Sunday, January 26, 2020

easysara.wordpress.com

वॉशिंगटन.भारत के 71वें गणतंत्र दिवस पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ रविवार कोअमेरिका के करीब 30 शहरों में प्रदर्शन हुए। सबसे ज्यादा भारतीय-अमेरिकी शिकागों में जुटे। उन्होंनेयहां मानव श्रृंखला बनाई। वॉशिंगटन डीसी में करीब 500 लोगों ने व्हाइट हाउस से भारतीय दूतावास के सामने स्थित गांधी प्रतिमा तक मार्च किया। कई जगहों पर खालिस्तान समर्थक भी प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया। वहीं, कुछ शहरों में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों ने सीएए के समर्थन में भी रैलियां निकालीं।

  • प्रदर्शनकारी हाथों में सीएए विरोधी बैनर लिए थे, उन्होंनेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। वे सीएए पर दोबाराविचार करने और एनआरसी के प्रस्ताव को खत्म करने की मांग कर रहे थे। उनका आरोप है कि मोदी सरकार भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि को खतरे में डाल रहीहै। प्रदर्शन में इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल (आईएएमसी), इक्विलिटी लैब्स, ब्लैक लाइव्स मैटर (बीएलएम), जेविश वॉयस फॉर पीस और हिंदुज फॉर ह्यूमन राइट्स (एचएफएचआर) जैसे संगठनों ने हिस्सा लिया।
  • मैग्सेसे अवॉर्ड विजेता संदीप पांडेय ने एक रैली में आरोप लगाया, “भारत में सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ सरकार हिंसक गतिविधियां अपना रही है। प्रदर्शनकारी सरकार की सांप्रदायिक नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरे हैं। साफ है कि आम आदमी के पास लोकतंत्र और संविधान को बचाने की ताकत अभी कायम है।” न्यूयॉर्क में डॉ. शेख उबैद ने कहा, “सीएए के खिलाफ न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में प्रदर्शन हो रहे हैं। मोदी-शाह की क्रूर नीति के खिलाफ वैश्विक सहमति बनी है।”

सीएए के समर्थन में भी रैलियां निकलीं

न्यूयॉर्क, शिकागो, ह्यूस्टन, अटलांटा और सैन फ्रांसिस्को के भारतीय वाणिज्य दूतावास और वॉशिंगटन स्थित दूतावास के पास प्रदर्शनकारियों ने ‘भारत माता की जय’ और हिंदू-मुस्लिम-सिख-इसाई, आपस में सब भाई-भाई के नारेलगाए। लोगों ने रैलियां निकालकर सीएए लागू करने के फैसले का स्वागत किया। उनका कहना था कि भारत सरकार को पड़ोसी देशों में रहने वालेअल्पसंख्यकों की फिक्र है और सीएए से भारतीय नागरिकों पर कोई असर नहीं होगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
शिकागों में सबसे ज्यादा भारतीय-अमेरिकी नागरिक विरोध प्रदर्शन में जुटे, मानव श्रृंखला बनाई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GpqKFN
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via