Monday, June 1, 2020

easysaran.wordpress.com

पुलवामा के सैमोह इलाके में सुरक्षा बलों ने आज एक आतंकवादी को मार गिराया। सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन पाकिस्तानी आतंकियों को सेना ने मार गिराया था। सेना ने बताया कि पाकिस्तान में ट्रेंड किए गए आतंकी भारी मात्रा में हथियारों से लैस थे।

गिरफ्तारआतंकी के पास 10 ग्रेनेड, 4 वायरलेस सैट मिले
कुपवाड़ा पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार को एक आतंकी को भी गिरफ्तार किया था। उसके पास 10 ग्रेनेड, 4 वायरलेस सेट और 200 गोलियां मिलीं। साजिश का पता करने के लिए पुलिस आतंकी से पूछताछ कर रही है।

बडगाम में ड्रग्स बेचने वाले आतंकी मॉड्यूल का खुलासा
उधर बडगाम पुलिस ने सोमवार को ड्रग्स बेचने वाले आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा ये माड्यूल जिले के चाडूरा से काम कर रहा था। खुफिया सूचना मिलने पर बडगाम पुलिस ने 50 राष्ट्रीय राइफल और सीआरपीएफ के साथ मिलकर छह आतंकियों को पकड़ लिया।इनके पास एक ग्रेनेड, दो पिस्टल, चार गोलियां, एक किलो हेरोइन और 1.55 लाख रुपए कैश मिले हैं।

आतंकियों के पास ये हथियार, ड्रग और कैश मिला।

इंटेलिजेंस अलर्ट के बाद सेना ने तलाशी अभियान छेड़ा था
इंटेलिजेंस एजेंसी ने सतर्क किया था कि जम्मू-कश्मीर में गड़बड़ी फैलाने के लिए पाकिस्तान से आतंकवादी घुसपैठ हो सकती है। इसके बाद सेना ने 28 मई से तलाशी अभियान शुरू कर दिया था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पाकिस्तान से आतंकी घुसपैठ के अलर्ट के बाद जम्मू-कश्मीर में सेना ने 28 मई को सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XoqPmD
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via