Friday, August 7, 2020

easysaran.wordpress.com

केरल में शुक्रवार शाम हुए विमान हादसे में मृतकों का आंकड़ा 18 हो गया है। इनमें दोनों पायलट भी शामिल हैं। विमान लैंडिंग के बाद हवाईपट्टी पर फिसल गया। लैंडिंग के बाद यह पहले रनवे पार कर 35 फीट गहरी खाई में गिरते ही 2 हिस्सों में टूट गया। वंदे भारत मिशन के तहत यह फ्लाइट AXB-1344 दुबई से कोझीकोड पहुंची थी। घटनास्थल से बेहद भयावह तस्वीरें सामने आई हैं...

हादसे के बाद 40 से ज्यादा सीआईएसएफ कर्मी, क्विक रिस्पॉन्स टीम और मुख्य सुरक्षा अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और फंसे हुए यात्रियों को बार निकालने का काम शुरू किया।
बचाव और राहत का काम देर रात तक चलता रहा। एनडीआरएफ, क्विक रिस्पॉन्स टीम और मेडिकल स्टाफ ने 149 यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया।
विमान में 180 यात्री और 6 क्रू सवार थे। बचाव टीम ने 22 ऐसे लोगों को निकाला, जिनकी हालत गंभीर थी।
खाई में नीचे गिरने के बाद यह एयरपोर्ट कैंपस की दीवार से टकरा गया।
हादसे के बाद विमान दो हिस्सों में टूट गया। एक हिस्सा उससे अलग हो गया।
विमान से लोगों को बाहर निकालने के लिए कई हिस्सों को काटना पड़ा।
इस फ्लाइट में क्रू मेंबर समेत 190 लोग सवार थे और हादसे में दो पायलटों समेत 18 लोगों की जान गई है। विमान लैंड होते ही मलबे में बदल गया।
एनडीआरएफ के सूत्रों ने बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान विमान के अगले हिस्से को हुआ।
हादसे के बाद एनडीआरएफ की 50 सदस्यीय टीम ने रेस्क्यू शुरू किया था। यह टीम पूरी रात काम करती रही। विमान के कुछ हिस्सों को काटकर यात्रियों को बाहर निकाला।
विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है।
जख्मी पैसेंजर को कोझिकोड़ के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
हादसा शुक्रवार शाम को लैंडिंग के दौरान हुआ। अच्छा रहा कि विमान में आग नहीं लगी।


from Dainik Bhaskar /national/news/kerala-plane-crash-photos-know-how-many-died-in-air-india-express-flight-crash-127597421.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via