
तिरुवंतपुरम. केरल के मस्जिदों में पहली बार गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया गया। कुट्टियादी जुमा मस्जिद समिति के सचिव के बशीर ने एएनआई को बताया कि इस अवसर पर राज्यभर के लगभग 10 हजार मस्जिदों में वक्फ बोर्ड के निर्देश पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
बशीर ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज भी कुट्टियादी जुमा मस्जिद के निर्देशों के अनुसार यहां फहराया गया। नागरिकता कानून से संविधान खतरे में है, हमने संविधान की प्रस्तावना को भी एकजुटता के साथ पढ़ा।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी मानव श्रृंखला में शामिल हुए
दूसरी ओर, नागरिकता कानून का विरोध करते हुए सत्तारुढ़ माकपा के नेतृत्व में 620 किमी मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया गया। वाम दलने उत्तर केरल के कासरगोड से लेकर राज्य के दक्षिणी भाग में कालियाचक तक मानव श्रृंखला का आयोजन किया। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और सीपीआई नेता कानम राजेंद्रन भी तिरुवंतपुरम में प्रदर्शन में शामिल हुए।
लोगों ने संविधान की रक्षा की शपथ ली
वाम दल ने दावा किया कि मानव श्रृंखला में लगभग 60 से 70 लाख लोगशामिल हुए। मानव श्रृंखला शाम 4 बजे बनाई गई।बाद में लोगों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी और इसकी रक्षा करने की शपथ ली। माकपा के वरिष्ठ नेता एस रामचंद्रन पिल्लई कासरगोड में 620 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला की पहली कड़ी थे। जबकि एमए बेबी कालियाचकविलाय में आखिरी व्यक्ति थे। मानव श्रृंखला में सभी क्षेत्रों से कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/human-chain-formed-in-kerala-withdrawal-of-caa-indian-national-flag-unfurled-at-mosques-on-republic-day-126609996.html
via
No comments:
Post a Comment