Friday, June 12, 2020

easysaran.wordpress.com

अनलॉक-1 में देशभर के मंदिर 8 जून से खोल दिए गए हैं, लेकिन संक्रमण न फैले इसलिए घंटी बजाने पर रोक लगाई है। मंदसौरके समाजसेवी नाहरू खान के मन मेंदर्द उठा कि मस्जिदाें से अजान सुनाई देने लगी, लेकिन मंदिर में घंटी की आवाज नहीं गूंज रही है। इस पर नाहरू ने सेंसर से घंटी बजाने पर काम शुरू किया। 3 दिन की मेहनत के बाद पशुपतिनाथ मंदिर में ऐसा सेंसर लगाया, जिसके नीचे हाथ और चेहरा दिखाने पर घंटी अपने आप बजने लगती है।

मध्य प्रदेश के मंदसाैर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर संभवत: देश का पहला ऐसा मंदिर है जहां सेंसर से घंटियां बज रही हैं। 8 जून से शुक्रवार शाम तक 3824 भक्तोंने मंदिर पहुंच कर भगवान के दर्शन किए। यहां हर भक्त की प्रवेश से पहले एंट्री की जा रही है।

हाथ लगाने की जरूरत नहीं

एक राॅड के बीच में रोलर और नीचे की तरफ सेंसर लगा है। नीचे हाथ या चेहरा दिखाने पर यह राॅड के अंदर लगे रोलर को घुमाना शुरू करता है। घंटी रोलर से बांध दी है। सेंसर रोलर रस्सी खींचता और छोड़ता है। इससे बिना हाथ लगे घंटी बजती है।

मस्जिदाें में अजान तो मंदिर में घंटी क्यों नहीं
शहर के समाजसेवी नाहरू खान का कहना है किमस्जिदाें से अजान की आवाज आने लगी, लेकिन मंदिरों से घंटी नहीं सुनाई दे रही थी। जब मशीनों वाले ढाेल-नगाड़े बन सकते हैं तो सेंसर वाली घंटी भी बनाई जा सकती है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
8 जून से शुक्रवार शाम तक 3824 भक्तों ने मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंच कर भगवान के दर्शन किए। यहां हर भक्त की प्रवेश से पहले एंट्री की जा रही है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hmdAuz
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via