
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह 8:16 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.9 मापी गई। भूकंप का केंद्र श्रीनगर से 14 किलोमीटर उत्तर में और गांदरबल से 7 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था। जम्मू-कश्मीर सरकार के डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने यह जानकारी दी।
दिल्ली में सोमवार को आया था भूकंप
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर साइमोलॉजी (भूकंप विज्ञान) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.1 थी। हालांकि, किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। रिक्टल स्केल पर 6 की तीव्रता का भूकंप स्ट्रॉन्ग माना जाता है।
इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में 29 मई को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। उस दिन तीव्रता 4.6 थी। हालांकि, कोई नुकसान नहीं हुआ था। इससे पहले 15 मई, 10 मई, 13 अप्रैल और 12 अप्रैल को भी झटके लगे थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/jammu-kashmir-earthquake-latest-news-39-magmitude-earthquake-center-in-srinagar-127391223.html
via
No comments:
Post a Comment