
बलिया. देशमें कोरोनावायरस को लेकर लॉकडाउन होने सेशादियोंको स्थगित करना पड़ रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश केबलिया में बुधवार को बरात न आ पाने सेदो सगी बहन का निकाहऑनलाइनपढ़ाया गया। मामला बलियानगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 का है।
यहां के रहने वालेअहमद कुरेशी उर्फ छोटे कुरेशी की दो बेटियों का निकाह एक वक्त बुधवार की शाम को 4:00 बजे मदरसा दारुल उलूम जकरिया के सदर मुदर्रीस व मीर शिकार टोला मस्जिद केपेश इमाम मुफ्ती मोहम्मद अहसन के द्वारा निकाह पढ़ाया गया।
छोटे कुरेशी की तीसरी बेटी नगमा परवीन का निकाह नालंदा (बिहार) के आगामा निवासी मोहम्मद मंजूर कुरैशी का पुत्र शमशेर कुरैशी से औरउनकी चौथी बेटी का निकाह गया जिला के अबगीला जगदीशपुर निवासी कलीम कुरेशी मरहूम के पुत्र शाहनवाज अख्तर कुरैशी से राहत परवीन का निकाह पढ़ाया गया। मौका पर हाफिज नफीस साहब, वार्ड पार्षद पति मोहम्मद अफाक कई लोग मौजूद थे। निकाह की रस्म अदायगी के बाद लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दिया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2y1ZcFs
via
No comments:
Post a Comment