I am teacher. So I wish to my students to stay home and safe himself with your families.
Thursday, July 9, 2020
easysaran.wordpress.com
8 पुलिसकर्मियों की मौत का जिम्मेदार विकास दुबे 8 दिन बाद कानपुर में ढेर कर दिया गया। विकास को गुरुवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद यूपी एसटीएफ उसे कानपुर ला रही थी। कानपुर से 17 किलोमीटर पहले पुलिस की गाड़ी पलटी। विकास ने एक एसटीएफ जवान की पिस्टल छीनी और भागने की कोशिश की। उसकी फायरिंग में दो एसटीएफ जवान घायल भी हुए। जवाबी फायरिंग में यह गैंगस्टर मारा गया। यहां हम आपको एनकाउंटर स्पॉट की चुनिंदा फोटोज दिखा रहे हैं।
कानपुर से महज 17 किलोमीटर पहले भौती जगह है। यह नौबस्ता और सचेंडी थाना क्षेत्र में आती है। फोटो ठीक उसी जगह का है, जहां एनकाउंटर हुआ।यह गन एसटीएफ के उन दो जवानों की हैं जो विकास से एनकाउंटर के दौरान घायल हुए। पुलिस इन्हें अपने कब्जे में ले चुकी है।एनकाउंटर के वक्त विकास वही कपड़े पहने था, जो उसने गुरुवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर में गिरफ्तारी के वक्त पहने था।ये वही गाड़ी है जिसमें विकास दुबे को ले जाया जा रहा था। गाड़ी पूरी तरह नहीं पलटी, बल्कि एक तरफ का गेट दब गया था।एनकाउंटर वाली जगह पर मौजूद एसटीएफ के जवान और दूसरे लोग।घटनास्थल पर मौजूद एसटीएफ और फोरेंसिक टीम। कानपुर में रात करीब 2 बजे से तेज बारिश हो रही है।यह फोटो एक टोल नाके की है। इसी गाड़ी में विकास दुबे था। कुछ देर बाद यही गाड़ी पलट गई।विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर ला रही एसटीएफ टीम के काफिले में करीब 11 गाड़ियां थीं। यह सभी गाड़ियां हायर की गईं थीं।
कानपुर शूटआउट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
No comments:
Post a Comment