Sunday, April 19, 2020

easysaran.wordpress.com

पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण के अब तक 245 केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मोहाली में 65 तो दूसरे नंबर पर जालंधर में 47 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में 16 लोगों की मौत भी हो चुकी है, वहीं 35 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। संक्रमणकी चेन तोड़ने के लिए राज्य में 23 मार्च से कर्फ्यू जारी है। हालांकि केंद्र गृह मंत्रालय की तरफ से देश के कुछ राज्यों में कुछ खास किस्म की दुकानों, उद्योगों व निर्माण वगैरह के काम खोलने की छूट दी गई है, लेकिन पंजाब में ऐसा नहीं है। खेती और प्रवासी मजदूरों के रहने-खाने की व्यवस्था की शर्त के साथ पहले से खुली इंडस्ट्री को छोड़कर कहीं कोई ढील नहीं है। पुलिस लगातार गश्त करके लोगों से पाबंदी के पालन की अपील कर रही है। नहीं मानने वालों पर कार्रवाई भीकी जा रही है।

लुधियाना जिले के कस्बा खन्ना में बिना वजह सड़क पर घूम रहे लोगों पर सख्ती बरतती पुलिस टीम। आज यहां दुकानों को खोलने वालों पर भी कार्रवाई की गई है।

खन्ना: समराला रोड पर सुबह-सुबह खुली हार्डवेयर और किताबें-कापियों की दुकानें, पुलिस ने दिखाई सख्ती
लुधियाना जिले के कस्बा खन्ना में समराला रोड पर सोमवार सुबह खुली दुकानों पर कार्रवाई करते हुए थाना सिटी-1 की पुलिस ने कर्फ्यू के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। इन दुकानों पर हार्डवेयर और किताबें-कापियां बेची जा रही थी। जरूरी सामान वाले भी होम डिलीवरी की बजाय दुकान पर ही सामान बेच रहे हैं। एसएचओ कुलजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबंधी शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की। इन दुकानों में सूद हार्डवेयर स्टोर, गुरमुख इलेक्ट्रिकल, प्रदीप फ्रूट स्टाल, सुंदर फैशन शॉप, सेमसंग मोबाइल शाप और मनोहर करियाना स्टोर शामिल हैं। पहले यहां से भीड़ को तितर-बितर किया गया, फिर एफआईआर दर्ज की गई। इसके अलावा खन्ना निवासी यशपाल, नितिन गोयल औररविंदर कुमार पुल के आसपास बेवजह घूम रहे थे। इनके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।


तरनतारन: ओपेन जेल को लेकर कैप्टन को अपने ही विधायक ने दी चेतावनी
राज्यभर में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के बनाई गई 21 अस्थायी जेलों में एक तरनतारन जिले के कस्बा पट्‌टी में स्थापित इस जेल का कांग्रेस विधायक हरमिंदर सिंह गिल ने विरोध किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को चेतावनी दी है कि अगर फैसला वापस न लिया गया तो 21 अप्रैल को सुबह 11 बजे जेल के बाहर धरने पर बैठेंगे। पंजाब के पहले मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरों ने अपने कार्यकाल के दौरान पट्टी शहर में यह जेल बनाई थी। 200 कैदियों की क्षमता वाली सब जेल के 110 कैदियों को तीन दिन पहले मुक्तसर की जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। पट्टी के विधायक हरमिंदर सिंह गिल ने सरकार के फैसले का विरोध किया। विधायक ने कहा कि 45 हजार की आबादी वाले शहर के बीच में ही सब जेल है। इस जेल में तैनात सारा स्टाफ खौफ में है। विधायक गिल ने कहा कि सब जेल पट्टी को क्वारंटाइन जेल बनाने से यहां कोरोना पीड़ित कैदी भी आ सकता है। मैं सबसे पहले पट्टी शहर और हलके के प्रति जवाबदेह हूं। बाकी सियासत बाद में देखी जाएगी। उधर, एडवोकेट दीपक अरोड़ा ने पट्टी जेल को क्वारैंटाइन जेल बनाने खिलाफ पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को ई-मेल के माध्यम से पत्र भेजा है। पत्र की कॉपी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, डीसी प्रदीप सभ्रवाल व एसएसपी ध्रुव दहिया को भी भेजी है।


पटियाला: कंबाइन इंडस्ट्री को और कामगारों की जरूरत, 50 फीसदी से नहीं चलेगा काम
राज्य की कंबाइन इंडस्ट्री को श्रमिकों की संख्या में 50 फीसदी कटौती से परेशान है। उद्योगपति सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक फैक्टरी चलाने मे असमर्थता जता रहे हैं। नाभा के प्रीत ट्रैक्टर व कंबाइन निर्माता और भादसों में करतार कंबाइन निर्माताओं ने सरकार से ओर राहत की मांग की है। कहा, सीजन निकलने के कगार पर है। ऐसे में लेबर की कमी नहीं होनी चाहिए। प्रीत ट्रैक्टर और कंबाइन उत्पादक और कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हरि सिंह ने कहा कि आधे अधूरे इंतजामों और कम लेबर के साथ काम मुश्किल है। भादसों की करतार कंबाइन के निदेशक मनप्रीत ने कहा कि फैक्टरी में लगी खरादों पर मुलाजिमों के खड़े होने का फासला एक फीट तक है। ऐसे में शारीरिक दूरी तो संभव ही नहीं। फैक्टरी मालिकों को दी गई गाइडलाइन का पालन संभव ही नहीं। दूसरी ओर अगर क्षमता से कम काम किया तो अधिक नुकसान होगा। सरकार राहत दे और होने वाले खर्च में सहायता करे तो कहीं जाकर काम कर सकते हैं। लेबर भी कम है।


अमृतसर: गेहूं की खरीद के बीच डीएफएससी ने बदले पांच इंस्पेक्टर
गेहूं की खरीद के बीच अमृतसर के जिला खाद्य आपूर्ति कंट्रोलर (डीएफएससी) लखविंदर सिंह ने रविवार को छुट्टी वाले दिन पांच इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया। चौगांवां मंडी में तैनात इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह की जगह गुरसिमरन सिंह, इंस्पेक्टर गुरसिमरन सिंह की जगह इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह, टांगरा मंडी में तैनात इंस्पेक्टर जसदेव सिंह की जगह इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह, मजीठा के पाखरपुरा मंडी में इंस्पेक्टर मनप्रीत सिंह की जगह आशीष महाजन और रइया मंडी में तैनात इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह की जगह इंस्पेक्टर अमरिंदर सिंह को तैनात किया गया है। इसको लेकर इन लोगों में खासी नाराजगी का माहौल है। वहीं, सोमवार को इस बारे में डीएफएससी लखविंदर सिंह ने बताया कि प्रबंधकीय कारणों के कारण तबादला किया गया है।

पद्मश्री पूर्व रागीभाई निर्मल सिंह खालसा की अंतिम अरदास के लिएअखंड पाठ के भोग के मौके पर उनके पुत्र और एसजीपीसी के पदाधिकारी। इस दौरान प्रशासन ने सीएम की तरफ से भेजा गया शोक संदेश भी पहुंचाया।

भाई निर्मल सिंह खालसा के नाम पर होगा लोहियां आईटीआई का नाम
जालंधर के लोहियां (शाहकोट) में निर्माणाधीन आईटीआई का नाम पद्मश्री पूर्व रागीभाई निर्मल सिंह खालसा के नाम पर होगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने रविवार को खालसा के भोग के अवसर पर परिवार को भेजे शोक संदेश में यह बात कही। अमृतसर एसडीएम-एक विकास हीरा मुख्यमंत्री का संदेश पत्र लेकर खालसा के भोग के मौके पहुंचे थे। गुरुद्वारा विवेकसर साहिब में एसजीपीसी की ओर से खालसा के निमित रखवाए गए अखंड पाठ का भोग डाला गया था। मुख्यमंत्री ने संदेश में कहा कि खालसा की मौत का उन्हें बेहद दुख है। परिवारिक सदस्यों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार को बल बख्शने की अरदास करते हैं।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजिंदर पलाह ने पंजाब सरकार से मांग की है कि जिस तरह दिल्ली की सरकार की तरह अमृतसर के ऑटो चालकों को भी आर्थिक मदद की जाए। इनका पूरा काम बंद पड़ा हुआ है। उन्हें अपने परिवारों का भरण पोषण करने की मुश्किल आई हुई है। बहुत सारे चालकों को तो सरकार की ओर भेजा गया सरकारी राशन भी नहीं मिला है, इसलिए कैप्टन अमंरिदर सिंह की सरकार को चाहिए कि आटो चालकों के बैंक खातों में पैसे भेजकर उनकी मदद की जाए।


गुरदासपुर: गांव में तब्‍लीगी जमात के नाम पर पत्र में कोरोना फैलाने की धमकी
गुरदासपुर जिले के काहनूवान इलाके के गांव बलवंडा में कोरोना वायरस फैलाने की धमकीभरा पत्र मिलने से सनसनी फैल गई है। यह पत्र तब्‍लीगी जमात के नाम पर गांव के गुरुद्वारे के पास एक घर में फेंका गया है। पत्र में लिखा है, हम तब्लीगी जमात वाले हैं। आपके गांव में कोरोना वायरस फैलाया जाएगा, रोक सकते हो तो रोक लो। थाना भैणी मियां खां के प्रभारी सुदेश शर्मा ने पत्र को कब्‍जे में ले लिया और अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद डीएसपी विपन कुमार, गुरदासपुर के एसडीएम सकत्तर सिंह बल्ल, बीडीपीओ सुखजिंदर सिंह सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। डीएसपी विपन कुमार ने जिस घर में पत्र फेंका गया था, उसमें रहने वालों से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि अफवाहें फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पटियाला में कर्फ्यू के बीच खुली एक औद्योगिक इकाई, जिसमें प्रवासी मजदूर काम करते बताए जाते हैं। ऐसे उद्योगों को छोड़कर राज्य में किसी भीतरह की कोई ढील नहीं है।


from Dainik Bhaskar /national/news/punjab-coronavirus-lockdown-chandigarh-amritsar-ludhiana-amritsar-jalandhar-covid-19-cases-news-and-updates-127207374.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via