
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना की हालत का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम को राज्य में भेजने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर इसे एकतरफाऔर अनचाहा बताया। उन्होंने कहा कि इस मामले में पश्चिम बंगाल की सरकार को अंधेरे में रखा गया। गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दोपहर बाद केंद्रीय टीमों के राज्य में पहुंचने की जानकारी दी। हालांकि,यह टीमें सुबह ही पहुंच गई थी। यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों पर कोरोना की स्थिति गंभीर होने की बात कही थी। यहां पर लॉकडाउन का उल्लंघन होने से संक्रमण फैलने की आशंका जाहिर की थी। इसके साथ ही मुंबई, पुणे, इंदौर और जयपुर में कोरोना का संकट गहराने की बात कही थी।
केंद्रीय टीम ने गतिविधियों के बारे में राज्य को नहीं बताया
ममता ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी में लिखा कि केंद्रीय टीमों ने राज्य सरकार को अपनी गतिविधियों के बारे में नहीं बताया। इन टीमों ने आने- जाने में मदद के लिए सीधे सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) से संपर्क किया। ये राज्य सरकार को सूचना दिए बिना सीधे ही फील्ड में दौरा करने लगीं। मुझे यकीन है कि आप इस बात से सहमत होंगे कि केंद्र सरकार की ओर से इस तरह की एकतरफ कार्रवाई अनचाही हैं। खास तौर पर ऐसे समय में जब केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही कोरोना से लड़ने में जुटी हैं।
केंद्र ने राज्यों का जायजा लेने के लिए छह टीमें गठित की हैं
केंद्र सरकार ने राज्यों में कोरोना को लेकर हालात का जायजालेने के लिए छह इंटर मिनिस्ट्रियल टीमें गठित की हैं। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और पश्चिम बंगाल को इस संबंध में निर्देश भी जारी किया गया था। इसके बाद ही एक केंद्रीय टीम कोलकाता और दूसरी टीम जलपाईगुड़ी पहुंची थी। गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में कोलकाता, हावड़ा, पूर्वी मेदिनीपुर, उत्तर 24 परगना, दार्जीलिंग, कलिमपोंग और जलपाईगुड़ी को कोरोना संवेदनशील बताया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/mamta-banerjee-on-central-team-visit-she-objected-to-the-arrival-of-the-central-team-taking-stock-of-corona-wrote-to-pm-modi-in-letter-we-were-kept-in-the-dark-127213706.html
via
No comments:
Post a Comment