Wednesday, October 21, 2020

easysaran.wordpress.com

गुरुवार को गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ इलाकों में 6 घंटे में भूकंप के 10 झटके महसूस किए गए। पोरबंदर के पास 7, जामनगर के लालपुर में 2 और कच्छ में भूकंप का एक झटका आया, जिससे इन इलाकों में डर फैल गया। हालांकि, इन झटकों से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र जामनगर से 28 किमी दूर दक्षिण-पूर्व में था।

पोरबंदर में 8 झटके महसूस किए गए
पोरबंदर में मंगलवार रात 12 बजकर 19 मिनट पर, 12:34, 1:26, 2:13, 2:54, 2:59 और फिर सुबह 6 बजकर 21 पर भूकंप के आठ झटके महसूस किए गए। इनकी तीव्रता 2.1 से 3.3 रही। इससे लोग रात भर सो नहीं सके और कई इलाकों में लोग रात को घरों से बाहर रहे। वहीं, जामनगर के लालपुर में देर रात 2 बजकर 21 मिनट पर और 2:59 पर 2.5 तीव्रता के और कच्छ में सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर 2.3 तीव्रता के झटके महसूस किए गए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
भूकंप के झटकों की तीव्रता 2.1 से 3.3 रही।- प्रतीकात्मक फोटो।


from Dainik Bhaskar /local/gujarat/news/10-earthquake-tremors-in-6-hours-in-saurashtra-kutch-127838492.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via