Tuesday, June 2, 2020

easysaran.wordpress.com

अमेरिका में कोरोना से केयर होम्स में 26 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं। शीर्ष स्वास्थ्य एजेंसियों सीडीसी और सीएमएस की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। इसमें यह भी कहा गया है कि मौतों का यह आंकड़ा अधिक हो सकता है क्योंकि रिपोर्ट अमेरिका के 80% केयर होम्स की है।

इसका मतलब यह भी है कि अमेरिका में कोरोना से हुई मौतों में एक तिहाई मौतें केयर होम्स में हुई हैं। ये रिपोर्ट अमेरिका के सभी गवर्नर के लिए तैयार की गई है, ताकि वे आगे सतर्क रहें। केयर होम्स में 60 हजार मामले आए हैं। देश में 15,400 केयर होम्स हैं।

कोरोना की वजह से केयर होम्स की हालत खराब

रिपोर्ट में दिए गए आंकड़े 24 मई तक के हैं। सीडीसी के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड और सीएमएस प्रशासक सीमा वर्मा ने कहा कि आंकड़े और देशभर से मिली रिपोर्ट स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि वायरस की वजह से केयर होम्स की हालत खराब है। अमेरिका में अब तक 18,59,597 मामले आए हैं। जबकि 1,06,927 मौतें हुई हैं।

सिंगापुर: संक्रमण के 94% मामले डॉरमैट्री में

सिंगापुर में 94 फीसदी कोरोना मरीज डॉरमैट्री में मिले हैं। यहां 43 डॉरमैट्री में करीब 2 लाख प्रवासी कामगार रहते हैं। अब सरकार यहां एक लाख प्रवासी कामगारों के लिए अलग से कई डॉरमैट्री बनाने जा रही है। राष्ट्रीय विकास मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।

सिंगापुर में प्रवासी कामगार कंस्ट्रक्शन और घरेलू कामों से जुड़े

सिंगापुर में 14 लाख प्रवासी कामगार रहते हैं। ज्यादातर कामगार कंस्ट्रक्शन और घरेलू कामों से जुड़े हैं। जगह की कमी के कारण एक-एक डॉरमैट्री के एक-एक कमरे में 20-20 लोगों तक को रहना पड़ता है। सिंगापुर में 35,292 मामले आए हैं। जबकि 544 मौतें हुई हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सीडीसी की यह रिपोर्ट अमेरिका के सभी गवर्नर के लिए तैयार की गई है, ताकि वे आगे सतर्क रहें। अमेरिका में 15,400 केयर होम्स हैं। - फाइल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36U3bRW
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via