Wednesday, May 20, 2020

easysaran.wordpress.com

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया। तीनोंहाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुए थे। पकड़े गए आतंकियों से पूछताछजारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने खुफिया सूचना के आधार परसंयुक्त ऑपरेशन चलाकर इन्हें गिरफ्तार किया। सूत्रों के मुताबिक तीनों आतंकी संगठन लशकर-ए-तैयबा के सदस्य हैं। हालांकि, सेना या जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं है।
इससे पहले बीएसएफ के गश्ती दल पर बुधवार को श्रीनगर के पंडाक चौकइलाके में आतंकियों ने 37वीं बटालियन के जवानों परहमला किया था। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए थे। शहीद होने वाले जवानों का नाम राणा मंडोल और जिआउल हक था। इसके बाद बीएसएफ पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू की थी।
मंगलवार को मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे
सोमवार रात 2 बजे के आसपास सुरक्षाबलों को श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में कश्मीर के एकअलगाववादी संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत के प्रमुख मोहम्मद अशरफ सहराई के बेटेजुनैद के होने की सूचना मिली थी। वह हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी था।इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।ऑपरेशन के दौरानआतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी।ग्रेनेड ब्लास्ट में दो पुलिसवाले और एक सीआरपीएफ जवान घायल हुए थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने उस घर को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था, जिसमेंजुनैद छिपा था। मंगलवार दोपहर तक सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
तस्वीर में नजर आ रहे इन आतंकियों को सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को कुपवाड़ा जिले से गिरफ्तार किया।


from Dainik Bhaskar /national/news/jammu-kasmir-news-update-indian-army-arrest-three-terrorist-in-kupwara-127324758.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via