Sunday, December 13, 2020

easysaran.wordpress.com

ATM खोलकर नकदी चोरी करने वाले मेवाती गैंग के दो बदमाशों को रविवार को सूरत में गिरफ्तार कर लिया गया। क्राइम ब्रांच ने जिस वक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया, तब वे एक और ATM को निशाना बनाने वाले थे। गिरोह ATM से 20 लाख रुपए निकाल चुका था।

चौंकाने वाली बात यह है कि सरगना बिल्कुल अनपढ़ है। यह गिरोह सिर्फ केनरा बैंक के डी बोल्ट कंपनी के एटीएम को ही निशाना बनाता था। ऐसे में पुलिस ने केनरा बैंक से कह दिया है कि चोरी और ठगी से बचना है तो इस कंपनी के सारे एटीएम बदल दो। RBI की 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक, केनरा बैंक के देशभर में 9 हजार से ज्यादा एटीएम हैं।

ऐसे हैं चोर
सूरत के ​​​नानपुरा इलाके से आरोपी हनीफ सैयद और औसाफ हसन मोहम्मद सैयद की गिरफ्तारी हुई। दोनों यहां सारोली स्थित हारून लकड़ीवाले के गोदाम में किराए पर रहते थे। हनीफ छठवीं तो औसाफ तीसरी तक पढ़ा है। तीन फरार आरोपी साजिद खान, ज़हीर खान और इरफान खान सगे भाई हैं। मास्टरमाइंड साजिद समेत तीनों भाई अनपढ़ हैं।

ATM का सिर्फ डिस्प्ले खोलते, नकदी निकाल रिफंड भी करवा लेते थे
क्राइम ब्रांच के मुताबिक, गिरोह दिन-रात दोनों समय वारदात करता था। इसकी किसी को भनक भी नहीं होती थी। पूरा ATM खोलने की बजाय नकली चाबी से सिर्फ डिस्प्ले खोलते। हर ट्रांजैक्शन के दौरान कैसेट से नोट ऊपर आते ही मशीन को ऑफ कर देते थे। ऊपर आ चुके नोट निकाल लेते। फिर कस्टमर केयर सेंटर को फोन करते कि खाते से पैसे कट गए, पर मिले नहीं। अकाउंट नंबर पर 19 बार 0 दिखाई देता तो वहां से रिफंड भी करवा लेते थे।

वडोदरा से मौका नहीं मिला तो सूरत आए
आरोपियों से 4 डेबिट कार्ड, 2 मोबाइल और समेत एक लाख 10 हजार का सामान मिला है। वडोदरा में मौका नहीं मिला तो सूरत आ गए थे। यहां इच्छापोर, अठवालाइंस और अडाजण थाना क्षेत्र के केनरा बैंक के ATM से चोरी कबूली है। साजिद, इरफान और जहीर 140 से ज्यादा ट्रांजेक्शन कर 20 लाख रुपए चुरा चुके हैं।

लोकेशन ट्रेस कर रही थी पुलिस, सूरत आते ही दबोचा
चार ATM का बैलेंस गड़बड़ होने पर जांच की गई। पुलिस द्वारा क्रॉस वैरिफिकेशन किया गया। डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जांच और फोटो से आरोपियों की पहचान कर ली गई। रविवार को दो आरोपियों की नानपुर में लोकेशन दिखी। केनरा बैंक के पास नजर रखी तो दोनों यहां घूमते हुए पकड़े गए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
रविवार को दो आरोपियों की सूरत के नानपुर में लोकेशन दिखी थी। केनरा बैंक के पास नजर रखी तो दोनों यहां घूमते हुए पकड़े गए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a7b8qt
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via