Sunday, April 19, 2020

easysaran.wordpress.com

देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच विशेष पास सेभाजपा विधायक अनिल सिंह अपने बेटे को कोटा से सड़क मार्ग के द्वारा बिहार लेकर आ गए। इस पर भाजपा विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि मेरा बेटा कोटा में परेशान था। मैंने लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं किया है और जिला प्रशासन की अनुमति और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ही अपने बेटे को वहां से लाया हूं। मैंने एक पिता की जिम्मेदारी निभाई है।

प्रशांत किशोरने नीतीश से पूछा- क्या कहती है आपकी मर्यादा?

सरकार के विरोध के बावजूद कोटा से अपने बेटे को लेकर बिहार लौटे भाजपा विधायक के बहाने जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश पर हमला बोला है। प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया कि नीतीश जी अब आपकी मर्यादा क्या कहती है? उन्होंने आगे लिखा कि कोटा में फंसे बिहार के सैकड़ों बच्चों की मदद की अपील को नीतीश जी ने यह कहकर खारिज कर दिया था कि ऐसा करना लॉकडाउन की मर्यादा के खिलाफ होगा। अब उन्हीं की सरकार ने भाजपा विधायक के बेटे कोकोटा से लाने के लिए विशेष अनुमति दी।

विधायक को मिला था विशेष पास

भाजपा विधायक अनिल सिंह को कोटा (राजस्थान) से नवादा (बिहार) तक आने-जाने के लिए विशेष पास जारी किया गया था। इसकी वैधता 16 से 25 अप्रैल तक है। इसे अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर ने जारी किया था।

नीतीश ने जताया था ऐतराज
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए बसें भेजी थी। इसका नीतीश कुमार ने पुरजोर विरोध करते हुए था कि यह नाइंसाफी है। ऐसे में लॉकडाउन का क्या मतलब रह जाएगा। राजस्थान भेजे गए बसों की परमिट रद्द कर देनी चाहिए। कोटा में बिहार के भी हजारों छात्र फंसे हैं। छात्रों ने सोशल मीडिया के जरिए नीतीश से मांग की थी कि उन्हें भीवापस बुलाया जाए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
भाजपा विधायक द्वारा अपने बेटे को कोटा से वापस लाने के बहाने प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला।


from Dainik Bhaskar /local/bihar/patna/news/prashant-kishor-tweeted-chief-minister-nitish-kumar-on-the-pretext-of-bjp-mla-bringing-his-son-back-from-kota-127201407.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via