Monday, April 20, 2020

easysaran.wordpress.com

नई दिल्ली.राष्ट्रपति भवन में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। राष्ट्रपति भवन परिसर के क्वार्टर में रहने वाला एक कर्मचारी का रिश्तेदार पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद, यहां रहने वाले कम से कम 25 परिवारों को आइसोलेट कर दिया गया है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने सोमवार देर रात अधिकारियों के हवाले से यह खबर दी है। हालांकि, यह महिला या पुरुष इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे राष्ट्रपति भवन के कर्मचारी की पत्नी बताया जा रहा है।

एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन एस्टेट क्वार्टर के एक कर्मचारी के रिश्तेदार की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। यह रिश्तेदार उसके अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था। रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसे बिडला मंदिर कॉम्प्लेक्स स्थित क्वारैंटाइन सेंटर भेज दिया गया है।

परिवारों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने को कहा गया
यह व्यक्ति जिस घर में मिला है, उसके आसपास रहने वाले 25 परिवारों को एहतियातन आइसोलेट किया गया है। सूत्रों ने बताया कि इन सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है।जिस कर्मचारी का रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उसका राष्ट्रपति भवन से सीधा कनेक्शन नहीं है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या दो हजार के पार चली गई है। सोमवार तक यहां 2081 मामले दर्ज किए गए और 47 मौतें हो चुकी हैं।


from Dainik Bhaskar /coronavirus/news/relative-positive-of-one-employee-living-in-rashtrapati-bhavan-campus-25-family-is-isolated-127212922.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via