की कटाई रोक दी गई है। अगर पैसा नहीं पहुंचा तो मंगलवार को गेहूं की फसल काट ली जाएगी।


दुकानें खोलने के लिए उड़ी अफवाह, डिप्टी कमिश्नर ने किया खारिज
उधर जिले में अफवाह फैल गई कि दुकानें खोलने की प्रशासन द्वारा आज्ञा दे दी गई है। दुकानदार एक-दूसरे से फोन पर पूछने लगे। जब बात जिला मजिस्ट्रेट मोहम्मद इशफाक तक पहुंची तो उन्होंने साफ किया कि 3 मई से पहले किसी प्रकार की छूट नहीं दी गई है। क‌र्फ्यू के उल्लंघन पर संबंधित के खिलाफ कड़ा संज्ञान लिया जाएगा।

तरनतारन की अनाज मंडी में प्रशासन के विरोध में नारे लगाते अव्यवस्था से गुस्सए किसान।

तरनतारन: किसानों ने अनाज मंडी में प्रशासन के खिलाफ दिया धरना
तरनतारन की अनाज मंडी में किसानों ने प्रशासन के खिलाफ धरना लगाया और जमकर नारे लगाए। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना था कि प्रशासन जरूरत के मुताबिक पास किसानों को मुहैया नहीं करवा रहा। जिले की मंडियों में गेहूं के अंबार लगे हुए हैं। लिफ्टिंग का काम बहुत सुस्त है। अनाज मंडी में और गेहूं रखने की जगह ही नहीं है। आढ़ती यूनियन के अध्यक्ष करनैल सिंह देऊ ने कहा कि किसानों को जरूरत मुताबिक क‌र्फ्यू पास मुहैया नहीं करवाए जा रहे। उधर, पल्लेदार यूनियन के नेता शाम सिंह मुरादपुरा ने कहा कि किसान बिना पास मंडियों में दाखिल होकर फिजिकल डिस्टेंसिंग नियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं। एसडीएम रजनीश अरोड़ा ने मौके पर जाकर किसानों को आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में और क‌र्फ्यू पास जारी किए जाएंगे।


सरहिद: क‌र्फ्यू का उल्लंघन कर घूम रहे और दुकान खोल रहे नौ लोग गिरफ्तार
पटियाला जिले के सरहिंद इलाके में क‌र्फ्यू तोड़ने पर नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। खमाणो में टी प्वाइंट मनैला रोड पर मोटरसाइकल पर घूम रहे कुलविदर सिंह को काबू किया गया। दशहरा ग्राउंड बस्सी पठाना के पास घूम रहे पूर्ण चंद को काबू किया। गपालों गांव के सरकारी स्कूल के पास घूम रहे मेजर सिंह को पकड़ा गया। सुआ पुली जस्सा रोड मंडी गोबिदगढ़ से दविदर सिंह व शंकर कुमार को काबू किया गया। माधोपुर के पास से हरप्रीत सिंह व मेजर सिंह को काबू किया गया। रेलवे रोड हमांयुपुर के पास से हरमेश चंद को काबू किया गया। राणा मुंशी स्कूल के पास कपड़े की दुकान खोलने पर मोहन सिंह को पकड़ा गया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कर्फ्यू के चलते पंजाब के ज्यादातर शहरी और ग्रामीण इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। ताजा हालात के बीच पुलिस के ड्राेन से ली गई गुरदासपुर की एक तस्वीर।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-punjab-curfew-restrictions-latest-today-news-updates-on-punajb-amritsar-jalandhar-bathinda-firozpur-hoshiarpur-ludhiana-patiala-127247165.html
via

easysaran.wordpress.com

हरियाणा में लॉकडाउन के दूसरे चरण का 12वां दिन है। प्रदेशभर में अब कुल मरीजों की संख्या 292 पहुंच गई है। शनिवार रात से रविवार सुबह तक 5 मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। पानीपत में पिछले दिनों अपनी बहन से मिलने आए दिल्ली पुलिस के जवान के संपर्क में आने से चार संक्रमित हो गए। जबकि एक मरीज हिसार में सामने आया है। वहीं हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार के आदेश के बाद ग्रीन जोन में आर्थिक गतिविधियों में ढील दे दी है। रविवार से कोरोनामुक्त घोषित किए गए 12 जिलों में दुकानें खुलेंगी और आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी। इसकी घोषणा खुद सीएम मनोहर लाल ने की है। वहीं प्रदेशभर में गेहूं की खरीद जोरों पर है।

पानीपत में 1 मरीज से चार हुए पॉजिटिव
सोनीपत के खुबड़ू निवासी दिल्ली पुलिस के सिपाही की एएसआई बहन, माता-पिता और छोटे भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को गले में हल्की खराश थी। अब पानीपत में कोरोना संक्रमित की संख्या 8 से बढ़कर 12 हो गई है। महिला एएसआई यहां समालखा थाने में तैनात थी। इस कारण से 50 पुलिसकर्मियों वाले पूरे समालखा थाने को ही क्वारैंटाइन कर दिया है। एएसआई ने 24 अप्रैल को समालखा कोर्ट में एक आरोपी को भी पेश किया था। इस कारण से जज को भी क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है। जिले में लगातार तीसरे दिन कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।

जींद में लॉकडाउन के चलते पुलिस द्वारा बंद किया गया रास्ता। जींद जिला ग्रीन जोन में घोषित कर दिया गया है। वहां आर्थिक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी।

हिसार में गाजियाबाद से लौटा युवक पॉजिटिव
हिसार के गांव दड़ौली में 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। युवक के साथ उसके परिवार के सदस्यों को भी आइसोलेट किया गया है। युवक गाजियाबाद में ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी करता है। गुरुवार देर रात वह गांव पहुंचा था। शनिवार सुबह प्रशासन को किसी ग्रामीण ने सूचना दी कि गांव में युवक गाजियाबाद से आया है। उसके सैंपल लेकर जांच की तो पॉजिटिव मिला।

12 जिले ग्रीन जोन में, आर्थिक गतिविधियां होंगी शुरू
हरियाणा के 12 जिलों को ग्रीन जोन में शामिल कर दिया गया है, इन जिलों में आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी। इसमें 9 जिले वो हैं, जो अब कोरोनामुक्त हो गए हैं, जबकि तीन जिले पहले ही कोरोना की सूची से बाहर हैं। इसकी घोषणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार शाम को की थी। सीएम ने कहा था कि इन जिलों में वाणिज्य व औद्योगिक गतिविधियां शुरू होंगी, अॉनलाइन अप्लाई करने पर तुरंत अनुमति मिलेगी। इन जिलों में चरखी दादरी, फतेहाबाद, जींद, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, सिरसा, यमुनानगर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और झज्जर शामिल हैं। हालांकि हिसार ग्रीन जोन में रखा गया है, शनिवार को वहां एक केस सामने आया है। ऐसे में प्रशासन हिसार जिले के संदर्भ में क्या निर्णय लेता है, यह आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।

जनसहायक एप से घर बैठे मिलेंगी सभी सुविधाएं
कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में प्रदेश वासियों को सुविधा प्रदान करते हुए हरियाणा सरकार ने अब ‘जनसहायक एप’ शुरू किया है। जिस पर एक बटन दबाते हुए राशन, भोजन, डॉक्टर, एजुकेशन, बैंकिंग आदि समेत तमाम सुविधाएं मिलेंगी। यह मोबाइल एप हरियाणा सरकार की सिंगल विंडो प्रणाली की तर्ज पर काम करेगा। इसकी घोषणा शनिवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की थी।

रोहतक के मदीना गांव में बनाई गई कच्ची मंडी के अंदर जगह भर जाने के बाद सड़क पर करीब 400 मीटर तक गेहूं डाली गई है। हरियाणा में गेहूं की बंपर फसल होने के आसार हैं।

हरियाणा में 292 पहुंचा आंकड़ा
राज्य में संक्रमित का आंकड़ा 292 पहुंच गया। सबसे ज्यादा 57 मरीज नूंह के हैं। गुरुग्राम में 51, फरीदाबाद में 43, पलवल में 34, पंचकूला में 19, सोनीपत में 17, अम्बाला में 13, पानीपत में 12, करनाल में 6, रोहतक में 4, सिरसा चार, यमुनानगर, हिसार और भिवानी में 3-3, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र में 2-2 और चरखी दादरी व फतेहाबाद में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला। इसके अलावा, मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है। उनके समेत कुल संक्रमित का आंकड़ा 292 हो जाता है।

हरियाणा में 133 पहुंचा जमातियों का कुल आंकड़ा
प्रदेश में अब तक 133 जमाती संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा नूंह जिले से हैं। यहां कुल 42 जमाती संक्रमित पाए गए। इसके अलावा, पलवल 31, फरीदाबाद 23, गुरुग्राम 15, अम्बाला 5, पंचकूला 7, यमुनागर 3, भिवानी 2, कैथल, जींद, चरखी दादरी, फतेहाबाद और सोनीपत में एक-एक मरीज संक्रमित मिला। यह सभी मरकज से लौटे थे। जिन्हें अलग-अलग मस्जिदों और गांवों से पकड़ा गया था।

191 मरीज ठीक होकर पहुंचे घर
प्रदेश में अब कुल 191 मरीज ठीक हो गए हैं। नूंह में 38, गुरुग्राम में 35, फरीदाबाद 29, पलवल 29, अम्बाला 10, करनाल और पानीपत में 5-5, सिरसा और सोनीपत में 4-4, यमुनानगर और पंचकूला में 3-3, हिसार, कैथल, कुरुक्षेत्र और भिवानी में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद 1-1 मरीज ठीक होने पर घर भेजा गया। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं, उनके समेत कुल आंकड़ा 186 हो जाता है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पानीपत की धूप सिंह नगर की गली काे सील करके तैनात पुलिसकर्मी। पानीपत में लगातार मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। अभी तक कुल 12 मरीज मिल चुके हैं।


from Dainik Bhaskar /national/news/haryana-coronavirus-status-by-districts-wise-latest-today-news-updates-covid-19-cases-in-gurugram-nuh-palwal-karnal-rohtak-lockdown-situation-127247140.html
via

easysaran.wordpress.com

राजस्थान में रविवार को कोरोना पॉजिटिव के 58 नए केस सामने आए। जिसमें नागौर में 20, जोधपुर में 15, अजमेर में 11, जयपुर में 7, झालावाड़ और हनुमानगढ़ में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2141 पहुंच गया।

12 घंटे में जोधपुर मेंदो की मौत

रविवार तड़के महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला को24 अप्रेल को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार दोपहर जांच रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित पाई गई थी। देर रात ढाई बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।जोधपुर में कोरोना से किसी महिला की यह पहली मौत है। इस तरह अब तक 4 जने करोना वायरस से अपनी जान गंवा चुके है। शनिवार रात एक एम्स में भर्ती एक 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हो गई थी। इसके अलावा एक और कोरोना संक्रमित महिला की स्थिति बहुत गंभीर बनी हुई है। उसे वेंटिलेटर पर लिया हुआ है।


नागौर में एक दिन के कोरोना पॉजिटिव शिशु को संभालने में दस दिन से जुटा आइसोलेशन वार्ड का पूरा स्टाफ

नागौर जिले में बासनी निवासी एक दिन का पॉजिटिव आया शिशु अब कुछ स्वस्थ है। दूसरी बार सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट का इंतजार है। उसे संभालने के लिए जेएलएन अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का पूरा स्टाफ जुटा हुआ है। इस शिशु के माता पिता-सहित 9 सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं। बासनी कोरोना का हॉट स्पॉट है। शिशु का जन्म गत 14 अप्रैल को हुआ था।

दूसरे राज्यों में फंसे राजस्थान के प्रवासियों व श्रमिकों को लाने की तैयारी शुरू, सरकारों से बातचीत जारी
राजस्थान सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे अपने प्रवासी एवं श्रमिकों को निकालने की पूरी तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत के निर्देश के बाद अधिकारियों ने इसका खाका तैयार कर लिया है। राज्यों के प्रवासी एवं श्रमिकों को दूसरे राज्यों की सहमति के बाद चरणबद्ध तरीके से लाया जाएगा। राजस्थान से दूसरे प्रदेशों के प्रवासी और श्रमिकों को भी उनके घर भेजा जाएगा। शनिवार को वीसी के जरिए उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री अशाेक गहलोत ने बताया कि प्रवासियों एवं श्रमिकों को हैल्पलाइन नंबर 18001806127 और emitra.rajasthan.gov.in पोर्टल, ई-मित्र मोबाइल एप अथवा ई-मित्र कियोस्क पर पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण के बाद राज्य सरकार संबंधित राज्य सरकार से सहमति प्राप्त करेगी। पंजीकृत प्रवासी एवं श्रमिकों की संख्या के अनुसार उन्हें तय तिथि एवं समय पर अपने घर जाने की व्यवस्था की जाएगी। जो व्यक्ति अपने वाहन से आना चाहेगा, उसे पंजीकरण में इसका उल्लेख करना होगा। कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी से फिलहाल सड़कों पर नहीं निकले और न ही रवाना हो।


जरूरतमंद वकीलों को बार काउंसिल देगी 5 हजार रु.
बार काउंसिल ऑफ राजस्थान की ओर से लॉकडाउन को देखते हुए जरूरतमंद वकीलों को 5 हजार रु. की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इच्छुक वकीलों को ईमेल के जरिये 3 मई तक secretary@barcouncilofrajasthan.org पर आवेदन करना होगा। आर्थिक सहायता के लिए एक गाइडलाइन जारी की गई है। इसके तहत अावेदनकर्ता की मासिक आय 10 हजार रु. से कम होने, वकील या उसकी पत्नी या पति के पास अचल संपत्ति व चाैपहिया वाहन नहीं होने जैसी कई अन्य शर्तें भी शामिल हैं। बता दें कि बार काैंसिल राजस्थान के भुवनेश शर्मा सहित अन्य सीनियर सदस्य इस संबंध में लगातार बीसीअार चेयरमैन से मांग कर रहे थे।

जयपुर जिले में स्थित दंताला गांव के लोगों ने सीमाएं सील की।

राजस्थान: अजमेर में संक्रमितों में कोरोना लक्षण नहीं दिख रहे, राजसमंद और चित्तौड़ में भी कोरोना की एंट्री


जयपुर में 46 मरीजों को एक साथ डिस्चार्ज किया गया
जयपुर में रविवार को एक बार फिर 7 नए केस सामने आए। इससे पहले शनिवार को सुखद खबर आई। एसएमएस हॉस्पिटल में कोरोना को हराने वाले 46 मरीजों को एकसाथ डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 52 संक्रमित कोरोना को हरा चुके हैं। ये सभी मरीज अब स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। हालांकि फिलहाल ये सभी हाेम आइसोलेशन में रहेंगे। जयपुर में अब तक 132 मरीज रिकवर हो चुके हैं। रिकवर यानी ऐसे कोरोना पॉजिटिव मरीज जिनकी रिपोर्ट दो बार निगेटिव आ चुकी है; अब फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है।

अजमेर में सबसे बड़ा खतरा: संक्रमितों में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे
अजमेर में अबतक 123 केस सामने आ चुके हैं। यहां दरगाह बाजार, नला बाजार, मुस्लिम मोची मोहल्ला, लाखन कोटड़ी, नया बाजार, कड़क्का चौक सहित इससे सटे इलाके हॉट स्पॉट के रूप में सामने आ रहे हैं। यहां अब तक मिले पॉजिटिव मरीजों में से किसी के अंदर भी कोरोना के लक्षण नजर नहीं आ रहे थे। इसी कारण स्क्रीनिंग के दौरान चिकित्सकों को इनकी जानकारी नहीं लग सकी। अब विभाग भीलवाड़ा की तर्ज पर यहां पर भी हर एक व्यक्ति की सैंपलिंग लेकर जांच करवाने की योजना तैयार कर रहा है। सभी मेडिकल कॉलेजों में नई पीसीआर मशीन आने के बाद यह कार्य आसान हो जाएगा।

सीकर में तीन कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 34 की रिपोर्ट निगेटिव
सीकर जिले में डूंडलोद निवासी मृतक समेत जिले के सभी 35 संदिग्धों के सैंपल निगेटिव आए हैं। हमीरपुरा के बुजुर्ग की मौत, नवलगढ़ की महिला की पुत्रवधु और शहर की ईदगाह रोड निवासी गर्भवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीकर में खतरा बढ़ गया था। शनिवार रात आई रिपोर्ट से राहत मिली है। लक्ष्मणगढ़ के हमीरपुरा गांव के कोरोना पॉजिटिव मृतक बलदेवाराम के दो बेटो समेत परिजनों और इलाज से जुड़े कंपाउडर की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। शुक्रवार को ही आठ परिजनों और कंपाउडर का सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाया था। नवलगढ़ की महिला के साथ एसके हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती रहे सभी मरीज जांच में निगेटिव मिले हैं। पार्किंग कर्मचारी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। गुरुवार शाम को ट्रोमा में जान गंवाने वाले डूंडलोद के बुजुर्ग भी जांच में निगेटिव मिले। जयपुर के रामगंज से आई महिला की पांच साल की बेटी भी निगेटिव मिली हैं। सांवली के आईसीयू स्टाफ की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। एक सैंपल को स्वास्थ्य विभाग रिपीट कराएगा।

राजसमंद और चित्तौड़ में कोरोना की एंट्री
उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा के बाद अब राजसमंद और चित्तौड़ में भी एंट्री हो गई है। राजसमंद और चित्तौड़गढ़ जिले दो दिन के भीतर रेड जोन में शामिल हो गए हैं। प्रशासन ने हाल ही लॉकडाउन में दी ढील वापस लेने की तैयारी शुरू कर दी है। संभागीय आयुक्त विकास भाले ने संभाग के सभी कलेक्टरों को सख्ती के साथ संक्रमण की रोकथाम के निर्देश दिए हैं। सलूंबर के किशोर के बाद शनिवार को आरएनटी की लैब में नाथद्वारा (राजसमंद) तहसील में घोड़ाघाटी के पास करोली गांव के 30 वर्षीय युवक और चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में लखारा गली निवासी 43 वर्षीय पुरुष में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

चित्तौड़गढ़ में पहला केस मिलने के बाद सैनेटाइजेशन का काम शुरू हुआ।

जयपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 801 पहुंचा

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 801 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 388 (इसमें 47 ईरान से आए), टोंक में 115, कोटा में 152, भरतपुर में 109, अजमेर में 123, नागौर में 113, बांसवाड़ा में 61, जैसलमेर में 48 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 33 मरीज मिले हैं। उधर, झालावाड़ में 30, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर में 8, अलवर में 7, डूंगरपुर में 6, सीकर और उदयपुर में 4-4, धौलपुर और करौली में 3-3, पाली, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में 1-1 संक्रमित मिला।
  • कोरोना से अब तक 36लोगों की मौत हुई। इनमें सबसे ज्यादा 20 मौतें जयपुर में हुईं। कोटा में चार, जोधपुर में चार, भीलवाड़ा में दो-दो की जान जा चुकी है। इसके अलावा नागौर, बीकानेर, अलवर, भरतपुर और टोंक और सीकर में एक-एक की मौत हुई। इनमें एक 13 साल की बच्ची है, बाकी सभी मरने वालों की उम्र 47 साल से ज्यादा थी।
  • अब तक 244 लोग स्वस्थ हुए: बाड़मेर 21, भीलवाड़ा 24, बीकानेर 32, चुरू 9, डूंगरपुर 5, हनुमानगढ़ 2, जयपुर 54 (2 इटली के नागरिक), जैसलमेर 23, झुंझुनू 17, जोधपुर 41, पाली 2, प्रतापगढ़ 2, अलवर, करौली, सीकर और टोंक में एक-एक मरीज के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा, ईरान से जोधपुर और जैसलमेर लाए गए 8 लोगों को भी डिस्चार्ज किया गया।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
नागौर में पॉजिटिव पाए गए एक दिन के शिशु की देखभाल करते डॉक्टर्स।


from Dainik Bhaskar /national/news/rajasthan-jaipur-coronavirus-status-by-districts-wise-latest-today-news-updates-covid-19-cases-in-kota-jodhpur-banswara-bikaner-bhilwara-127247012.html
via

easysaran.wordpress.com

झारखंड में अब तक कोरोना संक्रमण के 68 केस मिल चुके हैं। इनमें 53 एक्टिव केस हैं जिनका राज्य के अलग-अलग अस्पतालों के कोविड-19 सेंटर में इलाज चल रहा है। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि लॉकडाउन बढ़ाने पर झारखंड केंद्र के फैसले के साथ रहेगा। लॉकडाउन फेज-2 के 12वें दिन रविवार को राज्य के अलग-अलग जिलों में मिलजुली तस्वीरें देखने को मिली। हालांकि अधिकतर जगहों पर बारिश की वजह से सड़कें और बाजार खाली रही। वहीं जहां लोग बाजारों में पहुंचे वहां उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।

उधर, शनिवार को रांची से पांचऔर पलामू से तीन नए मरीज मिले। रांची के हिंदपीढ़ी से चार व कांटाटोली से एक जबकि पलामू के लेस्लीगंज से तीन संदिग्धों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।सभी मरीजों को कोविड-19 सेंटर में भर्ती करा दिया गया है।रेड जोन में शामिल रांची में अब तक 43कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। हॉट स्पॉट बन चुके हिंदपीढ़ी में मरीजों की संख्या बढ़कर 39हो गई है। वहीं, कांटाटोली व बरियातू में एक-एक और बेड़ो में दो पॉजिटिव मिले हैं। यानी कुल 68मरीजों में 43रांची, 10 बोकारो, 02 धनबाद, 02 देवघर, 02 गिरिडीह, 03 हजारीबाग, 02 सिमडेगा, 01 गढ़वा और पलामू के तीन मरीज शामिल हैं। राज्य में 68कोरोना के पॉजिटिव केस में 53एक्टिव हैं, जिनका अलग-अलग जगहों पर कोविड-19 सेंटर में इलाज चल रहा है। कुल मरीजों में से 12 स्वस्थहो चुके हैं, जबकि तीन की मौत हो चुकी है।

सोमवार को लॉकडाउन तीन मई से आगे बढ़ाने के मुद्दे पर पीएम मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि तीन मई के बाद धीरे-धीरे कुछ और चीजें खुलेंगी। बाहर फंसे छात्र, मजदूर और मरीज भी झारखंड आने लगेंगे। उन्हें क्वारैंटाइन में रखना, मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना और उनका स्वास्थ्य जांच बड़ी चुनौती होगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन तीन मई से आगे बढ़ाने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। वह केंद्र सरकार के फैसले के साथ जाएंगे। लेकिन प्रधानमंत्री के सामने ये समस्याएं भी रखेंगे। एक मीडिया चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा- मैंने केंद्रीय गृहमंत्री से दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों और मजदूरों को लाने पर बात की है। यह भी कहा झारखंड अभी दोहरी आपदा से गुजर रहा है। जीएसटी लागू होने से पहले ही कमर टूट चुकी है। कोरोना संक्रमण अब बढ़ा है और जांच भी तेज की जा रही है।

दुकानें खोलने पर आज भी हो सकती है बैठक
आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डॉक्टर अमिताभ कौशल ने कहा कि दुकानें खोलने पर एक-दो दिन में फैसला लिया जाएगा। फिलहाल केंद्र के दिशा-निर्देशों का अध्ययन किया जा रहा है। इसे लेकर शनिवार को बैठक हुई, पर फैसला नहीं हो पाया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से केंद्रीय कैबिनेट सचिव से भी विमर्श हुआ। अब रविवार को फिर बैठक हो सकती है, जिसमें फैसला संभव है।

दवा, खाद्य सामग्री लेने के लिए लोगों को मिलेगा दो घंटे का एम-पास, दो किलोमीटर के दायरे में ही कर सकेंगे खरीदारी
कोविड-19 संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन के मद्देनजर खाद्य सामग्री खरीदने के लिए अगर घर से निकलना है तो जिला प्रशासन आपको एम-पास देगा। इसके लिए झारखंड सरकार के राज्य एनआईसी मुख्यालय द्वारा विकसित झारखंड बाजार एप डाउनलोड कर उसमें रजिस्ट्रेशन कराना होगा। एम-पास के लिए आवेदन करने पर घर से दो किमी के दायरे में फल, सब्जी, किराना सामान, दूध, दवा आदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ले सकेंगे। यह पास दो घंटे के लिए मान्य होगा। पास जब इश्यू होगा तो इसका रंग हरा होगा। एक घंटे के बाद एम-पास का रंग नारंगी में बदल जाएगा। जबकि, 2 घंटे के बाद इसका रंग लाल हो जाएगा। जिससे यह पता चलेगा कि इसकी अवधि समाप्त हो गई है। डीसी राय महिमापत रे ने बताया कि दरअसल एप से खाद्य सामग्री होम डिलीवरी करा सकते हैं। होम डिलीवरी नहीं होने की स्थिति में एम-पास के लिए आवेदन देना होगा।

एक व्यक्ति को एक दिन में एक पास, नहीं मानने पर मिलेगा दंड
हर व्यक्ति को एक दिन में एक ही एम-पास जारी होगा। जबकि, 55 साल या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति को एम-पास जारी नहीं होगा। इसके पीछे तर्क यह है कि कोरोना में बुजुर्गों का घर में ही रहना ज्यादा बेहतर है। ऐसे लोग होम डिलीवरी से सामान मंगाएं। एप में प्रत्येक दो-दो घंटे का स्लॉट है। हालांकि, रांची नगर निगम व प्रखंड के किस इलाके में कितने पास एक स्लॉट में जारी हों, यह जिला प्रशासन तय करेगा। वहीं, पास का दुरुपयोग करने पर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई है।

खुदरा व्यापारी दो डिलीवरी ब्वॉय के लिए ले सकते हैं पास, वैधता सुबह 6 से रात 10 बजे तक रहेगी
खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी करने के लिए प्रत्येक खुदरा व्यापारी अपने दो डिलीवरी ब्वॉय के लिए एम-पास जारी करा सकते हैं। इसके लिए व्यापारी को स्टाफ का संपूर्ण विवरण देना होगा। डिलीवरी ब्वॉय का नाम, पता, आधार कार्ड के साथ अन्य विवरण व्यापारी को देना होगा। इसके बाद ही एम-पास जारी होगा। इसकी वैधता सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक की होगी। डीसी ने आदेश दिया है कि सभी इंसिडेंट कमांडर अपने-अपने क्षेत्र एम-पास जारी करेंगे। इनको तकनीकी सहायता जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी देंगे।


सदर अस्पताल में बगैर कोरोना की रिपोर्ट के अब नहीं होगी डिलीवरी
एक सप्ताह के बाद सदर अस्पताल शनिवार को खुला। खुलते ही इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की भीड़ लग गई। जबकि रिम्स में गायनी वार्ड बंद हो जाने के कारण यहां 15 गर्भवती महिलाएं इलाज को आईं। लेकिन कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट डॉक्टरों के हाथ में ना आने से उनके भी हाथ बंधे थे। ऐसे में इरगु टोली से आई महिला दर्द से कराहने लगी। चिकित्सकों को देखा नहीं गया और उसे लेबर वार्ड में भर्ती कर ऑपरेशन से डिलीवरी कराई। उसका सैंपल जांच के लिए गया है। शुक्रवार की सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक करीब 15 प्रेगनेंट महिलाएं आईं। इस दौरान चिकित्सकों ने 4 महिलाओं की डिलीवरी करवाई। इन चारों में दो महिलाओं का नॉर्मल और दो की ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी हुई। इनमे से एक महिला के पास कोरोना रिपोर्ट नहीं है, बाकी तीनों की रिपोर्ट निगेटिव है। अन्य को घर भेज दिया गया। चिकित्सकों ने कोरोना की जांच रिपोर्ट के साथ ही यहां आने को कहा। इस दौरान ओपीडी के अन्य मरीजों की जांच नहीं हो पाई और उन्हें घर भेज दिया गया।


लॉकडाउन तोड़ने पर अब तक 900 केस 4 हजार आरोपी बनाए
रांची से दुमका और पाकुड़ के लिए आठ बसों को पास देने के मामले में हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। चीफ जस्टिस डॉक्टर रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने सरकार से पूछा कि इस मामले में रांची डीसी पर क्या कार्रवाई हुई। रांची डीसी को जो शोकॉज किया गया था, उसका जवाब अभी तक क्यों नहीं आया। इसके लिए डेडलाइन दी गई थी या नहीं। इस पर सरकार की ओर से कोई स्पष्ट जवाब न दिए जाने पर हाईकोर्ट ने नाराजगी भी जताई।

इस पर महाधिवक्ता ने कहा कि अगली सुनवाई में सरकार की ओर से क्या कार्रवाई की गई है इसका जवाब दाखिल कर दिया जाएगा। महाधिवक्ता ने यह भी कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। राज्यभर में 4 हजार लोगों पर 900 प्राथमिकी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई में 15 बिंदुओं पर सरकार से जवाब मांगा था । इनमें कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकार की क्या पॉलिसी है। उस पॉलिसी के तहत काम हो रहा है या नहीं।


हिंदपीढ़ी की महिला पर एफआईआर की मांग
रिम्स के गायनी विभागाध्यक्ष डॉक्टर अनुभा विद्यार्थी ने रिम्स निदेशक को पत्र लिखकर पूरा गायनी विभाग बंद करने और वहां कार्यरत सभी डॉक्टर, नर्स और कर्मचारियों को क्वारैंटाइन करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने हिंदपीढ़ी की जिस महिला का प्रसव कराया था, उस पर गलत पता बताने पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। डॉक्टर अनुभा ने कहा कि इस महिला ने अपना गलत पता दिया, जिसके कारण डॉक्टरों और नर्सों ने बिना पीपीई किट के ही प्रसव कराया। नर्सों ने कहा कि अब वे बिना पीपीई किट के काम नहीं करेंगी। संक्रमित महिला के संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारी और नर्स भयभीत हैं। परिवार को संक्रमण न हो, इसके लिए वे घर नहीं जा रहे हैं। उन्हें आई वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।


मैट्रिक-इंटर की कॉपियां जांचने के लिए अब कोविड-19 के तय मानकों के अनुसार बनेंगे केंद्र
कोरोनावायरस से सुरक्षा को लेकर लॉकडाउन चल रहा है। इस कारण झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा मैट्रिक और इंटर कला, विज्ञान व वाणिज्य के परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य स्थगित था। अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का रास्ता साफ हो गया है। इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने जैक को मूल्यांकन के संबंध में सुझाव दिए हैं। इसमें कहा है कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए पहले बनाए गए मूल्यांकन केंद्र कोविड-19 महामारी की रोकथाम के तय मानकों के अनुरूप नहीं हैं। लिहाजा नए सिरे से कोविड-19 के निर्देशों का अनुपालन करते हुए केंद्र का निर्धारण करने के लिए कहा गया है। मूल्यांकन कार्य में गति लाने के लिए दो शिफ्ट में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया जा सकता है।

इधर, जैक अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि दिए गए दिशा-निर्देश के आलोक में अगले दो दिनों के अंदर अलग-अलग जिलों से बात कर मूल्यांकन की रणनीति तैयार कर ली जाएगी। बताते चलें कि जैक द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी पूरी कर ली गई थी। लेकिन कोरोना से सुरक्षा को लेकर स्थगित करना पड़ा। मैट्रिक और इंटर में 6.5 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे।


जमशेदपुर....
जमशेदपुर डीसी बोले लॉकडाउन में पुरानी व्यवस्था लागू रहेगी

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से लॉकडाउन में रियायत दिए जाने के बाद की स्थिति पर प्रशासन की ओर से जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाएगी। यह जानकारी डीसी रविशंकर शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि जिले में किसी प्रकार की असमंजस की स्थिति नहीं बनने दी जाएगी। राज्य सरकार की ओर से जारी होने वाले निर्देश के आलोक में प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी। डीसी ने कहा कि फिलहाल पुरानी व्यवस्था बरकरार रहेगी, उसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।

चेकनाका से 300 मीटर दूरी पर जिला पार कर रहे लोग
लॉकडाउन सोनारी दोमुहानी के पास सरायकेला-खरसावां जिले के गांवों के सैकड़ों लोग नाव से नदी पारकर रोजाना जमशेदपुर आना-जाना कर रहे हैं। लेकिन, महज 300 मीटर दूरी पर दोमुहानी चेकनाका की पुलिस इस ओर झांकती तक नहीं। शनिवार को भी बड़ी संख्या में लोग नाव से शहर पहुंचे। 15 बाई 5 फुट की नाव में एक बार में 15 से 20 लोग सवार थे। नाव चलाने वाले सचिव और मझिला ने कहा- प्रशासन से उन्हें नाव की अनुमति मिली है।


घाटशिला बैरक के नौ कर्मी की रिपोर्ट निगेटिव
घाटशिला बैरक में शुक्रवार को मिले कोरोना पॉजिटिव कांस्टेबल के संपर्क में आए नौ कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद ने की। हालांकि, बैरक के अन्य जवानों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। रविवार को इनकी रिपोर्ट आने की उम्मीद है। हालांकि, बैरक के एक जवान की तबीयत ज्यादा खराब है और उसे टीएमएच में एडमिट किया गया है। मरीज की स्थिति अभी ठीक नहीं है। प्रारंभिक जांच में इस जवान की रिपोर्ट भी निगेटिव है, पर घाटशिला से एक पॉजिटिव केस मिलने के कारण लैब के डॉक्टर व कर्मचारी सावधानी के साथ टेस्ट कर रहे हैं। शनिवार तक पूर्वी सिंहभूम जिले के 917 संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया जा चुका है, जिसमें से 721 की रिपोर्ट आ चुका है और सभी निगेटिव पाए हैं।


दिल्ली से टाटानगर आए आरपीएफ दारोगा समेत आठ जवान क्वारैंटाइन
कोरोना वायरस को लेकर रेलवे पूरी तरह अलर्ट है। हाल के दिनों में दिल्ली से टाटानगर तबादला होकर पहुंचे आरपीएफ के सात जवानों को रेलवे ने क्वारैंटाइन कर दिया है। जबकि जम्मू से तबादला होकर आए आरपीएफ के दारोगा को भी क्वारैंटाइन किया गया है। उक्त सभी लोग डाक्टरों की देखरेख में हैं। इसकी पुष्टि चक्रधरपुर मंडल के आरपीएफ कमांडेंट ओमकार सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में उन लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। इसके बाद अगर जरूरत पड़ेगी तो उनका सैंपल भी लिया जाएगा।

इधर, मंडल यह पता लगाने में जुटा है कि घाटशिला बैरक में जो सीआरपीएफ का जवान पॉजिटिव पाया गया है, वह किसी और से संपर्क में था की नहीं। दिल्ली से टाटानगर पहुंचे जवानों के आने की जानकारी मिलने के बाद टाटानगर के आरपीएफ के जवान और अधिकारी पूर्व से ही उन लोगों से दूरी बनाकर रखे थे। लेकिन, अब उन लोगों के क्वारैंटाइन में जाने के बाद स्थिति सामान्य हो गई है।


रांची से पैदल खड़गपुर जा रहे 8 युवक पारडीह में धराए, मुसाबनी में किया क्वारैंटाइन
रांची के नामकुम से पैदल खड़गपुर और मेदनीपुर जा रहे आठ मजदूरों को पुलिस ने शनिवार की शाम पारडीह चेकपोस्ट पर पकड़ा। सभी की मेडिकल जांच के बाद मुसाबनी क्वारैंटाइन सेंटर भेज दिया गया। पारडीह चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट नंदु कुमार और एएसआई सुबोध बड़ाइक ने बताया कि सभी युवक तड़के 4 बजे नामकुम से पैदल ही निकले थे। उन्हें खड़गपुर और मेदनीपुर जाना था। पूछताछ में मजदूरों ने बताया कि वे नामकुम में विभिन्न कंपनियों में काम करते थे। लॉकडाउन में काम बंद होने के कारण उनके समक्ष खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसलिए पैदल ही अपने घर जाने का फैसला किया।


कोटा से जमशेदपुर पहुंचे 7 लोग, पुलिस ने किया होम क्वारैंटाइन
कोटा से दो वाहनों में सवार होकर शहर पहुंचे सात छात्रों को पुलिस ने आदित्यपुर के खरकई पुल के पास शनिवार की रात नौ बजे पकड़ा। उन्हें बिष्टुपुर थाना ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों की टीम ने जांच की, लेकिन उनमें कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। इसके बाद सभी छात्रों को होम क्वारैंटाइन कर दिया गया।


एमजीएम आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए कुल 40 मरीज
जिला सर्विलांस विभाग द्वारा शहर के विभिन्न जगहों से 25 लोगों को लाकर आइसोलेशन वार्ड में शनिवार को रखा गया। इसके साथ ही सभी का नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उनको छोड़ा जाएगा। इस समय एमजीएम अस्पताल में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड खोला गया है, जिसमें प्रतिदिन 30-40 कोरोना संदिग्ध को रखा जा रहा है। इस समय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कुल 40 कोरोना संदिग्ध को रखा गया है। वहीं, डुमरिया से एक आरपीएफ जवान को जिला पुलिस व सर्विलांस टीम ने शनिवार को टीएमएच में भर्ती कराया है।

ओपीडी के रूम 12 में खुला कोरोना जांच केंद्र
एमजीएम अस्पताल में कोरोना की जांच कराने अब आम लोग भी पहुंच रहे हैं। अस्पताल में मेन ओपीडी के रूम 12 में कोरोना जांच केंद्र खोला है। प्रतिदिन डॉक्टरों द्वारा 40-50 मरीजों की जांच की जा रही है। जिसमें कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं उनका नमूना अस्पताल परिसर में बने आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया जा रहा है।

रिटायर्ड और अस्थाई 92 रेल कर्मियों को हटाने का आदेश
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए दक्षिण-पूर्व रेलवे जोनल मुख्यालय ने आदेश जारी किया है कि जोन में किसी भी विभाग में रेलवे से सेवानिवृत्त के बाद अस्थाई तौर पर काम करने वाले कर्मियों को 15 दिनों में हटाया जाए। जोनल मुख्यालय ने ऐसे कर्मचारियों की सूची सभी मंडल से मांगी थी। सभी मंडल ने सूची मुख्यालय को सौंप दी है। सूची के अनुसार कुल 92 ऐसे कर्मियों को चिह्नित किया गया है। मुख्यालय ने कहा कि पत्र या ई-मेल या वाट्सअप के माध्यम से उन लोगों को पत्र भेजकर सूचना दी जाए।

टाटा स्टील ने राज्य सरकार को दिए 10 हजार टेस्टिंग किट, 50 हजार मास्क और 5 वेंटिलेटर
कोरोना के खिलाफ जंग के लिए आटा स्टील और ट्रस्ट ने झारखंड सरकार को 10 हजार टेस्टिंग किट व आरटी पीसीआर उपलब्ध कराई है। इससे राज्य में संदिग्धों की सैंपल जांच में तेजी आएगी। यह जानकारी टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेज के जीएम डॉ. राजन चौधरी ने शनिवार को टेली कॉन्फ्रेंसिंग में दी। बताया कि एमजीएम अस्पताल को आरटी पीसीआर के साथ पांच वेंटिलेटर भी उपलब्ध कराए गए हैं। कंपनी और चार वेंटिलेटर जल्द मुहैया कराएगी। वहीं, सरकार को 50 हजार मास्क और 25 हजार ग्लब्स भी दिए गए हैं।

टाटा स्टील के सीएसआर चीफ सौरभ राय ने कहा कि लॉकडाउन में कंपनी ने 2300 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया। इसके लिए 23 लाख रुपए की मदद की गई। सहिया दीदी के माध्यम से वॉल पेंटिंग, किचन गार्डन और 200 परिवार कंपनी के लिए मास्क बना रहे हैं। अब तक 90 हजार मास्क बांटे जा चुके हैं। उधर, जीएम ने कहा कि टीएमएच में कोरोना की टेस्टिंग शुरू हो गई है। यहां लैंब में रोजाना 40-50 टेस्ट किए जा सकते हैं। शनिवार को 11 सैंपल की जांच हुई। टेस्ट की अधिकारिक जानकारी जिला प्रशासन को भेजी जाती है। आम लोगों को टेस्ट के लिए 4500 रुपए देने होंगे, जबकि राशन कार्ड वालों और कंपनी के कर्मचारियों का टेस्ट मुफ्त में होगा।


धनबाद...
शहर में कोरोना: कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में 305 लोगों के घरों में होम डिलीवरी कराई गई

कंटेनमेंट एरिया डीएस कॉलोनी और अजंतापाड़ा क्षेत्र में जिला प्रशासन की ओर से 305 लोगों के यहां होम डिलीवरी की गई। इनमें 53 घरों में खाद्य सामग्री,199 लोगों के यहां दूध, 42 लोगों को सब्जी तथा 3 घरों में एलपीजी गैस की होम डिलीवरी की गई। इसके अलावे 8 घरों में मेडिकल सुविधा दी गई। सीओ प्रशांत लायक ने बताया कि कंटेनेमेंट एरिया में लॉकडाउन व कर्फ्यू के उल्लंघन का एक भी मामला नहीं आया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि घर में रहें और सुरक्षित रहें। अगर किसी को आवश्यक समानों की जरूरत है तो प्रशासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर पर फोन करें। आपके यहां तुरंत होम डिलीवरी की जाएगी। इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संदिग्धों की जांच जारी रखी। निगम ने कॉलोनी में सफाई कार्य जारी रखा।

बंद कराईं इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें, डीसी ने कहा- चैंबर से मीटिंग के बाद लेंगे निर्णय
सभी तरह की दुकानें खुलेगी या नहीं खुलेगी... इसे लेकर शनिवार को शहर में संशय की स्थिति रही। दुकानदार यह जानने का प्रयास करते रहे कि वे दुकान खोलें या नहीं। ऊहापोह की इस स्थिति में शहर में कई दुकानें खुल भी गई, खास कर इलेक्ट्रोनिक की दुकानें। पर कुछ ही घंटों में पुलिस ने इन दुकानों को पुन: बंद करा दिया। इधर, प्रशासन दुकानों को खेले जाने को लेकर दिनभर माथापच्ची की। तय हुआ कि धनबाद नगर निगम और चिरकुंडा नगर परिषद में मार्केट कंप्लेक्स व मॉल छोड़कर अन्य दुकानों को खोलने के लिए जिला प्रशासन पहले एक्शन प्लान तैयार करेगा, इसके बाद ही इन क्षेत्रों की दुकानें खुलेंगी।

डीसी अमित कुमार ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के गाइडलाइन के आधार पर जबतक रणनीति नहीं बन जाती है, तबतक पूर्व की तरह सिर्फ दूध, फल, सब्जी, खाद्य सामग्रियों, मेडिकल सहित अन्य आवश्यक सेवाओं की ही दुकानें खुलेंगी। डीसी ने कहा कि एक्शन प्लान तैयार करने में दो-तीन दिन का समय लगेगा। जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य विक्रेता संगठनों के साथ एक-दो दिन में बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें दुकानों को खोलने तथा गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुपालन को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। इसके बाद ही इन क्षेत्रों में दुकानों को खोलने का निर्णय लिया जाएगा।

64 फैक्ट्रियों को खोलने की अनुमति
गृह मंत्रालय के निर्देश के के बाद उपायुक्त ने जिले में 64 कल-कारखानों को खोलने की अनुमति दी है। इनमें ज्यादातर हार्ड कोक इंडस्ट्रीज, सीमेंट प्लांट, इंसूलेटर, फ्लाय ब्रिक्स, पेवर ब्लॉक, मैन्युफ्रेक्चरिंग यूनिट सहित अन्य उद्योग शामिल हैं। एसीसीसी सीमेंट सिंदरी, श्री राम सेल्स टाटा स्टील, एमपीएल, सीनियर डीजीएम पावर ग्रिड मैथन पावर सबस्टेशन, श्री कृष्णा उद्योग, स्वास्तिक उद्योग राजगंज, ओजन लॉजिस्टिक पीवीटी अशोक नगर, अंबे सीमेंट गोविंदपुर, एकराम शॉफ्ट कोक सहित अन्य उद्योग शामिल हैं। 15-16 आवेदन पेंडिंग हैं, इस पर विचार किया जा रहा है।

कोरोना पॉजिटिव रेल कर्मी के संपर्क में आए 12 की रिपोर्ट निगेटिव
जिले का दूसरा कोरोना संक्रमित रेलवे कर्मचारी कहां और कैसे कोरोना से संक्रमित हुआ, स्वास्थ्य विभाग अभी तक इसका पता नहीं लगा पाया है। सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल दास भी इसे स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि इस मरीज में कोरोना का संक्रमण कैसे हुआ, इसका सोर्स का अबतक पता नहीं चल पाया है। दोनों कोरोना मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं। सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल दास ने बताया कि दोनों मरीजों को अभी 14 दिन अस्पताल में रखा जाएगा। 14 दिन पूरा करने के बाद फिर से कोरोना की जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट निगेटिव मिला तो दोनों मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

कुमारधुबी के कोरोना संक्रमित मरीज के 5 परिजनों की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई
कुमारधुबी के कोरोना मरीज के संपर्क में आए परिवार के 5 लोगों की दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है। कुमारधुबी के कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार के 5 सदस्यों को जांच के लिए पीएमसीएच लाया गया था। वहीं, डिलीवरी ब्वॉय की कोरोना जांच रिपोर्ट भी निगेटिव है। शुक्रवार को उसे मृत हालत में पीएमसीएच लाया गया था। उसे बुखार था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
गुमला के जशपुर रोड के पास अल्बर्ट एक्का स्टेडियम के मेन गेट पर बाजार में एंट्री के वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। बाजार के अंदर भी प्रशासन ने उचित दूरी पर घेरा बनाकर लोगों के खड़े होने की व्यवस्था की है।


from Dainik Bhaskar /local/jharkhand/news/jharkhand-coronavirus-cases-outbreak-live-ranchi-jamshedpur-dhanbad-bokaro-hazaribagh-latest-today-news-updates-127247076.html
via

easysaran.wordpress.com

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी से हमें आत्मनिर्भर बनने का सबक मिला है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए कई निर्देश जारी किए गए हैं। अगर हम इससे लड़ना चाहते हैं तो हमें इनका पालन करना होगा। अनुशासन और धैर्य ही हमें इस वायरस से लड़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना ने बहुत कम संख्या में आर्मी, एयरफोर्स और नेवी को प्रभावित किया है। मुझे विश्वास है कि हम इससे जीतेंगे।

रावत ने बताया कि मुझे आपको यह बताते खुशी हो रही है कि हमारे सभी लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर लिया है। अगर कोई संक्रमित होता है, तो हम उसे जल्द खोज पाएंगे। हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि यह हमारे बीच फैले नहीं।

'हम सेना के बजट को सोच-समझकर खर्च करेंगे'

  • लॉकडाउन के दौर में सेना के बजट कम करने के सवाल पर रावत ने कहा, 'हमें जो भी बजट दिया जाएगा। हम उसका बेहद सोच-समझकर इस्तेमाल करेंगे। व्यर्थ के खर्च से बचेंगे। जहां तक हमारी ऑपरेशनलतैयारियों की बात है। हम उसमें कोई गिरावट नहीं देखते। हम हर वो कार्य करने में सक्षम हैं, जोहमें असाइन किया जाएगा।'
  • 'सशस्त्र बलों के रूप में हम कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हम सुरक्षित रहें, क्योंकिहमारे सैनिक, नाविक और एयरफोर्स इस वायरस से प्रभावित होते हैं, तो हम अपने लोगों की सुरक्षा कैसे करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना ने बहुत सीमित संख्या में तीनों सेनाओं को प्रभावित किया है।अनुशासन और धैर्य से हम इस वायरस को फैलने से रोक सकते हैं।'
  • 'कोरोना ने हमें आत्मनिर्भर बनने का सबक सिखाया है। अब यह वक्त आ गया है। जब हम क्षेत्रीय शक्ति बनना चाहते हैं, तब हमें दूसरों का सहयोग करना होगा। ना कि उनके सपोर्ट पर निर्भर रहना होगा। इसलिए महत्वपूर्ण हो गया है कि हम मेक इन इंडिया को सपोर्ट करें। इस बीच हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि हम जो भी इंपोर्ट करते हैं। वह धीरे-धीरे हम मेक इन इंडिया के जरिए प्राप्त करें।'


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने रविवार को कहा कि हम कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी जिम्मेदारी समझते हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cOnYIl
via

easysaran.wordpress.com

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी से हमें आत्मनिर्भर बनने का सबक मिला है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए कई निर्देश जारी किए गए हैं। अगर हम इससे लड़ना चाहते हैं तो हमें इनका पालन करना होगा। अनुशासन और धैर्य ही हमें इस वायरस से लड़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना ने बहुत कम संख्या में आर्मी, एयरफोर्स और नेवी को प्रभावित किया है। मुझे विश्वास है कि हम इससे जीतेंगे।

रावत ने बताया कि मुझे आपको यह बताते खुशी हो रही है कि हमारे सभी लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर लिया है। अगर कोई संक्रमित होता है, तो हम उसे जल्द खोज पाएंगे। हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि यह हमारे बीच फैले नहीं।

'हम सेना के बजट को सोच-समझकर खर्च करेंगे'

  • लॉकडाउन के दौर में सेना के बजट कम करने के सवाल पर रावत ने कहा, 'हमें जो भी बजट दिया जाएगा। हम उसका बेहद सोच-समझकर इस्तेमाल करेंगे। व्यर्थ के खर्च से बचेंगे। जहां तक हमारी ऑपरेशनलतैयारियों की बात है। हम उसमें कोई गिरावट नहीं देखते। हम हर वो कार्य करने में सक्षम हैं, जोहमें असाइन किया जाएगा।'
  • 'सशस्त्र बलों के रूप में हम कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हम सुरक्षित रहें, क्योंकिहमारे सैनिक, नाविक और एयरफोर्स इस वायरस से प्रभावित होते हैं, तो हम अपने लोगों की सुरक्षा कैसे करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना ने बहुत सीमित संख्या में तीनों सेनाओं को प्रभावित किया है।अनुशासन और धैर्य से हम इस वायरस को फैलने से रोक सकते हैं।'
  • 'कोरोना ने हमें आत्मनिर्भर बनने का सबक सिखाया है। अब यह वक्त आ गया है। जब हम क्षेत्रीय शक्ति बनना चाहते हैं, तब हमें दूसरों का सहयोग करना होगा। ना कि उनके सपोर्ट पर निर्भर रहना होगा। इसलिए महत्वपूर्ण हो गया है कि हम मेक इन इंडिया को सपोर्ट करें। इस बीच हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि हम जो भी इंपोर्ट करते हैं। वह धीरे-धीरे हम मेक इन इंडिया के जरिए प्राप्त करें।'


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने रविवार को कहा कि हम कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी जिम्मेदारी समझते हैं।


from Dainik Bhaskar /national/news/chief-of-defence-staff-general-bipin-rawat-said-were-capable-of-undertaking-any-operational-task-assigned-to-us-127246770.html
via

easysaran.wordpress.com

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के भीतर उत्तर प्रदेश में कोरोना के 177 नए मरीज आए जिससे मरीज़ों की संख्या बढ़कर 1793 तक पहुंच गई है। इसमें एक्टिव केस 1505 हैं। उप्र में अभी तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक पॉजिटिव आए मरीजों में 1040 जमाती शामिल हैं। इस बीच वाराणसी में जहां शनिवार देर रात को सात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए वहीं महाराष्ट्र से झांसी लौटे श्रमिकों को बार्डर से वापस लौटा दिया गया।


वाराणसी में सात पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। शनिवार देर शाम 95 रिपोर्ट बीएचयू से प्राप्त हुई थी जिसमें 87 नेगेटिव आयी हैं। 7 पुलिसकर्मियों में 1 उपनिरीक्षक, 3 हेड कांस्टेबल, 3 कांस्टेबल शामिल हैं। ये सभी सिगरा थाने की नगर निगम चौकी पर तैनात हैं। इनमें से चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक में सबसे पहले सूखी खांसी और बुखार के सिम्पटम आये थे। उसके बाद चौकी के कुछ और पुलिस कर्मियों को भी खांसी , बुखार के सिम्पटम आये। ये सभी एक साथ चौकी के ही बैरक में रहते थे।


झांसी : कोरोना संकट के मद्देनजर देशव्यापी लॉक डाउन के बीच महाराष्ट्र में फंसे यूपी के लाखों प्रवासी मजदूर वाहनों में छिपकर अपने घर लौट रहे हैं। हैरत की बात है कि वे 2 स्टेट पार करके झांसी तक कैसे पहुंच रहे हैं। वे रास्ते में कई बार पुलिस चेकिंग का सामना करते हुए यूपी-एमपी बॉर्डर तक पहुंच गए। इतना लंबा सफर तय करने के बाद जब वे यूपी बॉर्डर पर पहुंचे तो जनपद पुलिस ने उन्हें वापस लौटा दिया गया।

महाराष्ट्र से झांसी पहुंचे मजदूरों को रविवार सुबह वापस लौटा दिया गया। वे लोग अलग अलग गाड़ियों से पांच दिनों में झांसी से पहुंचे थे।
महाराष्ट्र से झांसी पहुंचे मजदूरों को रविवार सुबह वापस लौटा दिया गया। वे लोग अलग अलग गाड़ियों से पांच दिनों में झांसी से पहुंचे थे।

आगरा; जिले में शनिवार को ताजगंज की 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वह एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी। सांस की बीमारी थी। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि मरीज ने दम तोड़ दिया। यह नौवीं मौत है। उधर शनिवार को दूधिया और सब्जी विक्रेता सहित 23 और संक्रमित मिलने से कुल संख्या 371 हो गई। इस बीच आगरा में लॉकडाउन के दौरान भी लोग गाडियों से बाहर निकल रहे हैं।। यहां के हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे हैं लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं।

आगरा में लॉकडाउन के दौरान भी लोग गाडियों से बाहर निकल रहे हैं। ये लोग पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद मानने को तैयार नहीं हैं।
आगरा में लॉकडाउन के दौरान भी लोग गाडियों से बाहर निकल रहे हैं। ये लोग पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद मानने को तैयार नहीं हैं।

भाजपा विधायक का गांव बना हॉटसपॉट

मुजफ्फरनगर जनपद में जानसठ के गांव कवाल की मस्जिद में क्वारंटीन किए गए दिल्ली निवासी दो जमातियों के कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। खतौली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विक्रम सैनी के इस गांव को चारों ओर से सील कर दिया है। गांव के सभी रास्तों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया है।

अक्षय तृतीया के दौरान वाराणसी के घाटों पर स्नान के लिए यूं तो काफी भीड़ लगी रहती है लेकिन रविवार को यहां के घाटों पर सन्नाटा पसरा रहा। लॉकडाउन की वजह से घाटों पर एकदम बीरानी छायी रही।
अक्षय तृतीया के दौरान वाराणसी के घाटों पर स्नान के लिए यूं तो काफी भीड़ लगी रहती है लेकिन रविवार को यहां के घाटों पर सन्नाटा पसरा रहा। लॉकडाउन की वजह से घाटों पर एकदम बीरानी छायी रही।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
वाराणसी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने लोगों को सजा भी दी। हालांकि वाराणसी में सात पुलिसकर्मी शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद पुलिस महकमें में अफरा तफरी मच गयी है।


from Dainik Bhaskar /national/news/uttar-pradesh-up-coronavirus-cases-outbreak-live-lucknow-agra-noida-meerut-ghaziabad-varanasi-kanpur-bareilly-mathura-latest-today-news-127246717.html
via

easysaran.wordpress.com

दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 29 लाख 20 हजार 954 लोग संक्रमित हैं। दो लाख तीन हजार 272 की मौत हो चुकी है, जबकि आठ लाख 36 हजार 811 ठीक हुए हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में 24 घंटे में 2494 लोगों की जान जा चुकी है। देश में मौतों का कुल आंकड़ा 54 हजार 256 हो गया है। वहीं यहां नौ लाख 60 हजार 651 संक्रमित हैं।

कोरोनावायरस : सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देश

देश कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 9 लाख60 हजार 651 54 हजार 256 1 लाख 18 हजार 162
स्पेन 2 लाख 23 हजार 759 22 हजार 902 95 हजार 708
इटली 1 लाख 95 हजार 351 26 हजार 384 63 हजार 120
फ्रांस 1 लाख 61 हजार 488 22 हजार 614 44 हजार 594
जर्मनी 1 लाख 56 हजार 513 5 हजार 877 1 लाख 9 हजार 800
ब्रिटेन 1 लाख 48 हजार 377 20 हजार 319 उपलब्ध नहीं
तुर्की 1 लाख 7 हजार 773 2 हजार 706 25 हजार 582
ईरान 89 हजार 328 5 हजार 650 68 हजार 193
चीन

82 हजार 827

4 हजार 632 77 हजार 346
रूस 74 हजार 588 681 6 हजार 250

ये आंकड़ेhttps://ift.tt/37Fny4L से लिए गए हैं।

अमेरिका: ट्रम्प ने प्रेस ब्रीफिंग बंद की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना को लेकर व्हाइट हाउस में होने वाले डेली प्रेंस ब्रीफिंग को बंद कर दिया है। उन्हें ट्वीट किया- प्रेंस ब्रीफिंग का कोई मतलब नहीं है। इसकी कोई उद्देश्य नहीं रह जाता, जब पक्षपाती मीडिया शत्रुतापूर्ण सवालों के अलावा कूछ नहीं पूछता और फिर सच्चाई या तथ्यों की सही रिपोर्टिंग नहीं करता। उन्हें उससे रेटिंग्स मिलती हैं और अमेरिकी नागरिकों को फेक न्यूज के अलावा कूछ नहीं मिलता। इसमें समय देना बेकार है। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ट्रम्प कई बार पत्रकारों से उलझते भी नजर आए हैं। उन्होंने शुक्रवार को किसी सवाल का जवाब नहीं दिया था और वहां से बाहर चले गए थे।

ब्रिटेन: पीएम जॉनसन सोमवार से ऑफिस लौटने को तैयार
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना से ठीक होने के बाद सोमवार से अपना कामकाज फिर से संभाल लेंगे। वे लंदन के सेंट थॉमस अस्पला में करीब दो हफ्ते तक भर्ती रहे थे। उनकी गैरमौजूदगी में विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब उनका कार्यभार संभाल रहे थे। स्काई न्यूज के मुताबिक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डॉक्टरों की सलाह पर सोमवार के रोजाना होने वाली डाउनिंग स्ट्रीट समाचार सम्मेलन की मेजबानी कर सकते हैं।

लॉकडाउन के दौरान लंदन के हाइडा पार्क में घूमते लोग। ब्रिटेन में अब तक 20 हजार से ज्यादा जान जा चुकी है।

कनाडा: 45 हजार संक्रमित
कनाडा में 24 घंटे में 100 लोगों की मौत हुई है। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45 हजार 300 हो गई है। सरकार ने शनिवार को जारी किए आंकड़ों में बताया कि कनाडा में अब तक 2465 मौत हो गई है। ओंटारियो (800) और क्यूबेक (1440) सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। शनिवार को कनाडा के न्यू ब्रंसविक प्रांत ने बताया कि वे प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटाना शुरू कर रहा है, जिसके बाद यह पहला प्रांत है जो फिर से खुलेगा।

कनाडा के टोरंटो शहर में लॉकडाउन प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते लोग।

अल्जीरिया: 3256 संक्रमित
अल्जीरिया में शनिवार को 129 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3256 हो गई है। इसी बीच, कोरोना से चार नई मौतें सामने आई हैं। यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 419 हो गई है। ‘डिटेक्शन और फॉलो-अप कमीशन’ के प्रमुख जिमल फोरर ने यह जानकारी दी। अल्जीरिया में पहला मामला 25 फरवरी को सामने आया था। इसके प्रसार को रोकने के लिए अल्जीरिया प्रशासन ने 29 अप्रैल तक देशभर में लॉकडाउन किया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अमेरिका के न्यूयॉर्क में टाइम्स स्कॉएर से गुजरते लोग। राज्य में अब तक 21 हजार से ज्यादा जान जा चुकी है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eQ2ahp
via

easysaran.wordpress.com

देश में लॉकडाउन के दूसरे फेज के पहले 10 दिन में ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई। 15 अप्रैलको संक्रमितों की संख्या 12 हजार 370 थी, जो 25 अप्रैल यानी शनिवार देर रात बढ़कर 26 हजार 378 हो गई। शनिवार को रिकॉर्ड 1926 मामले आए।यहअब तक एक दिन में नए मरीजोंकीसबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले 23 अप्रैल को 1667 संक्रमितमिले थे। इसके अलावा 24 अप्रैल को 1408, 22 अप्रैल को 1292, 21 अप्रैल को 1537, 20 अप्रैल को 1239 और 19 अप्रैल को 1580 मरीज मिले थे।

इससे पहले के तीन दिन में कुल 3354 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इधऱ, दिल्ली में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 15 और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक दिन पहले भी 9 जवानसंक्रमित पाए गए थे।

देश में नए संक्रमितों के बढ़ने की दर शनिवार को सबसे कम
इस बीच, शनिवार को एक अच्छी खबर भी आई। अभी तक औसत हर 9.1 दिन में कोरोना के मरीज दोगुने हो रहे थे। शुक्रवार सुबह 8 बजे से शनिवार 8 बजे के बीच देश में 6 फीसदी की दर से नए मरीज बढ़े। केंद्र सरकार ने यह जानकारी दी।देश में संक्रमण के 100 मामले सामने आने के बाद से किसी एक दिन में मरीजों के बढ़ने की यह सबसे कम दर है।शनिवार को महाराष्ट्र में 811, गुजरात में 256, उत्तरप्रदेश में 177, मध्यप्रदेश में 190और आंध्रप्रदेश में 61 मरीज मिले। येआंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 24 हजार 942 है। इनमें से 18 हजार 953 का इलाज चल रहा है, 5209 ठीक हुए हैं और 779 की मौत हुई है।

5 दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए

दिन मामले
25 अप्रैल 1926
23 अप्रैल 1667
19 अप्रैल 1580
21 अप्रैल 1537
24 अप्रैल 1408

26 राज्यऔर 6 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण
कोरोनावायरस अब तक देश के 26 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं, देश के 6 केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं।

राज्य कितने संक्रमित कितने ठीक हुए कितनी मौत
महाराष्ट्र 7628 1076 323
दिल्ली 2625 869 54
तमिलनाडु 1821 960 23
मध्यप्रदेश 2036 281 99
राजस्थान 2083 513 34
गुजरात 3071 282 133
उत्तरप्रदेश 1793 261 27
तेलंगाना 990 307 25
आंध्रप्रदेश 1016 171 31
केरल 458 338 4
कर्नाटक 500 158 18
जम्मू-कश्मीर 494 112 6
पश्चिम बंगाल 571 103 18
हरियाणा 287 191 3
पंजाब 308 72 17
बिहार 251 45 2
ओडिशा 100 33 1
उत्तराखंड 48 26 0
हिमाचल प्रदेश 40 18 2
असम 36 19 1
छत्तीसगढ़ 37 32 0
झारखंड 67 8 3
चंडीगढ़ 28 15 2
लद्दाख 20 16 0
अंडमान-निकोबार 33 18 0
मेघालय 12 0 1
गोवा 7 7 0
पुडुचेरी 8 4 1
मणिपुर 2 2 0
त्रिपुरा 2 2 0
अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
मिजोरम 1 1 0

ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमितों की कुल संख्या 24 हजार 942 है। इनमें से 18 हजार 953 का इलाज चल रहा है, 5 हजार 209ठीक हुए हैं और 779 की मौत हुई है।

5 राज्यऔर 1 केंद्र शासित प्रदेशका हाल

  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 2036:राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इंदौर में अब तक कोरोना के 1176 मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार देर रात 91 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शहर में अब तक57 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, भोपाल में 388 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां 9 लोग अब तक दम तोड़ चुके हैं।भोपालकलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि राजधानीरेड जोन में है, इसलिए केंद्र की ओर से लॉकडाउन में दी गई रियायत यहांलागू नहीं हाेंगी। भोपाल के 1000 और इंदौर के 600 सैंपल विशेष विमान से पुडुचेरी भेजे गए हैं। भोपाल से दिल्ली भेजे गए1700 सैंपल की रिपोर्ट भी आनाबाकी है। यानी राज्य के कुल 8843 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 1793:यहां शनिवार को 172 मरीजों कीकोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य सरकार ने 30 जून तक प्रदेश में सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जून 2021 तक रोकने का फैसला लिया है। वहीं, हरियाणा से लौटे2224 मजदूरोंकोक्वारैंटाइन किया गया।
  • महाराष्ट्र, संक्रमित-7628:राज्य में शनिवार को रिकॉर्ड 811 केस सामने आए। इसमें से अकेले 281 मरीज मुंबई में मिले। यहां संक्रमितों की संख्या 4 हजार 870 जबकि मृतकों का आंकड़ा 191 हो गया है। अब तक कुल 323 लोगों की कोरोना से जान गई है। शनिवार को 57 साल के हेड कॉन्स्टेबल की मौत हुई जबकि 96 पुलिसकर्मी अब तक इस वायरस से संक्रमित हो चुकेहैं।
  • राजस्थान, संक्रमित- 2083: यहां शनिवार कोकोरोना संक्रमण के 49 केस आए। इनमें सबसे ज्यादा 15 जयुपर में मिले। वहीं,अजमेर में 6 पॉजिटिव मिले। इसमें 10 साल की एक बच्ची भी है। इसके अलावा, जोधपुर में 10, झालावाड़ और कोटा में पांच-पांच,धौलपुर और भरतपुर में दो-दो, झुंझुनू, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और डूंगरपुर में एक-एक संक्रमित मिला।वहीं, शनिवार को प्रदेश में संक्रमण से तीनमौतें हुईं।

  • दिल्ली, संक्रमित-2625:यहां शनिवार को 111 मरीज मिले।आईआईटी दिल्ली ने कोविड-19 टेस्ट किट तैयार की है। इसे आईसीएमआर ने मंजूरी भी दे दी है। इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर वी पेरूमल ने बताया कि जनवरी के आखिरी में इस पर काम शुरू हो गया था। यह दूसरी किट से सस्ती है।

  • बिहार, संक्रमित- 251:यहां शनिवार को 28मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें कैमूर और भभुआ में 5, बक्सर में 4, रोहतास में 2, जबकि पटना, सारण और भोजपुर में 1-1 मरीज मिला। उधर,राज्यसरकार पटना एम्स में कोरोना मरीजों का इलाज प्लाज्मा थैरेपी से करने की योजना बना रही है। बिहारके स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने यह जानकारी दी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-live-today-news-updates-delhi-kerala-maharashtra-rajasthan-haryana-cases-novel-corona-covid-19-death-toll-127245219.html
via

easysaran.wordpress.com

कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या 826 हो गई। शनिवार को एक दिन में 36 लोगों की जान गई। इनमें महाराष्ट्र में 22, गुजरात में छह मौतें शामिल हैं। महाराष्ट्र में अब तक 323 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, गुजरात में यह आंकड़ा बढ़कर 133 हो गया है।


इन दो राज्यों के अलावा शनिवार को उत्तर प्रदेश औरआंध्र प्रदेश में 2-2 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।राजस्थान, तमिलनाडु, दिल्ली और जम्मू कश्मीर में 1-1 संक्रमितों की मौत हुई।इसके पहले देश में सबसे ज्यादा 57 मौतें 24 अप्रैल को दर्ज की गईं। अब तक एक दिन में मौतों का यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। इससे पहले 21 अप्रैल को सबसे ज्यादा 53 मरीजों की मौत हुईं थीं।

संक्रमण से कहां कितनी मौतें ?

प्रदेश मौतें
महाराष्ट्र 323
गुजरात 133
मध्य प्रदेश 99
दिल्ली 54
राजस्थान 33
आंध्र प्रदेश 31
तेलंगाना 25

उत्तरप्रदेश

27
तमिलनाडु 23
कर्नाटक 18
पंजाब 17
पश्चिम बंगाल 18
जम्मू कश्मीर 06
हरियाणा 05
केरल 03
झारखंड 03
बिहार 02
हिमाचल 02
असम 01
मेघालय 01
ओडिशा 01
पुडुचेरी 01
कुल 826

24अप्रैल को सबसे ज्यादा 57मौतें

तारीख मौतें
18 अप्रैल 37
19 अप्रैल 40
20 अप्रैल 33
21 अप्रैल 53
22 अप्रैल 37
23 अप्रैल 44
24 अप्रैल 57

टॉप-4 शहर जहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं

शहर मौतें
मुंबई 191
अहमदाबाद 84
पुणे 73
इंदौर 57


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus India Death Toll | Novel Coronavirus Cases Deaths in Mumbai Pune Delhi Haryana Odisha Madhya Pradesh Uttar Pradesh Indore Today Latest Update: Corona Virus (COVID 19) India Death Toll Day Wise Details and Information


from Dainik Bhaskar /coronavirus/news/indiacorona-virus-covid-19-india-death-toll-day-wise-details-and-information-latest-updates-127245367.html
via

easysaran.wordpress.com

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे मन की बात करेंगे। उनका ये कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को होता है। देशभर में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में मोदी लोगों से खास अपील करते हुए सुनाई दे सकते हैं। लॉकडाउन को लेकर भी वे आगे के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दे सकते हैं।
प्रधानमंत्री का यह इस साल का चौथा और मन की बात का कुल 64वां संस्करण होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने 29 मार्च को मन की बात की थी। 12 अप्रैल को एक ट्वीट करते हुए बताया था कि इस महीने की मन की बात 26 तारीख को होगी। इसके लिएमोदी ने सुझाव मांगे थे। इससे पहले जबमोदी ने मन की बात की थी तब उन्होंने कोरोना पर ही अपनी बात रखी थी। इस बार भी यही उम्मीद लगाई जा रही है कि मोदी अपने मन की बात में कोरोनावायरस के बारे में ही जिक्र करेंगे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Prime Minister Narendra Modi address the nation through his radio programme MannKiBaat on 26 april 2020


from Dainik Bhaskar /coronavirus/news/prime-minister-narendra-modi-address-the-nation-through-his-radio-programme-mannkibaat-on-26-april-2020-127244164.html
via

easysaran.wordpress.com

लॉकडाउन के कारण देशभर के उद्योग बंद हैं। इसका असर पर्यावरण पर दिखाई देने लगा है। गंगा, यमुना और नर्मदा समेत कई नदियों का पानी भी स्वच्छ होने लगा है। एक माह पहले तक अनेक हिस्सों में मटमैली दिखने वाली नर्मदा का पानी इन दिनों मिनरल वॉटर जैसा दिखाई दे रहा है।

नर्मदा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ओंकारेश्वर (मप्र) के प्रबंधक एसके व्यास ने बताया कि नर्मदा जल का मानक मिनरल वॉटर जैसा हो गया है। हमारे विभाग द्वारा इसकी जांच भी की गई है। नर्मदा के जल में कई तरह की औषधियां, जड़ी-बूटियां भी समाहित होती हैं। इसे पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

ओंकारेश्वर में 25 साल पहले नर्मदा का जल ऐसा ही शुद्ध

तीर्थनगरी के विद्वान और वरिष्ठ आचार्य सुभाष महाराज वेदमाता गायत्री मंदिर ने बताया कि ओंकारेश्वर में 25 साल पहले नर्मदा का जल ऐसा ही शुद्ध था। मालूम हो, ओंकारेश्वर में आम दिनों में 5 हजार जबकि त्योहारों पर 2 लाख तीर्थ यात्री पहुंचते हैं।

ऐसे समझें नर्मदा और मिनरल वॉटर का मानक
नर्मदा जल का टीडीएस पहले 126 मिलीग्राम/लीटर नापा गया, जो घटकर 100 से भी कम हो गया है। मिनरल वॉटर का टीडीएस 55 से 60 मिलीग्राम/लीटर मेंटेन करना होता है। पानी हल्का हरा दिखाई देने का मतलब यह है कि पानी की टर्बिडिटी 10 एनटीयू से भी कम है। पारदर्शिता भी बहुत बढ़ गई है। वर्तमान समय में दस फीट की गहराई तक साफ पानी दिखाई दे रहा है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
तस्वीर ओंकारेश्वर के भैरव घाट की है, जहां नौकाएं कतारबद्ध खड़ी हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VRn32Q
via

easysaran.wordpress.com

लॉकडाउन के कारण देशभर के उद्योग बंद हैं। इसका असर पर्यावरण पर दिखाई देने लगा है। गंगा, यमुना और नर्मदा समेत कई नदियों का पानी भी स्वच्छ होने लगा है। एक माह पहले तक अनेक हिस्सों में मटमैली दिखने वाली नर्मदा का पानी इन दिनों मिनरल वॉटर जैसा दिखाई दे रहा है।

नर्मदा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ओंकारेश्वर (मप्र) के प्रबंधक एसके व्यास ने बताया कि नर्मदा जल का मानक मिनरल वॉटर जैसा हो गया है। हमारे विभाग द्वारा इसकी जांच भी की गई है। नर्मदा के जल में कई तरह की औषधियां, जड़ी-बूटियां भी समाहित होती हैं। इसे पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

ओंकारेश्वर में 25 साल पहले नर्मदा का जल ऐसा ही शुद्ध

तीर्थनगरी के विद्वान और वरिष्ठ आचार्य सुभाष महाराज वेदमाता गायत्री मंदिर ने बताया कि ओंकारेश्वर में 25 साल पहले नर्मदा का जल ऐसा ही शुद्ध था। मालूम हो, ओंकारेश्वर में आम दिनों में 5 हजार जबकि त्योहारों पर 2 लाख तीर्थ यात्री पहुंचते हैं।

ऐसे समझें नर्मदा और मिनरल वॉटर का मानक
नर्मदा जल का टीडीएस पहले 126 मिलीग्राम/लीटर नापा गया, जो घटकर 100 से भी कम हो गया है। मिनरल वॉटर का टीडीएस 55 से 60 मिलीग्राम/लीटर मेंटेन करना होता है। पानी हल्का हरा दिखाई देने का मतलब यह है कि पानी की टर्बिडिटी 10 एनटीयू से भी कम है। पारदर्शिता भी बहुत बढ़ गई है। वर्तमान समय में दस फीट की गहराई तक साफ पानी दिखाई दे रहा है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
तस्वीर ओंकारेश्वर के भैरव घाट की है, जहां नौकाएं कतारबद्ध खड़ी हैं।


from Dainik Bhaskar /local/mp/khandwa/news/for-the-first-time-in-25-years-narmada-water-became-the-purest-standard-of-water-like-mineral-water-127242302.html
via

easysaran.wordpress.com

कोरोनाकाल चरम पर है। दुनिया के नेता बेकाबू हालात के रहते अपने लोगों को डरावनी चेतावनियां दे रहे हैं। निराशा की पराकाष्ठा ये हैकि दिग्गज नेताओं के द्वारा‘हमारे हाथ में अब कुछ नहीं’ जैसे बयान दिए जता रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर भारत न सिर्फ पूरे जज्बे के साथ काेरोना को पछाड़ रहा है, बल्कि कोरोना से लड़ रहा हर शख्स हिम्मत और हौसले से जीत के रास्ते तलाशने में लगा है। आप भी पढ़िए देश-विदेश के दिग्गजों के विचार।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
World leaders are saying - be ready to lose your loved ones, we are searching for ways to live


from Dainik Bhaskar /national/news/world-leaders-are-saying-be-ready-to-lose-your-loved-ones-we-are-searching-for-ways-to-live-127242308.html
via

easysaran.wordpress.com

इंग्लैंड में कोरोनावायरस से जुड़े सरकारी आंकड़े नई कहानी कह रहे हैं। नेशनल हेल्थ सर्विसेज (एनएचएस) के अस्पतालों के मुताबिक, ब्रिटेन में कोरोनावायरस के संक्रमण और मौत का सबसे ज्यादा खतरा अश्वेत, एशियाई और अल्पसंख्यकों को है। संक्रमण के जो मामले सामने आए हैं उसमें ये ट्रेंड देखने को मिला है। अस्पतालों से जारी आंकड़ों के मुताबिक, गोरों के मुकाबले अश्वेतों में संक्रमण के बाद मौत का आंकड़ा दोगुना है। अश्वेत, एशियाई और अल्पसंख्यकों को यहां बेम (BAME) कहते हैं जिसका मतलब है- ब्लैक, एशियन एंड माइनॉरिटी एथनिक।

एक हजार लोगों पर 23 ब्रिटिश और 43 अश्वेत लोगों की मौत
आंकड़े सामने आने के बाद सरकार ने इस असमानता की वजह समझने के लिए जांच शुरू कर दी है। 'द टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनएचएस के अस्पतालों ने जो आंकड़ा जारी किया है उसके मुताबिक, 1 हजार लोगों पर 23 ब्रिटिश, 27 एशियन और 43 अश्वेत लोगों की मौत हुई है। एक हजार लोगों पर 69 मौतों के साथ सबसे ज्यादा खतरा कैरेबियाई लोगों के लिए हैं,वहीं सबसे कम खतरा बांग्लोदेशियों (22) को है।

कोरोना नस्लभेद के ऐसे मामले दूसरे देशों में भी
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में रह रहे कैरेबियाई मूल के लोग लगभग हर क्षेत्र में हैं। ये ज्यादातर होम वर्कर, बस ड्राइवर, चर्च लीडर, नर्स और कलाकार हैं। बेम कम्युनिटी में बढ़ते मौत के मामले में इंग्लैंड अकेला देश नहीं है। स्वीडन की कुल आबादी का 5 फीसदी संक्रमण वहां रह रहे सोमानिया के अश्वेत लोगों को हुआ है। वहीं, शिकागो में कोरोना से अश्वेतों की होने वाली मौत का आंकड़ा 70 फीसदी है।

अश्वेत ऐसे क्षेत्र में काम कर रहे जहां संक्रमण का खतरा अधिक
ब्रिटेन के डॉ. नागपॉल के मुताबिक, जरूरी चीजों का अभाव एक सेहतमंद जीवन को प्रभावित करता है। अश्वेत अफ्रीकन और कैरेबियाई लोग गोरों से कहीं ज्यादा गरीब हैं। ये जिस तरह के प्रोफेशन में हैं वहां संक्रमण का खतरा भी अधिक है। आमतौर पर ये हेल्थ, सामाजिक मदद, ट्रांसपोर्ट, दुकानदार और पब्लिक सर्विस से जुड़े हैं। इनका काम ही ऐसा ही है अधिक सोशल डिस्टेंसिंग बनाना संभव नहीं हो पाता और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

सरकार को दी समीक्षा करने की सलाह
मानव अधिकार आयोग के पूर्व प्रमुख ट्रेवर फिलिप्स के मुताबिक, आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं। अगर कोई ये मान रहा है कि कोरोनावायरस भेदभाव नहीं करता तो वो इंसान या तो आंकड़ों को ध्यान से नहीं देख रहा या हकीकत को स्वीकार नहीं करना चाहता। ट्रेवर फिलिप्स ने सरकार को इस मामले की समीक्षा करने की सलाह दी है।

ऐसे समूह को पहचानकर उन्हें सुरक्षा देना जरूरी
एनएचएस के डायरेक्टर डॉ. हबीब नकवी का कहना है कि महामारी के बीच ब्लैक, एशियन एंड माइनॉरिटी एथनिक (बेम) कम्युनिटी की मौत आंकड़ा चिन्ताजनक है। इंग्लैंड चीफ मेडिकल ऑफिसर प्रो. क्रिस विट्टी के मुताबिक, यह समय ऐसे समूह को पहचानने का है जिससे सबसे ज्यादा खतरा है ताकि हम उन्हें सुरक्षित करने में मदद कर सकें। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा, हमने इंग्लैंड से जानकारी मांगी है कि कौन सी ऐसी वजह हैं जो वायरस के संक्रमण को बढ़ा सकती हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Black corona victims have double death toll compared to whites, Bangladeshis lowest risk of infection


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VTG5pA
via

easysaran.wordpress.com

जेवियर सी हर्नांडेज/क्रिस हॉर्टन.दुनियाभर के तमाम देशों में जब लॉकडाउन है। ऐसे वक्त में करीब 2.40 करोड़ की आबादी वाले ताइवान में बेसबॉल गेम सीजन जारी है। यह छोटा सा आइलैंड महामारी के बीच दूसरे देशों की मदद करने के लिए भी आगे आया है। अमेरिका, इटली जैसे देश ताइवान से ‘मेड इन ताइवान’ लिखे मास्क प्राप्त कर रहे हैं।

अमेरिका और यूरोप के अधिकारियों ने ताइवान द्वारा एक करोड़ से ज्यादा मास्क दान करने पर तारीफ की है। बिल गेट्स, बारबरा स्ट्रीसेंड जैसे बिजनेसमैन, सेलेब्स और राजनेताओं ने कोरोना से लड़ाई में ताइवान की काफी तारीफ कर रहे हैं।

वैश्विक महामारी के बीच दुनिया में ताइवान की साख बढ़ रही

ताइवान में कोरोनावायरस के अब तक 429 मामले आए हैं। 275 ठीक हो चुके हैं। जबकि 6 लोगों की जान जा चुकी है। वैश्विक महामारी के बीच दुनिया में ताइवान की साख बढ़ रही है। इससे चीन परेशान हो रहा है और ताइवान पर प्रतिबंधों की धमकी दे रहा है।


चीन नेआर्थिक सजा देने की धमकी दी

महामारी के बीच भी चीन ताइवान के खिलाफ कड़ा रुख अपना रहा है। वो लगातार ताइवान के तटीय इलाकों में अपने युद्धपोत भेज रहा है। इससे पहले चीन के कुछ समीक्षकों ने आर्थिक सजा देने की भी धमकी दी है। चीनी अधिकारियों ने आरोप लगाए हैं कि ताइवान वैश्विक संगठनों में अपनी भागीदारी के लिए राजनीतिक दांव-पेंच लगा रहा है।

चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने बीजिंग में हुई कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह हरकत कभी सफल नहीं होगी। ताइवान में भी कुछ इस बात को लेकर चिंतित हैं कि बीजिंग आइलैंड के साथ व्यापार पर कड़ी पाबंदियां लगाएगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ताइवान की ओर से भेजे गए ‘मेड इन ताइवान’ मेडिकल इक्विपमेंट।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aFtbRa
via

easysaran.wordpress.com

मुकेश कौशिक.‘लॉकडाउन खत्म होते ही बाल कटवाने हैं। अपने आपको पहचान नहीं पा रहा हूं। सिर पर हाथ जाता है तो लगता है फौज के अनुशासन की धज्जियां उड़ा रहा हूं।’ वायु सेना में ग्रुप कैप्टन रैंक के एक फायटर पायलट ने यह दर्द बयां किया तो लगा कि सैलून या नाई की दुकान अनिवार्य सेवाओं में होनी चाहिए। फौजी के मन की यह व्यथा गृह मंत्रालय के शनिवार को जारी स्पष्टीकरण में प्रकट नहीं होती, जिसमें साफ किया गया कि लॉकडाउन में सैलून या नाई की दुकान खोलने की अनुमति नहीं है।

15 लाख से अधिक जवानों-अधिकारियों वाली भारतीय फौज अपने जिस हेयरकट के लिए जानी जाती है, वह कोरोना संक्रमण के कारण गड़बड़ा गया है।

करीब 1800 बारबर शॉप या सैलून हैं, जो बंद करने पड़े

सेना की यूनिटों में करीब 1800 बारबर शॉप या सैलून हैं, जो बंद करने पड़े हैं। सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह भी आड़े आ रही है। नतीजा यह है कि लाॅकडाउन के 30 दिन बाद हर फौजी का हेयरकट वैसा नहीं रहा, जिसके लिए यह फौजीकट कहलाता है। कई जवान और अधिकारी तो इन यादों को सेल्फी के जरिए समेट रहे हैं और वाॅट्सएप ग्रुप्स या परिजन के साथ साझा कर रहे हैं।

फौजी के लिए बाल छोटे रखना अनिवार्य

जब फौजी ड्यूटी पर तैनाती के लिए यूनिट जाता है तो कम से कम 30 जरूरतें अनिवार्य तौर पर गिनाई जाती हैं। इनमें छोटे बाल रखना भी शामिल हैं। सेना की एड्जुटेंट ब्रांच इन नियमों को सख्ती से लागू करती है लेकिन, कोरोना की अभूतपूर्व स्थिति में इस शाखा ने भी लंबे होते बालों की तरफ से आंखें फेरना उचित समझा है।

फैसले लेने के अधिकार यूनिट के कमांडिंग अफसर को होते हैं
अधिकारी ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में फैसले लेने के अधिकार यूनिट के कमांडिंग अफसर को होते हैं। इस मामले में भी उनका फैसला अंतिम माना जा रहा है। मालूम हाे, मध्य प्रदेश के खरगाेन जिले में एक नाई से हेयरकट करवाने वाले छह लाेगाें को काेराेना हाेने का मामला सामने आ चुका है। नाई ने एक ही कपड़े का इस्तेमाल किया था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Army haircut deteriorated from Corona, 1800 salons closed, army men sending long-haired selfie


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S8RBwa
via

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via