Monday, April 20, 2020

easysaran.wordpress.com

राजस्तान में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को 52 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें से जयपुर में 34, जोधपुर में 5, भीलवाड़ा में 4, टोंक, दौसा और जैसलमेर में 2-2 पॉजिटिव मिले। साथ ही सवाई माधोपुर, नागौर और झुंझुनू में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1628 पहुंच गई।

पांच राज्य कोटा से अपने छात्रों को ले जाने के लिए तैयार हुए : गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर प्रस्ताव दिया है कि लॉकडाउन के चलते राजस्थान में अटके प्रवासियों और विभिन्न प्रदेशों में रह रहे राजस्थानियों को एक बार अपने घर जाने का मौका दिया जाए। गृह मंत्री ने इस पर मंत्रालय के अधिकारियों से बात कर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। यूपी की तर्ज पांच राज्यों के मुख्यमंत्री कोटा में कोचिंग के लिए रह रहे छात्रों को गृह राज्य ले जाने के लिए तैयार हो गए हैं। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, प. बंगाल, असम व गुजरात के मुख्यमंत्रियों ने इस पर सहमति दे दी है। जल्द ही इन राज्यों के छात्र अपने घर के लिए रवाना होंगे। गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास से वीसी के जरिए मीडिया बात कर रहे थे। गहलोत ने कहा कि पूरे देश में लोग फंसे हुए हैं और उनकी घर जाने की मांग पर संवेदशीलता के साथ निर्णय करने की जरूरत है। केंद्र से इस विषय पर कई बार चर्चा की गई है। सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से भी फोन पर गंभीर विमर्श हुआ। राजस्थान के प्रवासी गृह राज्य से गहरा लगाव रखते हैं। देशभर में जो प्रवासी राजस्थानी हैं, राज्य सरकार उन्हें भी एक बार अपने गांव आने का अवसर देने के लिए प्रयासरत है। कोटा में कोचिंग कर रहे दूसरे राज्यों के 4 हजार बच्चों को भी जल्द भेजेंगे।


बिना पर्ची नहीं बिकेगी जुकाम, खांसी की दवा, केमिस्ट को देनी होगी सूचना
अब सामान्य सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार की दवा मेडिकल स्टोर संचालक बगैर डॉक्टर के पर्चे के नहीं बेच सकेंगे। अगर कोई व्यक्ति इन लक्षणों के साथ दवा लेने आता है कि केमिस्ट को उसकी सूचना औषधि नियंत्रण अधिकारी को देनी होगी। एसीएस हैल्थ रोहित कुमार सिंह ने इसके आदेश जारी करते हुए कहा कि चूंकि सामान्य फ्लू व कोरोना संक्रमण के शुरुआती लक्षण लगभग समान हैं। इसलिए इसकी सूचना होना जरूरी है।

घर से बाहर बिना मास्क के निकले तो एक साल की जेल या जुर्माना होगा
कोरोनासंक्रमण की रोकथाम के लिए लागू मॉडिफाइड लॉकडाउन में अब मास्क नहीं लगाना भारी पड़ेगा। बिना मास्क पहने बाजार, सब्जी मंडी और किसी भी स्थान पर जाने पर एक साल की सजा और जुर्माना अथवा दोनों हो सकती है। आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत बिना मास्क पहने घूमना दंडनीय अपराध की श्रेणी में माना जाएगा। एक्ट की धारा 51 के तहत कार्रवाई होगी। सरकार ने रविवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

जोधपुर के बलदेव नगर में लोगों से रास्ता बंद कर ऊपर लूना रख दी।

भरतपुर में बिना मास्क के घूम रहे 15 लोग गिरफ्तार
कोरोना रोकने के लिए मास्क नहीं पहनने वाले 15 लोगों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। प्रदेश में संभवत: इस तरह का यह पहला मामला है। यह गिरफ्तारी आईपीसी की धारा 188 व 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत की गई है। दरअसल, कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने प्रत्येक नागरिक को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए बाकायदा निषेधाज्ञा जारी की हुई है, इसके बावजूद लोग आदेश को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जबकि जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। एसपी हैदर अली जैदी के निर्देश पर जिले भर में सोमवार को अभियान चलाया गया। थाना मथुरा गेट प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने बगैर मास्क के घूमते पाए जाने पर बृजराज सिंह उर्फ बिरजू निवासी भोंट के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 व 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत कार्रवाई की।


जयपुर में फिर फूटा कोरोना का बम
राजधानी में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। यहां मंगलवार को 32 नए पॉजिटिव आए। वहीं सोमवार को 50 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। इसमें हॉटस्पॉट रामगंज से 29, घाटगेट से 10 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसके अलावा हांडीपुरा मोहल्ला से 5, एमडी रोड 3, एसएमएस अस्पताल, आदर्श नगर और नाहरी का नाका से एक-एक कोरोना पॉजिटिव का केस मिला है। इसी के साथ जयपुर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 621 पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर सांगानेर इलाके के कागजी मोहल्ले में हुए 150 रेपिड टेस्ट में से एक ही परिवार पांच लोग पॉजिटिव मिलने इलाके में दहशत फैल गई। एहतियातन सांगानेर में कागजी मोहल्ला इलाके के एक किमी एरिया को कंटेजन और 3 किमी इलाके को बफर जोन घोषित कर दिया है।

जयपुर परकोटे में बसे बंद की गई गलियां।

बाड़मेर में 8 माह के बच्चे को गोद में ले कोराेनासर्वे में जुटी रहती हैं कांस्टेबल धोली
कोरोना वॉरियर्स में एक महिला योद्धा ऐसी भी है, जो दोहरा फर्ज अदा कर दी हैं। बाड़मेर निवासी पाली जिले के खिंवाड़ा पुलिस थाना में कार्यरत कांस्टेबल धोली चौधरी पर घर-घर सर्वे के साथ बाहरी राज्यों व जिलों से आने वाले लोगों को रोकने की जिम्मेदारी है। वह अपने आठ माह के बच्चे को लेकर सुबह सर्वे के लिए निकलती है तो पूरे दिन काम करने के बाद शाम को लौट पाती है। ड्यूटी के फर्ज के साथ बच्चे का ख्याल भी रखती है। धोली ने बताया कि घर-परिवार से दूर होने से ड्यूटी के साथ-साथ बच्चे की भी जिम्मेदारी संभालनी होती है।

8 माह के बच्चे के साथ ड्यूटी कर रही कांस्टेबल।

गाजीपुर पहुंची कोचिंग छात्रा की रिपोर्ट पहले पॉजिटिव, फिर निगेटिव आई
कोटा से रवाना किए गए कोचिंग स्टूडेंट्स में से यूपी के गाजीपुर में एक छात्रा के कोरोना संदिग्ध होने की सूचना ने कोटा में चिकित्सा विभाग को हरकत में ला दिया। हालांकि कन्फर्मेट्री टेस्ट में छात्रा की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद पूरे प्रशासन ने राहत की सांस ली। असल में कोटा से हजारों कोचिंग स्टूडेंट्स को बसों से यूपी के अलग-अलग जिलों के लिए रवाना किया गया था। इन्हीं में से गाजीपुर पहुंची बस की जब स्क्रीनिंग की गई तो एक छात्रा संदिग्ध पाई गई।

राजस्थान: जयपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 621 पार
राज्य के 33 जिलों में 26 जिलों में संक्रमण पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा जयपुर में 621 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा जोधपुर में 312 (इसमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 102, कोटा में 106, टोंक में 98, बांसवाड़ा में 61, नागौर में 62, जैसलमेर में 48 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 40, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 32 मरीज मिले हैं। उधर, अजमेर में 24, झालावाड़ में 20, चूरू में 14, दौसा में 15, अलवर में 7, सवाईमाधोपुर में 6, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली और हनुमानगढ़ में 3-3, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 कोरोना मरीज मिल चुके हैं।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 25 लोगों की मौत हुई। इसमें सबसे ज्यादा 14 मौतें जयपुर में हुई। वहीं, कोटा में तीन, जोधपुर, भीलवाड़ा में दो-दो की जान जा चुकी है। इसके अलावा नागौर, बीकानेर, अलवर और टोंक में एक-एक की मौत हुई है। इनमें एक 13 साल की बच्ची है, बाकी सभी मृतकों की उम्र 47 साल से ज्यादा थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
तस्वीर अजमेर की है। जहां मोची मोहल्ले में एक पॉजिटिव केस सामने आने के बाद मेडिकल टीम जांच करने पहुंची।


from Dainik Bhaskar /national/news/rajasthan-corona-virus-update-covid-19-cases-lockdown-in-jaipur-jodhpur-bhilwara-kota-jaisalmer-bikaner-banswara-ajmer-sikar-127213707.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via