
अयोध्या.देश और दुनिया में कोरोनवायरस की दहशत के बीच अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि परिसर में रामललाको फाइबर केनए मंदिर में विराजमान करने का काम सोमवार को शुरू हो गया। अस्थाई मंदिर स्थल काशुद्धिकरण का अनुष्ठान किया जा रहाहै।टेंट के मंदिर और फाइबर मंदिर स्थल दोनों स्थानों परशुद्धिकरण अनुष्ठान चल रहा है। संतों के मुताबिक, इसमें 10 से ज्यादा पंडित शामिल हैं। 25 मार्च तक रामलला नए मंदिर में शिफ्ट हो सकते हैं।
दिल्ली और काशीके भी कुछ विद्वान बुलाए गए हैं।मंदिर ट्रस्ट के सूत्रों ने बताया कि कई तरह की पूजा पद्धति अपनाई गई है,जिससे नए स्थल को जागृत किया जा रहा है और रामलला से प्रार्थना की जा रही है कि जब तक स्थाई मंदिर न बन जाए, तब तक इस स्थल पर आसन ग्रहण करें।
टेंट से अस्थाईमंदिर में प्रतिष्ठित करने के लिए प्रार्थना की जा रही है
वहीं टेंट के मंदिर में रामलला से नए मंदिर में चलने के लिए प्रार्थना की जा रही हैं। अनुष्ठान के कार्यक्रम के बाद रामलला की शिफ्टिंग नए अस्थाई मंदिर में 25 मार्च को सुबह 4 बजे कर दी जाएगी।कोरोनावायरस संकट के चलते अनुष्ठान मेंभीड़ के जमावड़े को रोकाजाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ कोइसमें शामिल होना है, लेकिन अभी उनका कार्यक्रम नहीं आया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xl7Oqh
via
No comments:
Post a Comment