Tuesday, February 18, 2020

easysaran.wordpress.com

हैदराबाद. तेलंगाना के रियल एस्टेट ब्रोकर बुस्सा कृष्णा अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्पके बहुत बड़ेफैन हैं। वह 4 सालों से उनकी भगवान की तरह पूजा कर रहे हैं। उन्होंने ट्रम्प की6 फीट ऊंची मूर्ति भी बनवाई है। अब वे ट्रम्प के भारत के दो दिवसीय दौरे के दौरान उनसे मिलना चाहते हैं। इसके लिएमोदी सरकार से गुहार लगाई है।

कृष्णा ने बताया, उन्होंने एक दिनट्रम्पको सपने में देखा था।तभी से हीउनकी पूजा करनी शुरू कर दी थी। उनके प्रति मेरा प्यार श्रद्धा में बदल गया। इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है। मुझे अन्य देवताओं की प्रार्थना करने से अधिक ट्रम्पकी पूजा करना ज्यादाअच्छा लगता है।

कृष्णा तेलंगाना के कोनी गांव में रहते हैं। वे कहते हैं, 'मैं चाहता हूं कि भारत और अमेरिका के बीच हमेशा रिश्ते बेहतर रहें। मैं ट्रम्प की लंबी उम्र के लिए हर हफ्ते शुक्रवार को फास्ट भी करता हूं। उनकी एक फोटो अपने पास रखता हूं। हर काम की शुरुआत उनकी तस्वीर देखकर ही करता हूं।

कृष्णा ट्रम्प की लंबी उम्र के लिए हर हफ्ते शुक्रवार को उपवास भी करते हैं।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कृष्णा ने तेलंगाना के कोनी गांव में ट्रंप की मूर्ति लगवाई है।


from Dainik Bhaskar /interesting/news/indian-worships-trump-for-4-years-as-a-god-expressed-desire-to-meet-126790520.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via