Monday, January 27, 2020

easysara.wordpress.com

मुंबई. फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के स्वतंत्र निदेशक (इंडिपेंडेंट डायरेक्टर) पद से सोमवार को इस्तीफा दे दिया। वे बैंक की अलग-अलग कमेटियों से भी बाहर हो गए हैं। उज्जीवन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बंसल ने कहा है कि उन्होंने व्यापारिक नैतिकता और कॉर्पोरेट गवर्नेंस के हितों को ध्यान में रखकर इस्तीफा दिया, क्योंकि उनकी कंपनी चैतन्य इंडिया फाइनेंस क्रेडिट ने खुद भी यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। इसके अलावा इस्तीफे की और कोई वजह नहीं है। बंसल पिछले साल मई में ही उज्जीवन के डायरेक्टर बने थे।

सचिन बंसल ने चैतन्य को 739 करोड़ रुपए में खरीदा था
सचिन बंसल अपनी इन्वेस्टमेन्ट कंपनी नवी टेक्नोलॉजीज के जरिए फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर पर फोकस कर रहे हैं। बंसल ने मई 2018 में फ्लिपकार्ट छोड़ने के बाद नवी टेक्नोलॉजीज शुरू की थी। सितंबर 2019 में 739 करोड़ रुपए में माइक्रो फाइनेंस फर्म चैतन्य को खरीदा था। कर्नाटक, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान और झारखंड में इसकी 40 शाखाएं हैं। चैतन्य के यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के आवेदन के वक्त सचिन बंसल ने कहा था कि इससे जरूरतमंद लोगों को वित्तीय सेवाएं उपलब्ध करवाने की हमारी प्रतिबद्धता पता चलती है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर पर फोकस कर रहे हैं।


from Dainik Bhaskar /business/news/flipkart-sachin-bansal-latest-news-and-updates-on-ujjivan-small-finance-banks-director-126617434.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via