Wednesday, September 23, 2020

easysaran.wordpress.com

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को देश के 7 राज्यों के सीमावर्ती इलाके में बने 43 पुलों का उद्घाटन करेंगे। ये पुल लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में बनाए गए हैं। सेना के बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने इन पुलों को रणनीतिक तौर पर अहम जगहों पर तैयार किया है।

इनकी मदद से सेना की हथियारबंद टुकड़ियां जल्द सीमा पर फॉरवर्ड लोकेशन तक पहुंच सकती हैं। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। चीन के साथ विवाद को देखते हुए भारत सीमाई इलाकों में कई दूसरे अहम प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहा है।

सभी पुलों का उद्घाटन ऑनलाइन होगा

सभी पुलों का उद्घाटन ऑनलाइन किया जाएगा। इन्हें ऐसे समय में खोला जा रहा है, जब भारत और चीन की सेना लद्दाख में आमने-सामने हैं। खास बात है कि इनमें से 7 पुल लद्दाख में तैयार किए गए हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में 10, हिमाचल में दो, उत्तराखंड और अरूणाचल में आठ-आठ और सिक्किम और पंजाब में चार-चार पुल बनाए गए हैं।

रक्षा मंत्री अरूणाचल में एक सुरंग की नींव भी रखेंगे

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, राजनाथ अरुणाचल प्रदेश के नेचिफू में एक सुरंग की नींव भी रखेंगे। यह सुरंग तवांग की एक मुख्य सड़क पर बनाई जाएगी। हिमाचल प्रदेश के दारचा को लद्दाख से जोड़ने के लिए भी सड़क बनाई जा रही है। यह सड़क कई ऊंची बर्फीली चोटियों से होकर गुजरेगी। यह करीब 290 किमी. लंबी होगी। इसके तैयार होने के बाद करगिल तक सेना की पहुंच आसान होगी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
फोटो 18 जुलाई की है। उस समय रक्षा मंत्री राजनाथा सिंह ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के फॉरवर्ड लोकेशन्स पर तैनात जवानों से मुलाकात की थी।


from Dainik Bhaskar /national/news/rajnath-singh-will-inaugurate-43-bridges-in-seven-states-and-union-territories-these-bridges-have-been-built-at-important-places-to-help-the-army-127748627.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via