
कांग्रेस ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी मोदी सरकार की तरफ से लाए गए अध्यादेशों (ऑर्डिनेंस) पर पार्टी का रुख तय करेगी। इस समिति में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, अमर सिंह और गौरव गोगोई इस समिति के सदस्य होंगे। रमेश को समिति का संयोजक (कन्वीनर) बनाया गया है।
पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक, ‘‘पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 5 सदस्यीय एक समिति गठित की है। यह समिति सरकार की तरफ से लाए गए अध्यादेशों पर पार्टी का स्टेंड तय करेगी।’’

कांग्रेस से जुड़ी आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
1. भास्कर एक्सप्लेनर:कांग्रेस में कलहः अब तक गांधी ही रहे हैं विद्रोह के केंद्र; पहली बार उनके खिलाफ फूट रहे हैं बगावत के सुर
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/congress-constitutes-5-member-committee-news-updates-p-chidambaram-digvijaya-singh-jairam-ramesh-amar-singh-and-gaurav-gogoi-127657430.html
via
No comments:
Post a Comment