Saturday, February 1, 2020

easysara.wordpress.com

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 2020-21 के लिए बजट पेश करते हुए 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने समय के हिसाब से सबसे लंबा बजट भाषण दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड जसवंत सिंह के नाम था, जिन्होंने 2003 में बजट पेश करने के लिए 2 घंटे 13 मिनट का समय लिया था। साथ ही सीतारमण इंदिरा गांधी के बाद लगातार दूसरी बार बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री हैं।

शब्द के हिसाब से सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड मनमोहन सिंह के नाम है। उनके 1991 के बजट भाषण में 18,177 शब्द थे। इस मामले में अरुण जेटली दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। उनका 2017 में बजट भाषण 18,604 शब्दों का था। 2015 में जेटली का बजट भाषण 18,122 शब्दों, 2018 में 17,991 और 2014 में 16,528 शब्दों का था।

हिरूभाई ने 800 शब्दों का सबसे छोटा बजट भाषण दिया था
1977 में हिरूभाई एम पटेल ने अंतरिम बजट पेश करते हुए 800 शब्दों का सबसे छोटा बजट भाषण दिया था। मोरारजी देसाई ने सबसे ज्यादा 10 बार बजट पेश किया है। उनके बाद पी चिदंबरम हैं, जिन्होंने 9 बार बजट पेश किए हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सीतारमण इंदिरा गांधी के बाद लगातार दूसरी बार बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री हैं।
मनमोहन सिंह ने 1991 में शब्द के हिसाब से सबसे लंबा बजट भाषण दिया था।


from Dainik Bhaskar /national/news/nirmala-sitharaman-budget-2020-speech-finance-minister-breaks-jaswant-singh-longest-budget-speech-records-126648824.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via