
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को देशवासियों से लाइट बुझाकर दिए जलाने की अपील की थी। इस पर विपक्षी पार्टियों कांग्रेस, टीएमसी के नेताओं ने आलोचना की। हालांकि मोदी को ज्यादातर निशाने पर रखने वालीं ममता बनर्जी ने इस मुद्दे पर संयम बरता। ममता बनर्जी ने कहा, "मैंप्रधानमंत्री मोदी के मामलों में नहीं पड़ती।’ उन्होंने कहा, अभी मैं राजनीति करूं याकोरोनावायरस के संक्रमण को रोकूं। आप लोग क्यों राजनीतिक जंग कराना चाहते हैं। जिनको मोदी की बात सही लगे वे उनकी बात मानें। अगर मुझे सोना होगा तो मैं सोउंगी। यह बिल्कुल निजी मामला है।
असली बात कीजिए: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी पर तीखा हमले करते हुए कहा,‘‘ असली बात करो...भारत को जीडीपी के 8-10% का आर्थिक पैकेज दो। लॉकडाउन के दौरान...मज़दूरों के लिए तत्काल मज़दूरी सुनिश्चित कीजिए। फर्ज़ी खबरों पर अंकुश लगाने के नाम पर असली प्रेस को रोकना बंद करिए।’’ वहीं, बंगाल के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि देश को पीएम मोदी से कुछ दिशा की उम्मीद है। "दिया जलाएंगे और कोरोनावायरस को खत्म करेंगे’
Turn out lights & come on balconies?
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) April 3, 2020
GET REAL MR. MODI!
Give India fiscal pkg worth 8-10pc of GDP
Ensure immediate wages to construction & other labour during lockdown- laws exist permitting this
Stop gagging real press in name of curbing fake news
अर्थशास्त्रियों की भी बात सुनें: पी. चिदंबरम
इधर, कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया, "‘हम आपकी सुनेंगे...और 5 अप्रैल को दीया जलाएंगे लेकिन बदले में आप भी अर्थशास्त्रियों की बात सुनें। आज हम आपसे उन गरीबों के लिए एक उदार आजीविका सहायता पैकेज की उम्मीद कर रहे थे जिन्हें वित्त मंत्री ने नजरअंदाज़ कर दिया था।’’
आज हम आपसे जो उम्मीद करते थे, वह FAP II था, गरीबों के लिए एक उदार आजीविका सहायता पैकेज, जिसमें उन गरीबों की श्रेणियां भी शामिल थीं, जिन्हें 25-3-2020 को @nsitharaman द्वारा पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया था।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) April 3, 2020
सिर्फ फील गुड मोमेंट
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, ‘‘प्रधान शोमैन को सुना। उन्होंने लोगों की पीड़ा, बोझ और वित्तीय चिंताओं को लेकर कुछ नहीं कहा। यह सिर्फ फोटो-ऑप प्रधानमंत्री द्वारा तैयार किया गया फील-गुड मोमेंट था।’’ वहीं, पार्टी नेता कपिल सिब्बल ने कहा, "‘मोदी जी तर्क का दीया जलाएं, अंधविश्वास का नहीं।’’
Listened to the Pradhan Showman. Nothing about how to ease people’s pain, their burdens, their financial anxieties. No vision of the future or sharing the issues he is weighing in deciding about the post-lockdown. Just a feel-good moment curated by India’s Photo-Op PrimeMinister!
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 3, 2020
मोदी ने की थी अपील
शुक्रवार को मोदी ने देशवासियों से 5 अप्रैल को कोरोना संकट के अंधकार को चुनौती देने लिए लाइटबंद दिया जलाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था, ‘‘हमें प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। रविवार को 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण है। घर की सभी लाइटें बंद कर, दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। ''
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/west-bengal-chief-minister-mamata-banerjee-said-on-prime-minister-narendra-modis-request-to-light-lamps-do-not-start-a-political-war-on-me-it-is-more-important-to-fight-the-virus-127105918.html
via
No comments:
Post a Comment