
अहमदाबाद (गुजरात). अहमदाबाद में मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प साबरमती आश्रम जाएंगे। स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस अजय तोमर ने गुरुवार को यह जानकारी दी। वहीं, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धनराज नाथवानी ने कहा कि 24 फरवरी को मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन नहीं किया जाएगा। केवल ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम होगा।
तोमर ने कहा- ट्रम्प 24 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं। उनका स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां मौजूद रहेंगे। दोनों नेता पहले साबरमती आश्रम जाएंगे। इसके बाद वे मोटेरा स्टेडियम में आयोजित ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। ट्रम्प के स्वागत के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट से आश्रम और वहां से मोटेरा स्टेडियम तक बड़ी संख्या में लोग लाइन में खड़े रहेंगे। सुरक्षा के सभी जरूरी उपाय कर लिए गए हैं।
अन्य जिलों से लोगोंको लाने के लिए बसों की व्यवस्था
कमिश्नर ने कहा- स्टेडियम के पास की सभी इमारतों की निगरानी की जाएगी। पुलिस वहां मौजूद भीड़ को नियंत्रित करेगी और सभी की पूरी तरह से जांच की जाएगी। राज्य के कई जिलों से लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्हें यहां लाने के लिए बस की व्यवस्था की गई है। बस के साथ ही दोपहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।
स्टेडियम तैयार करने में 800 करोड़ रु. खर्च
इस दौरान सिंगर कैलाश खेर, पार्थिव गोहिल, पुरुषोत्तम उपाध्याय, किंजल दवे और कीर्तिदान गढ़वी समेत अन्य कलाकार भी प्रस्तुति देंगे। दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम को तैयार करने में 800 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। 63 एकड़ के इस स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार लोग एक साथ बैठकर क्रिकेट का आनंद ले सकेंगे। मुख्य मैदान के अलावा, दो अन्य मैदान भी तैयार किए गए हैं। इसमें 3000 कारों के अलावा एक हजार दो पहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे।
अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा
टीम इंडिया अपना पहला मैच अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ नए स्टेडियम में खेलेगी। इंग्लैंड जनवरी-फरवरी 2021 में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए भारत आएगा। सीरीज का दूसरा मैच मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/trump-modi-to-visit-sabarmati-ashram-before-namaste-trump-event-126808625.html
via
No comments:
Post a Comment