Thursday, May 14, 2020

easysaran.wordpress.com

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव के 55 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें कोटा में 29, जयपुर में 11, उदयपुर में 9, झुंझुनू, करौली, दौसा, डूंगरपुर, बारां, भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल 4589 पॉजिटिव मिले।

सीएम गहलोत बोले- एक भी मजदूर पैदल जाता दिखा ताे एसडीएम होंगे जिम्मेदार

सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि प्रवासी मजदूरों का पैदल अपने घरों के लिए रवाना होना अत्यंत पीड़ादायक है। राज्य सरकार वे सभी व्यवस्थाएं करेगी, जिनसे इनको घर जाने के लिए पैदल चलने की पीड़ा नहीं झेलनी पड़े। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मजदूर पैदल जाते हुए दिखे तो एसडीएम (सब डिविजनल मजिस्ट्रेट)जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कलेक्टरों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे श्रमिकों के लिए विशेष शिविर खोले जाएं और इनमें भोजन, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं। इन व्यवस्थाओं के लिए उपखंड अधिकारी जिम्मेदार होंगे। गहलोत ने रोडवेज एमडी को निर्देश दिए हैं कि वे कलेक्टरों की मांग के अनुरूप बसें उपलब्ध कराएं। जिला कलेक्टर यह भी सुनिश्चित करें कि महत्वपूर्ण मार्गों वाले उपखण्ड अधिकारी के पास मांग के अनुरूप बसें उपलब्ध हों। उपखण्ड अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी श्रमिक सड़क पर पैदल यात्रा नहीं करें। वे इसके लिए निगरानी करवाएंगे, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक उनका सहयोग करेंगे। श्रमिकों की मांग के अनुरूप रोडवेज बसों और विशेष ट्रेनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

तीन महिला डीएसपी ने बनाया व्हाट्सएप ग्रुप हैलो मम्मी, 150 गर्भवती महिलाएं जुड़ी, दो दिन में चार को मिली मदद

दो दिन पहले डीएसपी प्रेम धणदे, सुधा पालावत और चेतना भाटी के बनाए व्हाट्सएप ग्रुप हैलो मम्मी में अब तक कर्फ्यू क्षेत्र की 150 गर्भवती महिलाएं जुड़ चुकी हैं। ये महिलाएं किसी भी वक्त फोन लगाकर तीनों डीएसपी से जानकारी ले रही हैं और जरूरत पर मदद भी मांग रही हैं। अब तक ग्रुप की चार गर्भवती महिलाओं को मदद पहुंचाई है, जिसमें एक को हल्का दर्द होने और तीन अन्य को टीका लगवाने के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया है। हालांकि अब तक कोई बड़ी एजरजेंसी सामने नहीं आई है।

जेएलएन के शिशु वार्ड में नवजात की देखरेख करती नर्सिंगकर्मी

जेएलएन अस्पताल के शिशु यूनिट स्थित एसएनसीयूआई में ड्यूटी पर तैनात नर्सेज इन दिनों चार दिन की नवजात के लिए पूरी 'दुनिया' बनी हुई हैं। जनाना अस्पताल में गत दिनों पॉजिटिव आई एक प्रसूता को कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया है। एहतियातन, प्रसूता के पति को भी क्वारैंटाइन सेंटर भेज दिया गया। ऐसे में नवजात को चिकित्सकों ने एसएनसीयूआई वार्ड में शिफ्ट कर दिया। नवजात को मां के पास नहीं भेजा जा सकता, ऐसे में नवजात को मां की कमी महसूस नहीं हो, इसी को देखते हुए यहां कार्यरत नर्सेज अनिता बुंदेल, अनिता हाडा, लाजवंती, पुष्पा, सीमा, मुन्नी और सरिता ने नवजात की देखरेख करने की जिम्मेदारी उठाई।

अजमेर के जेएलएन अस्पताल में मां बस नवजात को संभाल रहीं नर्सें।

जयपुर में मास्क न लगाने पर सख्ती, सोमवार से जुर्माना भी होगा

कोरोना से बचाव के लिए लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पुलिस ने समझाइश अभियान शुरु किया है। चार दिन यानी रविवार तक समझाइश अभियान चलाने के बाद सोमवार से नियमों का पालन नहीं किया तो जुर्माना वसूला जाएगा। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने सभी एसएचओ को आदेश दिए हैं कि इलाके में दुकानदारों को जागरूक करें कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है। कमिश्नर ने बताया सोमवार से मास्क नहीं लगाने, सार्वजनिक स्थान पर थूकने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों से जुर्माना वसूल किया जाएगा। दूसरी ओर, एडिशनल कमिश्नर अशोक गुप्ता ने गुरुवार को सभी थानों की स्पेशल टीमों को अब अपने-अपने इलाके में तैनात रहने के लिए कहा है। ताकि लॉक डाउन की आड़ में सक्रिय हुए बदमाशों पर निगरानी रख सके।

जालोर के सभी क्षेत्रों में लगाया कर्फ्यू

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने जालोर (बी) के वार्ड सं. 2 तथा जसवंतपुरा के वार्ड संख्या 2 एवं 3 में कोरोना से संक्रमित व्यक्ति मिलने के बादकर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं। इसके अंतर्गत जालोर (बी) के वार्ड सं. 2 में बेरा लाकोला व आसपास की आबादी, लाल भाखरी आबादी क्षेत्र व नदी के आस-पास क्षेत्र के कुएं तक तथा जसवंतपुरा कस्बे के वार्ड सं. 2 व 3 के सीमा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। इसके अलावा भड़वल, सियाणा, जूनीबाली, कलापुरा, राजीकावास व पावटी में पहले से ही कर्फ्यू लागू है, जबकि गोलाना गांव में भी कर्फ्यू लगाया गया है।

उदयपुर शहर के कंटेनमेंट जोन और जिले के कर्फ्यू एरिया में छूट के बावजूद नहीं खुलेंगी दुकानें

राज्य सरकार से एक दिन पहले दुकान, रेस्टोरेंट, भोजनालय खोलने को मिली छूट के बावजूद नगर निगम क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन एरिया और जिले के समस्त कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में यह छूट लागू नहीं होगी। कलेक्टर आनंदी ने स्पष्ट किया है कि उदयपुर शहर में नगर निगम सीमा में और जिले के उन ग्रामीण क्षेत्र में जहां कर्फ्यू लगा हुआ है वहां फिलहाल रेस्टोरेंट, भोजनालय, मिठाई की दुकानें, ढाबे, निर्माण सामग्री दुकानें, एसी, कुलर, टीवी इलेक्ट्रोनिक्स, विद्युत संबंधित दुकानें, इलेक्ट्रोनिक रिपेयरिंग दुकानें, वाहन विक्रय शोरूम नहीं खोले जा सकेंगे।

बारां फोरलेन पर घर जा रहे 10 युवाओं की टोली। ये सभी उदयपुर में बिल्डिंग मजदूर थे। उन्होंने बताया सरकार ने ट्रेन चलाई तो लगा कि घर पहुंच सकते हैं। दो बार स्टेशन से लौटा दिया गया। जेब में खाने के लिए भी पैसे नहीं बचे तो पैदल ही निकल पड़े।

33 में से 31 जिलों में पहुंचा कोरोना

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1375 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1002 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 299, अजमेर में 242, उदयपुर में 325, टोंक में 144, चित्तौड़गढ़ में 142, नागौर में 156, भरतपुर में 122, बांसवाड़ा में 68, पाली में 100, जैसलमेर में 55 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 47, झुंझुनूं में 53, भीलवाड़ा में 43, बीकानेर में 40, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 29, धौलपुर में 24, अलवर में 33, चूरू में 31, राजसमंद में 30, जालौर में 64, सिरोही में 22, डूंगरपुर में 15, हनुमानगढ़ में 12, सीकर में 19, सवाई माधोपुर में 16, बाड़मेर में 16, करौली में 9, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 4 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 43 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 5 लोग पॉजिटिव मिले।

  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 125 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 67 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 10, अजमेर में 5, पाली और नागौर में 3-3, करौली, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर और भरतपुर 2-2, जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से गाेरखपुर से जाने के लिए श्रमिकों की कतारें लगी थीं, तभी एक नन्ही बच्ची ( 6 माह की ) पर ट्रेंपरेचर नापने के लिए थर्मामीटर लगाया तो बच्ची ने हाथ ऐसे किया मानो वो इन कोरोना वारियर्स को सेल्यूट कर रही हों।


from Dainik Bhaskar /national/news/rajasthan-coronavirus-live-updates-cases-latest-news-may-15-jaipur-jodhpur-ajmer-kota-bharatpur-banswara-bhilwara-lockdown-127303957.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via