Friday, May 22, 2020

easysaran.wordpress.com

तमिलनाडु के आर. चंद्रशेखरन नामक शख्स ने आराेप लगाया है कि गूगल मैप्स ने उसके वैवाहिक जीवन में जहर घाेल दिया है। यह उसे उन स्थानाें पर दिखाता है, जहां वह कभी गया ही नहीं। परेशानी तब बढ़ जाती है जब उसकी पत्नी इसका ‘याेर टाइमलाइन’ फीचर देखती है और सवाल पूछ-पूछकर परेशान कर देती है। इस चक्कर में वह उसे साेने भी नहीं देती है।
नागपट्टिनम जिले के मइलादुथुराई में 49 वर्षीय चंद्रशेखरन ने थाने में भी शिकायत की है। उसने लिखा है कि उसकी पत्नी गूगल मैप्स पर अधिक भराेसा करती है। पिछले कुछ महीनाें से उसकी पत्नी लगातार गूगल मैप्स का ‘याेर टाइमलाइन’ फीचर देखती है और उसे साेने नहीं देती है। वह लगातार सवाल करती रहती है कि ‘कहां थे।’ वह इस बारे में ही साेचती है और इससे पारिवारिक जीवन प्रभावित हाे रहा है।
चंद्रशेखरन के मुताबिक, ‘वह पत्नी के सवालाें के जवाब नहीं दे पाता और वह परिवार, संबंधियाें, मेरे दाेस्ताें और काउंसलर के समझाने के बावजूद किसी की नहीं सुन रही है। कई बार बात करने के बावजूद वह मानने काे तैयार नहीं है कि मैं सच बाेल रहा हूं।’ चंद्रशेखरन के मुताबिक, गूगल के खिलाफ कार्रवाई करें और इंसाफ दिलाएं। जांच अधिकारी ने बताया कि अभी केस दर्ज नहीं किया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
आर. चंद्रशेखरन


from Dainik Bhaskar /national/news/bella-from-the-police-google-tells-the-location-of-where-it-has-not-gone-wife-asks-127331578.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via