
इंदाैर. मध्य प्रदेश में जबलपुर, भोपाल के बाद अब इंदौर में भी कोरोनावायरस के 5 मरीज मिले हैं। इनमें से 3 को बॉम्बे अस्पताल, एक अरिहंत अस्पताल में और एक को एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कोरोना संक्रमित 5 में से 3 लोग एक ही परिवार के हैं और ये ऋषिकेश से इंदौर लौटे हैं। वहीं, अन्य 2 में से एक रानीपुर और एक चंदन नगर क्षेत्र से है। इनमें से 4 की कोई विदेश से नहीं लौटा है। एक संक्रमित से उज्जैन से बताया गया। मप्र में अब तक जबलपुर में 6, भोपाल, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले। इंदौर में मिले मरीजों के साथ ही अब इनकी संख्या 15 हो गई है।
भोपाल के हमीदिया अस्पताल को खाली कराया जाएगा। इसमें 600 बैड रिजर्व किए गए हैं। अन्य 200 बैड पर अभी मरीज हैं, जिन्हें दो दिन में कहीं और शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके अलावा इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों को रीजनल कोरोना पेशेंट ट्रीटमेंट सेंटर बनाया जाएगा। हमीदिया में इलाज के लिए तीन यूनिट बनेंगी।
मुख्यमंत्री शिवराज ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को निर्देश दिए हैं कि जहां से विदेशी मेहमान लौटे हैं, ऐसे सभी राष्ट्रीय उद्यानों, पर्यटन क्षेत्रों की सघन जांच की जाए। निजी अस्पतालों में उपलब्ध मेडिकल अमले का भी उपयोग करें।
एक्शन प्लान: पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की यूनिट, हफ्तेभर ड्यूटी
हमीदिया अस्पताल अधीक्षक डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए तीन यूनिट बनाई गई हैं। प्रत्येक यूनिट में पल्मोनोलॉजिस्ट, मेडिसिन, पीडियाट्रिक, ईएनटी और एनीस्थीसिया विशेषज्ञ डॉक्टर ड्यूटी करेंगे। यूनिट में ड्यूटी करने वाले डॉक्टर एक सप्ताह तक मरीजों का इलाज करेंगे। इन्हें एक सप्ताह की ड्यूटी खत्म होने के बाद 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा। इसकी वजह मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर्स, पैरामेडिकल, नर्सिंग स्टॉफ को मरीजों का इलाज करने के दौरान सबसे ज्यादा संक्रमण होने का खतरा होना है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /mp/indore/news/coronavirus-indore-positive-cases-today-latest-news-situation-update-for-coronavirus-covid-19-disease-in-madhya-pradesh-mp-indore-127046582.html
via
No comments:
Post a Comment