Wednesday, August 5, 2020

easysaran.wordpress.com

देश में संक्रमितों का आंकड़ा 19 लाख 63 हजार 239 पहुंच गया है। 24 घंटे में 56 हजार 626 नए केस मिले। यह लगातार आठवां दिन है जब 24 घंटे के अंदर 50 हजार से ज्यादा मामले आए हैं। 29 जुलाई से लगातार देश में एक दिन के भीतर 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। हालांकि, राहत की बात है कि संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3 लाख के पार हो गई है।

देश में अब तक 13 लाख 27 हजार 200 लोग ठीक हो चुके हैं। 24 घंटे में रिकवरी रेट 2% की बढ़ोतरी के साथ 67% पर पहुंच गया है। मृत्यु दर में 1% की गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृत्यु दर 2.10% बताई थी जो कि अब 2.09% हो चुकी है।

5 राज्यों का हाल

मध्यप्रदेश: राज्य में बीते 24 घंटे में 652 नए मामले सामने आए और 17 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 35,734 हो गई है। इनमें 26,064 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 929 मरीजों की मौत हो गई।

राजस्थान: राज्य में बीते 24 घंटे में 1166 केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 192, जयपुर में 141, अलवर में 112, कोटा में 105, अजमेर में 64, झालावाड़ में 65, पाली में 55, धौलपुर में 54, बीकानेर में 54, जालौर में 49, उदयपुर में 39, नागौर में 37, बाड़मेर में 36, राजसमंद में 32, सवाई माधोपुर में 26, सीकर में 21, डूंगरपुर में 19 केस सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 47703 पहुंच गया। वहीं, 13 लोगों की मौत भी हो गई।

बिहार:बिहार में पिछले 24 घंटे में 51924 सैंपल की जांच की गई। ऐसा पहली बार हुआ है जब एक दिन में 50 हजार से अधिक संदिग्धों के सैंपल की जांच गई गई हो। जांच में कोरोना के 2701 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64732 हो गई है।

महाराष्ट्र: राज्य में पिछले24 घंटे में संक्रमण के 10,309 नए मामले सामने आए। इसी के साथ मरीजों की संख्या बढ़कर 4,68,265 हो गई। संक्रमण से 334 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 16,476 लोग जान गंवा चुके हैं। बुधवार को 6,165 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। राज्य में अब तक 3,05,521 लोग ठीक हो चुके हैं। 1,45,961 लोगों का अभी इलाज चल रहा है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में बुधवार को महामारी से जुड़ी पाबंदियां होने के बावजूद घर से बाहर निकले व्यक्ति से पूछताछ करते कर्मचारी।


from Dainik Bhaskar /national/news/the-recovery-rate-rose-to-67-with-the-number-of-patients-recovering-in-the-country-exceeding-13-million-1963-lakh-cases-so-far-127590349.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via