Sunday, March 22, 2020

easysaran.wordpress.com

रियो डि जेनेरियो. दक्षिण पूर्व ब्राजील के मिनास गैरेस राज्य में रविवार तड़के में हादसा हो गया। पीरापोराशहर के पास स्टेट हाईवे पर गलत दिशा से आ रही एक बस और ट्रक में भिड़ंत हो। दो ड्राइवर समेत 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 17 जख्मी हैं। बस में सवार सभीप्लांट के मजदूर थे, जबकि ट्रक में सिर्फ ड्राइवर था।

सभी घायलों को पीरापोरा के इंस्टीट्यूटो मेडिको लीगल (आईएमएल) में भर्ती कराया गया है। इनमें कुछ की हालत ज्यादा गंभीर है।फेडरल हाईवे पुलिस के मुताबिक, ‘‘बस नॉर्थईस्ट बाहिया से परकातू की तरफ जा रही थी। वहीं, ट्रक साओ गोतार्दो से बाहिया की तरफ लेकरजा रहा था। ट्रक में लगा टेकोग्राफ (उपकरण जो वाहन की स्पीड का रिकॉर्ड रखता है) खराब था। इसे बदला नहीं गया था। इस कारण कह नहीं सकते कि हादसे के वक्त स्पीड कितनी थी।’’ वहीं,बस कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा, ‘‘बस रोज की तरह अपने मार्ग पर थी और कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचेथे।’’

शवों को निकालने में 8 घंटे लगे
पुलिस ने बताया, शवों को बस के नीचे से निकालने में 8 घंटे लगे। कुछ शव बस के नीचे दब गए थे। इसके लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। बीच-बीच में हो रही बारिश से भी व्यवधान हुआ।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2y1fVsE
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via