Wednesday, April 22, 2020

easysaran.wordpress.com

राजस्थान में कोरोना सक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गुरुवार को भी 47 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें जोधपुर में 20 पॉजिटिव मिले। वहीं जयपुर में 12, नागौर में 10, हनुमानगढ़ में 2, कोटा में 2 और अजमेर में एक संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1935 पहुंच गया।


'हम हिंदुस्तानी...' पर डांस कर यह टीम जुट जाती है संक्रमितों की सेवा में
कोरोना मरीजों के बीच रहने वाले एमडीएमएच के नर्सिंगकर्मियों ने सेवा के जज्बे को पॉजिटिव बनाए रखने के लिए करीब छह दशक पुरानी फिल्म ‘हम हिंदुस्तानी’ के टाइटल साॅन्ग को अपने काम की शुरुआत का हिस्सा बना लिया है। टीम वार्ड में जाने से पहले ‘भारत माता की जय’ और ‘कोरोना को हराएंगे’ के नारे लगाती है। फिर ‘हम हिंदुस्तानी’ गाने पर डांस कर संक्रमितों की देखभाल शुरू करती है। नर्सिंग स्टाफ के सुपरवाइजर नटवर भार्गव ने बताया कि इस बीमारी से हर व्यक्ति घबराया हुआ है। ऐसे में यह गाना प्रेरित करता है। गाने में नई कहानी लिखने की बात कही गई है ओर सभी देशवासी अभी कोरोना के खिलाफ नई कहानी लिख रहे हैं। हर सप्ताह स्टाफ बदलता है, लेकिन दिन की शुरुआत इसी गाने से होती है।

485 लोगोंको एयरलिफ्ट किया गया

21 और 22 अप्रैल को एयरफोर्स द्वारा हिंदान, जैसलमेर और जोधपुर से कुल 485 लोगों को एयरलिफ्ट कर जम्मू और लद्दाख पहुंचाया गया। इन शर्णनार्थियों को अलग-अलग जगह से लाया गया था। जिनके क्वारैंटाइन का समय पूरा हो चुका है। वहीं कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।

मुस्लिम इलाकों में ज्यादा राोगी आने और कर्फ्यू एरिया में उनको पाबंद नहीं करने का भ्रम फैलाया जा रहा: गहलोत
गहलोत ने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो कहते हैं कि कांग्रेस ने धर्म के नाम पर मुसलमानों को छूट दे रखी है। कर्फ्यू एरिया में भी उनको पाबंद नहीं किया गया है और वो कोरोना फैला रहे हैं। इससे घटिया कोई बात नहीं हो सकती। हमने डीजीपी को कहा है कि सामने कोई भी हो, अगर कोई कर्फ्यू तोड़ता है तो सबके साथ एक सा व्यवहार हो। गहलोत ने अफवाहें फैलाने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण के बीच लोगों की जिंदगी दांव पर लगी है, ऐसे समय में तो अफवाहें फैलाने से बाज आएं। हमारे लिए हिंदू-मुस्लिम मायने नहीं रखता। हमारा उद्देश्य है इंसान बचना चाहिए और उसकी जिंदगी बचनी चाहिए। जब लोगों की जिंदगी दांव पर लगी है तो क्या हिंदू, क्या मुसलमान, क्या सिख, क्या ईसाई? सीएम ने कहा कि कोरोना ने मानवता के सामने चुनौती पेश की है। इससे विश्व की बड़ी शक्तियां हिल गई हैं। हमने भीलवाड़ा मॉडल बनाया तो यह पूरे देश-दुनिया में विख्यात हुआ है। हम चाहते हैं कि एक-एक जिंदगी बचे।

कलेक्ट्रेट में सूनी पड़ी वकीलों में टेबल।

60 लाख गरीबों को फ्री में 10-10 किलाे गेहूं देगी सरकार

सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में किसी को भूखा नहीं सोना पड़े, इसके लिए सरकार बाजार दर पर गेहूं खरीदेगी और खाद्य सुरक्षा स्कीम से वंचित प्रदेश के 54 लाख पात्र लोगों व निराश्रितों समेत करीब 60 लाख जरूरतमंदों में दस-दस किलो निशुल्क बांटा जाएगा। इस संबंध में सभी जिला कलेक्टराें काे आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा। गेहूं का वितरण एक मई से शुरू हो जाएगा। सीएम ने कहा कि अभी केंद्र सरकार 2011 की जनगणना को आधार मानकर ही राज्य को गेहूं का आवंटन कर रही है, जबकि बीते सालों में खाद्य सुरक्षा के दायरे में 54 लाख लोग और आ गए हैं।


जोधपुर में लॉकडाउन लागू करवाने वाले पुलिस अफसरों पर दबाव : राठौड़
जोधपुर में कोरोना लॉक डाउन को सख्ती से लागू करने के लिए वहां के पुलिस उपायुक्त पूर्व ने 12 अप्रैल को कलेक्टर को पत्र लिखकर पैरा मिलिट्री लगाने की मांग की। इसके बाद 13 अप्रैल को इन्हीं ने नया पत्र जारी कर यह मांग वापस ले ली। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इन दोनों पत्रों को मीडिया के सामने रखा। राठौड़ ने कहा कि जोधपुर उच्च न्यायालय में अधिवक्ता विवेक श्रीमाली अधिवक्ता द्वारा दाखिल जनहित याचिका में राज्य सरकार द्वारा बुधवार को प्रस्तुत जवाब से यह स्पष्ट हो गया है कि जोधपुर में कोरोना लॉक डाउट की स्थिति को नियंत्रण करने वाले पुलिस अधिकारियो पर सरकार की ओर से अवैध दबाव बनाया जा रहा है। राठौड़ बोले कि सरकार का कहना है कि लॉक डाउन सुनिश्चित करने में पुलिस बल पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है, जबकि हालत यह है कि जोधपुर में ही पुलिस के संख्या बल में कमी को देखते हुए 600 नागरिकों में से चुन कर पुलिस मित्र ड्यूटी पर लगाने पड़े हैं। जोधपुर पुलिस जो अनवरत ड्यूटी पर है, राजनैतिक हस्तक्षेप का भारी दबाव झेल रही है। जिस भीलवाड़ा मॉडल का प्रचार किया जा रहा था, वह माॅडल जयपुर, जोधपुर, अजमेर टोंक में यह मॉडल फेल क्यों हो गया है?

जयपुर के विद्याधर नगर में बैरिकेडिंग कर सड़कों पर आवाजाही रोकी गई।

डोर टू डोर सब्जी बांटने वाले 30 से ज्यादा स्टाफ को पीपीई किट
महामारी से बचाव के लिए एक और कदम आगे बढ़ाते हुए डोर-टू-डोर फल-सब्जी वितरण करने वाले स्टाफ को पीपीई किट सौंपे गए हैं ताकि लोगों में संक्रमण की आशंकाओं न रहे। डोर-टू-डोर फल-सब्जी वितरण के लिए जिला प्रशासन की ओर से 8 गाड़ियां चलाई जा रही हैं। सुबह-शाम गाड़ियां परकोटे सहित दूसरे कर्फ्यूग्रस्त इलाकों और अन्य एरिया में भी घूमती हैं। इनके जरिए लोगों को घर बैठे जरूरी सुविधा मिल रही है। जिला प्रशासन की ओर से फील्ड में गाड़ियों की व्यवस्था के लिए गिरदावर गिरधारी पारीक और पटवारी सूरज सिंह को लगाया गया है। इस बारे में एसडीएम युगांतर शर्मा का कहना है कि गाड़ियों से दिनभर में करीब 175 से 200 क्विंटल तक माल की खपत हो रही है। गाड़ियों को सेनिटेशन करने के साथ, सामाजिक दूरी की बंदिशों का पालना कराया जा रहा है।

सब्जी और फल बांटने वालों को भी दी गई पीपीई किट।

राजस्थान: कोटा में नर्स से बिना पीपीई किट ड्यूटी करवाई, संक्रमित हुई; जयपुर में रेजिडेंट हॉस्टर का धोभी तक पॉजिटिव

जयपुर में संक्रमितों में रेजिडेंट हॉस्टल का धोभी भी शामिल

जयपुर में गुरुवार को 12 नए रोगी मिले। वहीं संक्रमितों की गिनती में अब रेजिडेंट हॉस्टल का धोबी और नेफ्रोलॉजी विभाग का लिफ्टमैन भी शामिल है। इसके अलावा सर्जरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर, दो रेडियोग्राफर, सुपरवाइजर, ट्रोमा भवन की लाइफलाइन में कम्प्यूटर ऑपरेटर, नर्सिंग स्टाफ भी शामिल है। एसएमएस में ही अब तक स्टाफ के 12 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 8 तो डॉक्टर ही हैं। सबसे डराने वाली बात यह कि मेडिकल आईसीयू में भर्ती युवक की सात दिन बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है अौर यह युवक करीब पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती है। स्टाफ अब तक उसका बिना सुरक्षा उपकरणों के ही इलाज कर रहा था।


कोटा में आइसोलेशन वार्ड के स्टाफ से 4 दिन बिना पीपीई किट ड्यूटी कराई, नतीजा-संक्रमित हुई नर्स
कोटा में गुरुवार सुबह नए पॉजिटिव मिले। वहीं बुधवार को 6 कोरोना संक्रमित मरीज आए। इनमें दो हैल्थ वर्कर, दो गर्भवती महिलाएं, पॉजिटिव आ चुके। वहीं हैड कांस्टेबल की बेटी और एक अनंतपुरा की महिला शामिल है। इसके अलावा सुकेत में 2 मरीज मिले हैं। दो में से एक गर्भवती महिला की डिलीवरी कराई जा चुकी है, जबकि दूसरी की तैयारी चल रही है। एक लाडपुरा क्षेत्र के कोलीपाड़ा व एक घंटाघर की रहने वाली है। इसी के साथ कोटा में कुल मरीजों की संख्या 116 पहुंच गई है।

जोधपुर में 8 दिन में 216 मामले आए
जोधपुर में एक बारफिर 20 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इससे पहले बुधवार को 11 नए रोगी मिले, जो पिछले 9 दिनों में सबसे कम है। मंगलवार को भी 12 रोगी ही सामने आए थे। जबकि इससे पहले के 8 दिनों में 216 पॉजिटिव मिल चुके थे।

अजमेर में मुस्लिम मोची मोहल्ला बना हॉटस्पॉट

अजमेर में बुधवार को 44 नए पॉजिटिव और मिले। अब दरगाह बाजार स्थित मुस्लिम मोची मोहल्ला शहर का कोरोना हॉटस्पॉट बनने के साथ ही पूरे जिले का केंद्र बिंदु बन गया है। यहां मंगलवार रात 35 पॉजिटिव एक साथ मिलने के चार घंटे बाद ही 44 और नए पॉजिटिव सामने आ गए। जिले में यह पहला ऐसा मामला है जहां एक साथ एक ही क्षेत्र से 12 घंटे के अंतराल में 79 काेराेना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसी के साथ अजमेर में काेराेना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 103 तक पहुंच गया। दरगाह से सटा क्षेत्र हाेने के कारण राज्य सरकार की निगाहें यहां टिक गई हैं।

जयपर में सीकर रोड पर पसरा सन्नाटा।
  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 739 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 354 (इसमें 47 ईरान से आए), टोंक में 115, कोटा में 116, अजमेर में 104 भरतपुर में 103, नागौर में 85, बांसवाड़ा में 61, जैसलमेर में 48 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 40, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 33 मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, झालावाड़ में 20, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 10, सवाईमाधोपुर में 8, अलवर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 कोरोना मरीज मिल चुके हैं।
  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 27 लोगों की मौत हुई। इनमें सबसे ज्यादा 15 मौतें जयपुर में हुई। वहीं, कोटा में तीन, जोधपुर, भीलवाड़ा में दो-दो की जान जा चुकी है। इसके अलावा नागौर, बीकानेर, अलवर, भरतपुर और टोंक में एक-एक की मौत हुई है। इनमें एक 13 साल की बच्ची है, बाकी सभी मृतकों की उम्र 47 साल से ज्यादा थी।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
जोधपुर एमडीएमएच का नर्सिंग स्टाफ डांस करने के बाद कोरोना वार्ड में जाता है।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-news-rajasthan-live-updates-corona-cases-jaipur-jodhpur-bikaner-bhilwara-dausa-jaisalmer-bharatpur-banswara-lockdown-latest-today-news-127226926.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via