Sunday, June 7, 2020

easysaran.wordpress.com

मार्च के आखिरी सप्ताह से ही फिल्म इंडस्ट्री तकरीबन पूरी तरह ठप्प है। सिनेमाघरों में आखिरी रिलीज फिल्म कामयाब और अंग्रेजी मीडियम थी। अब बमफाड़, घूमकेतु, गुलाबो सिताबो सिनेमाघरों के बजाए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ रही हैं। इससे सिनेमाघरों और फिल्म वितरकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन कहते हैं कि एक अनुमान के अनुसार सिनेमाघर मालिकोंं और फिल्म वितरकों को हर सप्ताह करीब 55 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। यानी हर माह 200 करोड़ रुपए से ज्यादा। निर्माता कबीर खान कहते हैं कि प्रोड्यूसर्स सिनेमा घर वालों की फिक्र कर रहे हैं। ऐसे में सिनेमा घर वालों को भी प्रोड्यूसर्स की फिक्र करनी चाहिए। एक ऐसा रास्ता निकालना चाहिए, जिससे प्रोड्यूसर्स भी निश्चिंत भाव से अपनी फिल्म सिनेमाघर में लगा सकेंऔर लागत निकाल सकें।

गौरतलब है कि सूर्यवंशी, 83 और आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म लाल सिंह चड्ढा सहित करीब 12 ऐसी बड़ी फिल्में हैं, जिन्हें अगर सिनेमाघर खुलने पर रिलीज किया गया तो वे बड़ा मुनाफा दे सकती हैं। ट्रेड पंडित राज बंसल कहते हैं कि ‘इंडस्ट्री के नुकसान की बात करें तो इसमें सबसे बड़ा नुकसान सिनेमा घर वालों का है।

हर महीने 200 करोड़ रु. से...
जुलाई तक सिनेमाघर बंद रहते हैं तो 15 हफ्तों में उन्हें 750 करोड़ से ऊपर का नुकसान हो सकता है। जुलाई के बाद अगर त्योहार के समय भी सिनेमाघर बंद रहते हैं तो निर्माताओं का बड़ा नुकसान होगा।’ फिल्म समीक्षक तरण आदर्श कहते हैं कि लॉकडाउन के चलते मार्च से लेकर अब तक इंडस्ट्री का हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का देखें तो।

अब आगे कितने का नुकसान होगा, इसका जवाब किसी के पास नहीं है, क्योंकि जब सरकार बोलेगी, तब सिनेमाघर खुलेंगे। फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय राठी कहते हैं कि साल के दूसरे हाफ में हर बार बड़े बजट की फिल्में रिलीज होती हैं। उनसे उम्मीदें बहुत ज्यादा होती हैं। मगर इस बार उनकी रिलीज पर अनिश्चितता के बादल हैं।

अब सोलो रिलीज मिल पाना मुश्किल

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग बताते हैं कि लॉकडाउन नहीं होता तो ज्यादातर बड़े बजट की फिल्मों को सोलो रिलीज मिल रही थी। मगर अब आने वाले महीनों में भीड़ इकट्ठी होगी। एक-एक डेट पर अब दो-दो फिल्में रिलीज होंगी। वह आपस में एक-दूसरे का बिजनेस कम करेंगी। निर्देशक करण मल्होत्रा के मुताबिक, ‘किसी फिल्म को सोलो रिलीज नहीं मिलती है तो उसे डिजिटल प्लेटफॉर्म और सैटेलाइट राइट्स से भी कम ही पैसे मिलते हैं।

इन्हें रिलीज का इंतजार

फिल्म एक्टर
लाल सिंह चड्ढा आमिर खान
83 रणवीर सिंह
सूर्यवंशी अक्षय कुमार
सड़क-2 संजय दत्त
चेहरे अमिताभ बच्चन
शमशेरा रणबीर कपूर
भुज अजय देवगन
जर्सी शाहिद कपूर
गंगूबाई काठियावाड़ी आलिया भट्‌ट
जयेश भाई जोरदार रणवीर सिंह
पृथ्वीराज चौहान अक्षय कुमार
ब्रह्मास्त्र अमिताभ बच्चन


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह फिल्म 83 का पोस्टर है। 1983 के वर्ल्ड कप पर बेस्ड यह फिल्म कबीर खान ने बनाई है। रणवीर सिंह इसमें मुख्य भूमिका में हैं।


from Dainik Bhaskar /national/news/200-crores-per-month-cinema-houses-and-film-distributors-who-are-suffering-more-than-rs-12-films-can-now-profit-127387054.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via