Friday, April 3, 2020

easysaran.wordpress.com

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को देशवासियों से लाइट बुझाकर दिए जलाने की अपील की थी। इस पर विपक्षी पार्टियों कांग्रेस, टीएमसी के नेताओं ने आलोचना की। हालांकि मोदी को ज्यादातर निशाने पर रखने वालीं ममता बनर्जी ने इस मुद्दे पर संयम बरता। ममता बनर्जी ने कहा, "मैंप्रधानमंत्री मोदी के मामलों में नहीं पड़ती।’ उन्होंने कहा, अभी मैं राजनीति करूं याकोरोनावायरस के संक्रमण को रोकूं। आप लोग क्यों राजनीतिक जंग कराना चाहते हैं। जिनको मोदी की बात सही लगे वे उनकी बात मानें। अगर मुझे सोना होगा तो मैं सोउंगी। यह बिल्कुल निजी मामला है।

असली बात कीजिए: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी पर तीखा हमले करते हुए कहा,‘‘ असली बात करो...भारत को जीडीपी के 8-10% का आर्थिक पैकेज दो। लॉकडाउन के दौरान...मज़दूरों के लिए तत्काल मज़दूरी सुनिश्चित कीजिए। फर्ज़ी खबरों पर अंकुश लगाने के नाम पर असली प्रेस को रोकना बंद करिए।’’ वहीं, बंगाल के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि देश को पीएम मोदी से कुछ दिशा की उम्मीद है। "दिया जलाएंगे और कोरोनावायरस को खत्म करेंगे’

अर्थशास्त्रियों की भी बात सुनें: पी. चिदंबरम
इधर, कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया, "‘हम आपकी सुनेंगे...और 5 अप्रैल को दीया जलाएंगे लेकिन बदले में आप भी अर्थशास्त्रियों की बात सुनें। आज हम आपसे उन गरीबों के लिए एक उदार आजीविका सहायता पैकेज की उम्मीद कर रहे थे जिन्हें वित्त मंत्री ने नजरअंदाज़ कर दिया था।’’

सिर्फ फील गुड मोमेंट
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, ‘‘प्रधान शोमैन को सुना। उन्होंने लोगों की पीड़ा, बोझ और वित्तीय चिंताओं को लेकर कुछ नहीं कहा। यह सिर्फ फोटो-ऑप प्रधानमंत्री द्वारा तैयार किया गया फील-गुड मोमेंट था।’’ वहीं, पार्टी नेता कपिल सिब्बल ने कहा, "‘मोदी जी तर्क का दीया जलाएं, अंधविश्वास का नहीं।’’

मोदी ने की थी अपील
शुक्रवार को मोदी ने देशवासियों से 5 अप्रैल को कोरोना संकट के अंधकार को चुनौती देने लिए लाइटबंद दिया जलाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था, ‘‘हमें प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। रविवार को 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण है। घर की सभी लाइटें बंद कर, दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। ''



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ममता बनर्जी ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी के मामलों में नहीं पड़ती।’ उन्होंने कहा, अभी मैं राजनीति करूं या कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकूं। आप लोग क्यों राजनीतिक जंग कराना चाहते हैं। जिनको मोदी की बात सही लगे वे उनकी बात मानें।


from Dainik Bhaskar /national/news/west-bengal-chief-minister-mamata-banerjee-said-on-prime-minister-narendra-modis-request-to-light-lamps-do-not-start-a-political-war-on-me-it-is-more-important-to-fight-the-virus-127105918.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via