Tuesday, February 25, 2020

easysaran.wordpress.com

नई दिल्ली.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को प्रेसवार्ता को संबोधित किया। ट्रम्प ने कहा- सीएए के मुद्दे पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता। यह भारत का अंदरूनी मसला है। उम्मीद करता हूं कि भारत अपने लोगों के लिए सही फैसला लेगा। उन्होंने कहा-मुझे लगता है कि इस्लामिक आतंकवाद को काबू करने के लिए मुझसे ज्यादा कोशिश किसी ने नहीं की।


मोदी के साथ पाकिस्तान पर भी बात हुई: अमेरिका

  • ‘पाकिस्तान की तरफ से सीमापार आतंकवाद पर सवाल किए जाने पर ट्रम्प ने कहा- मैंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ पाकिस्तान के बारे में भी बात की। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ मेरे अच्छे रिश्ते हैं। वे सीमा पार से आतंकवाद को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर एक बड़ी समस्या है।’

  • ‘मोदी और उनके बीच धार्मिक स्वतंत्रता पर बात हुई। प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि देश में लोगों के पास धार्मिक आजादी हो। अगर आप देखें, तो भारत इसके लिए गंभीर प्रयास करता रहा है।दिल्ली में जारी हिंसक प्रदर्शनों को लेकर पूछे गए सवाल पर ट्रम्प ने कहा- मैंने मोदी के साथ इस पर कोई बात नहीं की। यह भारत का मसला है।’

  • ‘तालिबान के साथ अमेरिकी शांति समझौते पर ट्रम्प ने कहा- मैंने इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी से बात की है। मुझे लगता है कि भारत भी इससे खुश होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस की तरफ से जासूसी के मुद्दे पर ट्रम्प ने कहा कि खुफिया एंजेंसियों ने इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी।’

  • भारत की तरफ से अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जाने वाले शुल्क को लेकर ट्रम्प ने कहा- शायद भारत सबसे ऊंची दर पर टैक्स वसूलने वाले देशों में शामिल है। हार्ले डेविडसन को इसी वजह से बहुत ज्यादा टैक्स देना होता है। व्यापार संबंधों को लेकर उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ भी समानता का व्यवहार किया जाना चाहिए।

  • ‘तालिबान के साथ अमेरिकी शांति समझौते पर मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की है। मुझे लगता है कि भारत भी इससे खुश होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस की तरफ से जासूसी के मुद्दे पर ट्रम्प ने कहा कि खुफिया एंजेंसियों ने इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी।’
  • ‘प्रधानमंत्री मोदी एक बेहतरीन नेता हैं। भारत एक शानदार देश है। ऊर्जा क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच सहयोग बढ़ रहा है। भारत बड़ी मात्रा में रक्षा उपकरण खरीद रहा है। अगले 50 से 100 साल में भारत की भूमिका बड़ी होगी। भारत का भविष्य उज्जवल है।भारत और अमेरिका के बीच कोरोनावायरस को लेकर भी चर्चा हुई। अमेरिका में इसको लेकर हालात काबू में हैं।’


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा- भारत एक शानदार देश है।


from Dainik Bhaskar /national/news/donald-trump-us-president-press-conference-live-today-latest-news-and-updates-narendra-modi-delhi-violence-126840638.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via