
मुंबई/बीजिंग. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मलेशिया, इंडोनेशिया, वियतनाम और नेपाल से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा किइसके साथ ही चीन, हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर, थाईलैंड, जापान और दक्षिण कोरिया से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग जारी रहेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि इन देशों से आने वाले सभी यात्रियों को स्क्रीनिंग से गुजरना होगा।
चीनी अधिकारियों से क्लीयरेंस नहीं मिल पाने की वजह से भारतीय एयर फोर्स का स्पेशल विमान गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर तैयार खड़ा है। विमान में मेडिकल उपकरण लोड किए गए हैं। उधर, चीन के हेल्थ कमीशन के मुताबिक, कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत में अब तक 2346 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 64 बजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।
हुबेई प्रांत में 15,299 लोग ठीक हुए
हेल्थ कमीशन के मुताबिक, हुबेई प्रांत में 15,299 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 630 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 96 लोगों की मौत हुई है। वहीं, ईरान के अधिकारियों ने बताया कि वायरस की वजह से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में 28 मामलों की पुष्टि हुई है।
चीन में शनिवार को 2230 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली
चीन में अब तक लगभग 2442 लोगों की मौत, 76936 मामले सामने आए।
चीन में शनिवार को 2230 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली, 22288 लोग अब तक ठीक हुए।
इटली में संक्रमितों की संख्या66 हुई, इनमें 62 मामले दो दिनों में सामने आए।
दक्षिण कोरिया में दो लोगों की मौत और556 मामले सामने आए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-live-news-updates-on-china-wuhan-hubei-coronavirus-death-toll-and-travel-alert-126823266.html
via
No comments:
Post a Comment