
झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 50 हो गई है। बुधवार देर शाम गढ़वा के संदिग्ध में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद उसके घर के आसपास के तीन किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया गया है। वहीं मरीज के घर के आसपास के एरिया को सैनिटाइज किया जा रहा है। पुलिस-प्रशासन लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है। साथ ही बाहर निकलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। वहीं नया मरीज मिलने के बाद भी गुरुवार सुबह गढ़वा के कुछ इलाकों के सब्जी मंडियों में भीड़ दिखी।
राज्य के 24 जिलों में से आठ जिलों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है। बुधवार देर शाम हिंदपीढ़ी के तीन संदिग्ध सहित गढ़वा के एक संदिग्ध में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमित जिलों में गढ़वा की नई इंट्री है। इनमें 29 रांची, 10 बोकारो, 02 धनबाद, 01 देवघर, 02 गिरिडीह, 03 हजारीबाग, 02 सिमडेगा और 01 गढ़वा का मरीज शामिल है। कुल मरीजों में तीन की मौत हो चुकी है जबकि आठ मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। स्वस्थ्य मरीज में एक महिला मरीज की मौत हो चुकी है जबकि एक अन्य मलेशियाई मरीज पर एफआईआर दर्ज होने के चलते उसे छोड़ा नहीं गया है जबकि छह अन्य घर लौट चुके हैं।

गढ़वा का मरीज अस्पताल से छूटने के बाद हिंदपीढ़ी गया था
गढ़वा का 49 वर्षीय जो मरीज संक्रमित पाया गया, वह यहां पथरी का इलाज कराने रांची के लेक व्यू अस्पताल में आया था। 31 मार्च को मरीज अस्पताल में भर्ती हुआ। उसे रिटायर्ड डीडीसी के बगल का बेड मिला। पथरी के ऑपरेशन के बाद छह अप्रैल को उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। इसके बाद वह किसी से मिलने हिंदपीढ़ी भी गया। हिंदपीढ़ी के बाद वह अपने घर गढ़वा चला गया। इसी बीच डीडीसी को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया। वहां रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिटायर्ड डीडीसी की मौत के बाद रांची जिला प्रशासन ने 31 मार्च से 15 अप्रैल तक लेक व्यू अस्पताल में भर्ती मरीजों के सैंपल लिए गए। इसमें गढवा के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
रांची समेत अन्य जिलों में आने-जाने वाले हर वाहन की हो रही जांच
20 अप्रैल से शर्तों के साथ सरकार की ओर से दी गई छूट के बाद सड़कों पर गाड़ियों की संख्या में इजाफा हुआ था। गाड़ियों की भीड़ बढ़ने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है। एतिहात बरतते हुए रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में चेकनाका वाहनों की चेकिंग की जा रही है। वहीं राज्य के अलग-अलग शहरों में भी पुलिस लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है। विभिन्न चौराहों पर सैकड़ों वाहनों की जांच की जा रही है। संतोषजनक जवाब नहीं देनेवाले का चालान भी काटा जा रहा है।

25 से रमजान, इफ्तार पार्टी नहीं होगी, घर में ही पढ़नी होगी नमाज
25 अप्रैल से रमजान शुरू होने वाला है। इसे लेकर रांची के एसडीओ लोकेश मिश्रा ने हिंदपीढ़ी के मस्जिदों के इमाम, उलेमा और मौलाना के साथ बैठक की। एसडीओ ने कहा कि मस्जिदों से ऐलान कर दें कि कोई इफ्तार पार्टी नहीं करेगा। लोग घरों में ही जैसे अभी नमाज अदा कर रहे हैं, वैसे ही रमजान माह में भी अदा करें। एसडीओ को बताया कि रमजान में उपयोग में होने वाले खजूर, ड्राई फ्रूट और सेवईं आदि की व्यवस्था हो तो बेहतर है। एसडीओ ने आश्वासन दिया कि जो भी चीजें उपयोग होती हैं, उसका स्टॉक है। हिंदपीढ़ी क्षेत्र में दुकानें भी चिह्नित कर ली गई हैं। किसी रोजेदार को परेशानी नहीं होगी।
लॉकडाउन की छूट में मास्क ही बचाव
विशेषज्ञों के अनुसार यदि आप ऐसी जगह पर हों जहां कोरोना पीड़ित मरीज है तो आपको मास्क पहनना जरूरी है। कोरोना वायरस छींक या खांसी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल रहा है। छींक और खांसी की बूंदें हाथों और अन्य सतहों पर चिपक जाती हैं। लोग सतह को छूने के बाद हाथ आंख, नाक या मुंह छूते हैं। इसके अलावा मास्क लगाने का एक फायदा यह भी है कि कोई व्यक्ति अपने मुंह और नाक को नहीं छू सकता है। इसका मतलब यह है कि इससे सतहों पर बचे कीटाणुओं को अंदर जाने से रोका जा सकता है।

संक्रमण से ठीक हुए मरीजों का प्लाज्मा लेकर गंभीर मरीजों को अब देंगे एंटीडोट
रिम्स निदेशक डॉक्टर डीके सिंह ने बताया कि एम्स के नेतृत्व में रिम्स में इसकी तैयारी की जा रही है। जल्द ही एंटीडोट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कोरोना से ठीक हुए मरीजों से ब्लड डोनेट करने का आग्रह किया जाएगा। डोनेट किए गए ब्लड से प्लाज्मा निकालकर उनसे एंटीडोट तैयार किया जाएगा। यह एंटीडोट कोरोना के उन संक्रमित गंभीर मरीजों को दिया जाएगा, जो आईसीयू आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होंगे। एंटीडोट चढ़ाने के 20-36 घंटे के बाद मरीज की तबीयत में सुधार हेने लगेगा और वे जल्द ठीक हो जाएंगे।
मरीज में तेजी से बनने लगता है वायरस खत्म करने वाला प्रोटीन
कोरोना वायरस से ठीक हो चुके लोगों के प्लाज्मा में इस वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए एंटीबॉडी तैयार हो जाता है। इस प्लाज्मा को कोन्वल्सेंट प्लाज्मा कहा जाता है। उनके श्वेत कणों से फ्रेक्शनेशन प्रक्रिया के जरिए प्लाज्मा अलग किए जाते हैं। संपूर्ण रक्त से इन प्लाज्मा को अलग करने के लिए अपेरेसिस मशीन का प्रयोग किया जाएगा। इसके बाद इस कोन्वल्सेंट प्लाज्मा को गंभीर रूप से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के शरीर में ट्रांसफर किया जाएगा। इससे बीमार व्यक्ति के रक्त में वायरस से लड़ने के लिए तेजी से एंटीबॉडी बनाने लगता है। उसके लिए वायरस से लड़ना आसान हो जाता है और तबीयत में सुधार शुरू हो जाता है।
जमशेदपुर...
चाईबासा से सब्जी की गाड़ी में 24 लोग जा रहे थे मुर्शिदाबाद, जादूगोड़ा में धराए
चाईबासा से पिकअप वैन (सब्जी गाड़ी) में छिप कर मुर्शिदाबाद जा रहे 24 लोगों को पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज कर बुधवार को राखा के कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर भेज दिया गया। 14 दिन क्वारैंटाइन में रखने के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा। सभी बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं। जादूगोड़ा में पकड़ाए मजदूर चाईबासा से चले थे और इस दौरान तीन जिलों की पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे।
धनबाद...
धनबाद में आज से खुलीं किताब और इलेक्ट्रिक की दुकानें, अनुमति आवश्यक
लॉकडाउन अवधि में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए गुरुवार से किताब और इलेक्ट्रिक फैन की दुकानें खुल गईं। डीसी अमित कुमार ने गृह मंत्रालय के गाइड लाइन के अनुरुप किताब दुकानों और इलेक्ट्रिक फैन की दुकानों को सशर्त खोलने की इजाजत दी है। पुस्तक विक्रेता और इलेक्ट्रिक दुकान निर्धारित समयावधि तक ही दुकानें खोलेंगे। निर्धारित अवधि से अधिक समय तक खोलने के लिए प्रशासन से इजाजत अनिवार्य है।
बिहारशरीफ में तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे धनबाद के 12 लोग
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज की तरह बिहार के बिहारशरीफ शेखाना मस्जिद में 14-15 मार्च को आयोजित तब्लीगी जमात में धनबाद के 12 धर्म प्रचारकों ने हिस्सा लिया था। जमात में शामिल होने वाले कुछ लोगों के पॉजिटिव मिलने के बाद धनबाद पुलिस सक्रिय हो गई है। जमात में शामिल होने वाले तोपचांची के एक धर्म प्रचारक से पूछताछ के बाद जिले के अन्य हिस्से से भी धर्म प्रचारकों के जमात में शामिल होने का पता चला। इस आधार पर पुलिस छानबीन करने में जुट गई है। पुलिस उनकी तलाश कर जांच कराना चाहती है। कुछ जगहों पर धर्म प्रचारकों की पहचान की जा चुकी है। पुलिस ने उनसे संपर्क पर पीएमसीएच में जांच कराने की सलाह दे रही है। पीएमसीएच में जांच के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन किया जा सकता है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-news-jharkhand-live-updates-corona-cases-ranchi-jamshedpur-dhanbad-bokaro-hazaribagh-lockdown-latest-today-news-127227014.html
via
No comments:
Post a Comment