Monday, April 20, 2020

easysaran.wordpress.com

(शरद पाण्डेय) लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन लोगों को भरपूर मनोरंजन कर रहा है तो कोरोना से लड़ाई और सामान्य जीवन जीने के लिए ऑल इंडिया रेडियो भी अहम भूमिका निभा रहा है। दरअसल, लेह-लद्दाख में सिर्फ रेडियो की पहुंच है। इसकी मदद से धर्मगुरु कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। 10वीं और 12वीं के बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। साथ ही लोगों को फिट रहने के तरीके भी बताए जा रहे हैं।

रेडियो में विभिन्न धर्मों के गुरुलद्दाखी भाषा में डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइंस के अनुसार लोगों को वैज्ञानिक आधार पर बचाव के तरीके बता रहे हैं, जिससे लोग आसानी से समझ सकें। करीब 2.5 लाख की आबादी वाले लेह-लद्दाख में संचार का प्रमुख माध्यम ऑल इंडिया रेडियो ही है। लेह और करगिल दोनों जिला मुख्यालयों में चैनल आते हैं,लेकिन ग्रामीण इलाकों के 116 गांवों में नेटवर्क नहीं है। दोनों जिला मुख्यालय में हिंदी और अंग्रेजी चैनल समझने वाले बहुत कम लोग हैं। इसलिए रेडियो ही यहां के लोगों कासंचार का माध्यम है।

डिप्रेशन से बचाने के लिए मनोचिकित्सकों की सलाह

सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए धर्मगुरुओं की कोरोना से बचाव की बाइट स्थानीय भाषा में न्यूज के समय चलाई जा रही है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आज भी न्यूज का इंतजार करते हैं। लॉकडाउन में विशेष श्रेणी (गर्भवती महिलाएं, विकलांग, बुजुर्ग, बीमार) के लोगों को डिप्रेशन से बचाने के लिए मनोचिकित्सकों की सलाह दी जाती है कि वे घर पर किस तरह अपने आप को फिट रखें। लेह-लद्दाख में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 7 मार्च को सामने आया था। अब तक 18 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 14 ठीक होकर घर भी जा चुके हैं।

अधिकारी बोले- अब कोशिश है कि छात्र शिक्षकों से सवाल पूछ सकें

यहां करीब 350 से अधिक सरकारी स्कूल हैं, जहां ऑनलाइन पढ़ाई संभव नहीं है। करीब दो सप्ताह पहले 10वीं और 12वीं के बच्चों को रेडियो के माध्यम से पढ़ाई का फैसला लिया गया और पढ़ाई शुरू करा दी गई। रोजाना सुबह 10 से 11 बजे तक दो-दो विषयों की पढ़ाई कराई जा रही है। शाम 4-5 बजे दोबारा प्रसारण किया जा रहा है। ऑल इंडिया रेडियो के अधिकारियों के अनुसार कोशिश की जा रही है कि छात्र टीचर से सवाल भी पूछ सकें।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ऑल इंडिया रेडियो के स्टेशन में मौजूद टीचर। यहीं से लेह-लद्दाख के 10वीं-12वीं के बच्चों को सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं।


from Dainik Bhaskar /national/news/radia-was-helpful-in-116-villages-of-leh-ladakh-everyday-two-or-two-subjects-are-being-taught-to-students-of-class-10th-and-12th-in-350-schools-127201731.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via