Wednesday, March 25, 2020

easysaran.wordpress.com

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि लॉकडाउन से किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। लोगों को दूध, सब्जी, दवाई और जरूरत का सामान घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। इसलिए बेवजह किराने की दुकानों पर भीड़ मत करिए। केजरीवाल और उपराज्यपाल ने इसको लेकर संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा, '' केंद्र सरकार, उपराज्यपाल, दिल्ली सरकार, पुलिस, डॉक्टर सब लोग मिलकर आपके स्वास्थ्य और आपकी जिंदगी के लिए काम कर रहे हैं। इसमें आपके सहयोग की जरूरत है।'' केजरीवाल ने कहा कि कोई भी दिक्कत हो तो आप सीधे कमिश्नर कार्यालय में फोन करिए। शाम तक एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया जाएगा। जहां आप हर तरह की समस्याओं की शिकायत कर सकेंगे। उसे निस्तारित करने की जिम्मेदारी केंद्र और दिल्ली सरकार की होगी।

जिनकों जरूरत होगी उन्हें पास जारी करेंगे
केजरीवाल ने कहा कि जल्द ही हम पास जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। बिजली वाले, दूध वाले, किराने वाले, मीडिया वालों और उन सभी लोगों को पास दिया जाएगा जिनका बाहर निकलना जरूरी है। ऐसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे। उसपर फोन करके लोग ई-पास तुरंत हासिल कर सकेंगे।

मेडिकल से जुड़ी फैक्ट्री चलती रहेंगी
केजरीवल ने बताया कि फेस मास्क, सैनिटाइजर आदि मेडकल उपकरण तैयार करने वाली फैक्ट्रियां चलती रहेंगी। इनमें काम करने वाले लोगों को भी पास आवंटित किया जाएगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की।


from Dainik Bhaskar /national/news/kejriwal-said-will-deliver-the-goods-needed-from-house-to-house-if-there-is-any-problem-call-the-police-commissioners-office-127046783.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via