Sunday, September 20, 2020

easysaran.wordpress.com

72वें एमी अवॉर्ड्स की घोषणा हो गई है। यह पहला मौका है, जब कोरोना दौर में किसी बड़े अवॉर्ड्स का ऐलान हुआ। हालांकि, इस बार एमी का अंदाज हमेशा से अलग रहा। अवॉर्ड्स फंक्शन वर्चुअली हुआ। जिमी किमेल ने लॉस एंजिल्स के स्टेपल्स सेंटर से इसे होस्ट किया। प्रोड्यूसर ने 100 से ज्यादा लाइव फीड के जरिए लॉस एंजिल्स, न्यूयॉर्क, लंदन, तेल अवीव और बर्लिन समेत करीब 20 शहरों से सेरेमनी पर निगरानी रखी गई। एमी अमेरिकी टीवी वर्ल्ड के सबसे पॉपुलर अवॉर्ड्स में शामिल हैं।

विनर्स की लिस्ट
ड्रामा सीरीज

अवॉर्ड कैटेगरी विनर
आउटस्टैंडिंग सीरीज सक्सेशन
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर जेरेमी स्ट्रॉन्ग (सक्सेशन)
आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस जेंडया (यूफोरिया)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर बिली क्रूडुप (द मॉर्निंग शो)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस जूलिया गार्नर (ओजार्क)
आउटस्टैंडिंग डायरेक्टर अंद्रिज पारेख (सक्सेशन)
आउटस्टैंडिंग राइटिंग जेसी आर्मस्ट्रांग (सक्सेशन)

कॉमेडी सीरीज

अवॉर्ड कैटेगरी विनर
आउटस्टैंडिंग कॉमेडी सीरीज स्चिट्स क्रीक
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर ओगेंस लेवी (स्चिट्स क्रीक)
आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस कैथरीन ओ हारा (स्चिट्स क्रीक)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस डेनियल लेवी (स्चिट्स क्रीक)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस एनी मरफी (स्चिट्स क्रीक)
आउटस्टैंडिंग डायरेक्शन एंड्रयू सिविडिनो और डेनियल लेवी (स्चिट्स क्रीक)

लिमिटेड सीरीज/मूवी/ ड्रामेटिक स्पेशल

अवॉर्ड कैटेगरी विनर
आउटस्टैंडिंग लिमिटेड सीरीज वॉचमैन
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर मार्क रफेलो (आई नो डिस इस ट्रू)
आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस रेगिना किंग (वॉचमैन)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर याहया अब्दुल मतीन (वॉचमैन)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस उजो अबूबा (मिसेज अमेरिका)
आउटस्टैंडिंग डायरेक्शन मारिया स्च्रदर (अन-ऑर्थोडॉक्स)
आउटस्टैंडिंग राइटिंग डैमन लिंडएलॉफ (वॉचमैन)

अन्य टीवी प्रोग्राम

अवॉर्ड कैटेगरी विनर
आउटस्टैंडिंग वैराइटी टॉक सीरीज लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर
आउटस्टैंडिंग कॉम्पटीशन पोग्राम रु-पॉल्स ड्रैग रेस


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मार्क रफेलो ने लिमिटेड सीरीज/मूवी/ ड्रामेटिक स्पेशल कैटेगरी में आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर का अवॉर्ड जीता। जेंडया आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस का अवॉर्ड (यूरोफिया के लिए) अपने नाम करने वाली सबसे युवा एक्ट्रेस बनीं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cfBPZj
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via