Tuesday, March 24, 2020

easysaran.wordpress.com

नई दिल्ली. कोरोना संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही बेलआउट पैकेज का ऐलान कर सकती है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को ट्विट कर इसका संकेत दिया। उन्होंने लिखा, ''कोरोना से लड़ने के लिए हम आर्थिक पैकेज तैयार कर रहे हैं। जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। मैं आज दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया को संबोधित करूंगी। इसमें विशेष तौर पर वैधानिक और नियामक अनुपालन मामलों पर बातचीत होगी।'' उधर रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री दोपहर दो बजे होने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेलआउट पैकेज का ऐलान कर सकती हैं या फिर मोदी संबोधन के दौरान इसका ऐलान करेंगे।

सीएसआर एक्टिविटी में जोड़ा जाएगा कोरोना से लडाई में खर्च रूपए
सीतारमण ने इसके पहले सोमवार को भी ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था ''देश में कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए सरकार इसे आपदा घोषित करने का निर्णय ले चुकी है। इसलिए यह साफ करना जरूरी है कि कोरोना से लड़ाई में खर्च हुए फंड को सीएसआर एक्टिविटी के अंतर्गत माना जाएगा।'' वित्त मंत्री ने बताया कि इसके अलावा सेबी और आरबीआई भी रेपो रेट दरों में छूट दे सकती हैं।

मोदी ने बेलआउट पैकेज के संकेत दिए थे
प्रधानमंत्री मोदी ने भी गुरुवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा था कि ''कोरोनावायरस से दुनिया की अर्थव्यवस्था को भारी असर पड़ा है। हमारे यहां भी इसका आंकलन किया जाना है।''

वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा
चीन के वुहान से संक्रमण की शुरुआत और धीरे-धीरे इसके दूसरे देशों में फैलने से वैश्विक अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है। भारत, अमेरिका, चीन और जापान समेत कई देशों के शेयर बाजारों में बड़ा उतार चढ़ाव देखा गया। लॉकडाउन के कारण जरूरी की चीजों को छोड़कर अन्य दुकानें और बाजार पूरी तरह बंद रखे गए हैं। इसकी वजह से भी कारोबार ठप हो गया है।

पूरे देश में लॉकडाउन, 100 करोड़ से ज्यादा लोग घरों में
देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को देश में सक्रमितों की संख्या 500 से ऊपर पहुंच गया, जबकि 8 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर रविवार को देशभर में जनता कर्फ्यू लगाया गया। अब पूरे देश में लॉकडाउन हो गया है। पंजाब, महाराष्ट्र और पुडुचेरी ने कर्फ्यू का भी ऐलान कर दिया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण (फाइल)


from Dainik Bhaskar /national/news/government-can-announce-bailout-package-finance-minister-nirmala-will-hold-press-conference-at-two-oclock-127040934.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via