Monday, January 27, 2020

easysara.wordpress.com

नई दिल्ली.चीन समेत दुनिया भर के 12 देशों में कोरोना वायरस फैलने की वजह से यह मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है। लोग गूगल पर यह 'वायरस क्या है' , 'कैसे फैलता है', 'लक्षण', 'इससे बचाव के तरीके क्या है' के बारे ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं, लेकिन भारत में इसके सर्च को लेकर लोग थोड़े भ्रमित नजर आए।

गूगल सर्च रिजल्ट के मुताबिक, भारत में कई लोग 'कोरोना वायरस' के बजाय ' कोरोना बीयर वायरस' कीवर्ड डाल रहे हैं। दरअसल, एक पापुलर बीयर का नाम भी कोरोना है। हालांकि, कोरोना वायरस का वीयर से कोई संबंध नहीं है। यह बीयर की वजह से नहीं फैलताहै।

राजस्थान और बिहार लौटे दो लोगों के संक्रमित होने की आशंका
भारत के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और अमेरिका में भी इसी तरह की सर्च देखी गई। भारत में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में सबसे ज्यादा रहा। भारत के सभी प्रमुख एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा रही है। वुहान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे राजस्थान के एक छात्र के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की आशंका के बाद जयपुर में भर्ती कराया गया है। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि छात्र को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जांच के लिए पुणे स्थित लेबोरेटरी में सैंपल भेजे गए हैं। वहीं, बिहार के सारण जिले में भी चीन से लौटे एक युवती को संक्रमण की आशंका के बाद पटना में भर्ती कराया गया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Indians were confused about knowing 'corona virus', searched 'corona beer virus' on Google


from Dainik Bhaskar /interesting/news/indians-are-searching-for-corona-beer-virus-instead-of-coronavirus-after-outbreak-126610241.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via