Monday, February 24, 2020

easysaran.wordpress.com

हैदराबाद. एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को दिल्ली में हुई हिंसा के लिए एक पूर्व विधायक को दोषी ठहराया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि जिन सांपों को आपने पाला है, वहीं आपको काटेंगे। ओवैसीहैदराबाद में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) के विरोध में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह दंगा एक पूर्व विधायक और भाजपा नेता के उकसाने का परिणाम था। इसमें पुलिस के शामिल होने के भी स्पष्ट सबूत हैं। पूर्व विधायक को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हिंसा को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए। नहीं तो यह और फैलेगा।’’

हालांकि, उन्होंने किसी नेता का नाम नहीं लिया। लेकिन, ओवैसी स्पष्ट रूप से भाजपा नेता कपिल मिश्रा को लेकर ये बातें कह रहे थे। क्योंकि कपिल मिश्रा ने जाफराबाद और चांद बाग में सड़कों को खाली कराने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था।

कपिल मिश्रा ने सड़क खाली कराने के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया था

23 फरवरी को कपिल मिश्रा ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्डट्रम्प के भारत दौरे से वापस जाने तक हम यहां से शांतिपूर्वक जा रहे हैं। अगर, तीन में रास्ते खाली नहीं हुए तो हम सड़कों पर उतरेंगे। दिल्ली पुलिस की भी नहीं सुनेंगे।

अमित शाह से शांति बनाए रखने की अपील की

ओवैसी ने कहा कि दिल्ली में हुई हिंसा की निंदा करता हूं, जिसमें पुलिस और कई नागरिक मारे गए। साथ ही कहा-यह देश के लिए शर्म की बात है कि विदेशी मेहमान आए हमारी धरती पर आए हैं और हिंसा भड़की है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में शांति स्थापित करने की मांग की। साथ ही कहा- हिंसा को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस पर दबाव बनाना चाहिए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar /national/news/former-bjp-mla-convicted-for-delhi-violence-told-modi-the-snakes-you-reared-will-bite-you-there-126838331.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via