Wednesday, January 29, 2020

easysara.wordpress.com

नई दिल्ली. यूरोपीय संसद(ईयू) ने गुरुवार को नागरिकता संशोधनकानून (सीएए) के खिलाफ लाए प्रस्ताव पर वोटिंग टाल दी है। इसे भारत की रणनीतिक जीत माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्च में ब्रसेल्स दौरे परजा रहे हैं। इसे भी वोटिंग टलने की वजह मानाजा रहा है।सरकार के सूत्रों के मुताबिक, अब प्रस्ताव पर 30 से 31 मार्च के बीच वोटिंग हो सकतीहै। बुधवार को प्रस्ताव पर बहस के दौरान भारत का पक्ष रखने वाले फ्रेंड्स ऑफ इंडिया सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लाने वाले फ्रेंड्स ऑफपाकिस्तान पर हावी रहा।

सांसदों ने बुधवार को फैसला किया कि सीएए के खिलाफ वोटिंग2 मार्च से शुरू होने वाले नए सत्र के दौरान की जाएगी। सूत्रों ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर मार्च में मोदी की ब्रसेल्स यात्रा का आधार तैयार करने के लिए वहां जाने वाले हैं।उनका नजरिया जानने तक ईयू वोटिंग टालने पर राजी हुआ। ईयू के सांसद सुप्रीम कोर्ट द्वारा नागरिकता कानून की न्यायिक समीक्षा किए जाने तक इंतजार करना चाहते थे।

ईयू सांसदों ने सीएए को भेदभावपूर्ण बताया

ईयू के सदस्यों के छह राजनीतिक समूहों ने नागरिकता कानून को भेदभावपूर्ण बताया था और इसके खिलाफ संयुक्त रूप से प्रस्ताव पारित किया था। एक सूत्र ने कहा कि ब्रिटिश सांसद शफाक मोहम्मद के प्रयासों के कारण यूरोपीय संसद ने भारत के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया था।भारत सरकार हमेशा से यह बताती रही है कि सीएए भारत का आंतरिक मामला है। इसे लोकतांत्रिक तरीकों की एक उचित प्रक्रिया के बाद लागू किया गया है।

मानवाधिकार आयोग ने भी सीएए को खारिज करने की अपील की थी

पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग नेभी सीएए को भेदभावपूर्ण बताया था। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के साथ-साथ यूरोपीय संघ (ईयू) मानवाधिकार आयोग से कहा था कि वे भारत सरकार से इस विभाजनकारी कानून को निरस्त करने की अपील करें।नागरिकता कानून दिसंबर में लागू किया गया। इसके तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के पीड़ित गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यकों भारत की नागरिकता मिल सकेगी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ईयू सांसद 2 मार्च से शुरू होने वाले नए सत्र के दौरान सीएए के खिलाफ मतदान करेंगे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RDgi3V
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via