Tuesday, August 11, 2020

easysaran.wordpress.com

बेंगलुरु में मंगलवार की रात एक विवादित फेसबुक पोस्ट को लेकर हिंसा हुई। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। इसमें 2 की मौत हो गई। वहीं, 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। इनमें एक एडिशनल पुलिस कमिश्नर भी शामिल हैं।

हिंसा शहर के डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस थाना इलाके में हुई। फिलहाल यहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, पूरे बेंगलुरु में धारा 144 लगाई गई है। अब तक 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया- आरोपी गिरफ्तार
आरोप है कि कांग्रेस के विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे नवीन ने एक समुदाय विशेष को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की। इससे एक समुदाय के लोग भड़क उठे। कमिश्नर कमल कांत ने बताया कि आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्‍मई ने कहा कि हिंसाग्रस्त हिंसाग्रस्त इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस विधायक के घर के बाहर आगजनी की
कांग्रेस विधायक मूर्ति के घर पर तोड़फोड़ और बाहर आगजनी की गई। गाड़ियों में आग लगा दी गई। विधायक ने लोगों से हिंसा नहीं करने की अपील की। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, 'मैं लोगों से अपील करता हूं कि कुछ उपद्रवियों की गलतियों के चलते हमें हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिए।'

विधायक के भतीजे ने कहा- आईडी हैक हो गई थी
कांग्रेस विधायक के भतीजे ने इस मामले में सफाई पेश की है। उसने कहा कि उसका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था। उसने किसी भी धर्म को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। विधायक मूर्ति ने भी भतीजे के बचाव में बयान जारी किया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
बवाल के बाद कई गाड़ियों में आग लगा दी गई। हालांकि, पुलिस कमिश्नर का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है।


from Dainik Bhaskar /national/news/violence-grips-bengaluru-over-a-facebook-post-news-and-updates-127610547.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via