Sunday, January 26, 2020

easysara.wordpress.com

नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि जो महात्मा गांधी से नफरत करते हैं, वही शाहीन बाग से छुटकारा पाना चाहेंगे। इससे पहले, अमित शाह ने रविवार को दिल्ली में एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि बाबरपुर में ईवीएम का बटन इतने गुस्से सेदबाना कि करंट शाहीन बाग के अंदर लगे। चिदंबरम ने कहा, “शाहीन बाग महात्मा गांधी के मूल विचार का प्रतिनिधित्व करता है। शाहीन बाग से मुक्ति पाने का मतलब अहिंसा और सत्याग्रह से मुक्ति पाना है।” इससे पहले, चिदंबरम ने सीएए विरोधी प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में गणतंत्र दिवस के मौके पर कहा था कि विरोध का स्तर बढ़ाया जाना चाहिए।

अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली के चुनाव में भाजपा के लिए मतदान करने से शाहीन बाग जैसी हजारों घटनाएं रुकेंगी। देशभर में कई सर्वे किए गए हैं। एक सरकार शुद्ध पानी तो दूसरी का सड़क निर्माण में पहला नंबर है। कुछ सरकारें विद्युतीकरण में एक नंबर पोजिशन पर हैं। केजरीवाल सरकार कहीं नहीं है। हां, वह झूठ बोलने वालों की लिस्ट में टॉप पर है।

शाहीन बाग में महिलाएं और बुजुर्ग धरने पर बैठे
शाहीन बाग में सीएए और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन को 40 से ज्यादा दिन बीत गए हैं। यहां 15 दिसंबर से प्रदर्शन शुरू हुआ था, लेकिन एक भी दिन हिंसा नहीं हुई। प्रदर्शन पर बैठे लोगों में ज्यादातर महिलाएं हैं। बच्चे और बुजुर्ग भी हैं। बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रदर्शन में शामिल बच्चों और उनके अभिभावकों की काउंसिलिंग की बात भी कही थी। यहां प्रदर्शन के चलते यातायात, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है।

दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग
दिल्ली में 8 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। यहां नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। 2015 के चुनाव में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें हासिल हुई थीं। भाजपा को केवल 3 सीटें मिली थीं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
चिदंबरम ने गणतंत्र दिवस पर कहा था कि सीएए का विरोध बढ़ना चाहिए।- फाइल


from Dainik Bhaskar /national/news/p-chidambaram-slams-shah-says-only-those-who-despise-mahatma-would-want-to-get-rid-of-shaheen-bagh-126610032.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via