Thursday, May 7, 2020

easysaran.wordpress.com

महाराष्ट्र में शुक्रवार कोतड़के एक दर्दनाक हादसे में औरंगाबाद के पास बदनापुर करमाड रेलखंड में एक मालगाड़ी से कट कर 15 मजदूरों की मौत हो गयी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अन्य मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मध्यप्रदेश के उमरिया एवं शहडोल जिले के मजदूर थे जो जालना में एसआरजी कंपनी में काम करते थे। प्रदेश सरकार की तरफ़ से हर एक मृतक श्रमिक के परिजनों को 5 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की गई है और घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था भी की गई है।

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बताया कि मध्य प्रदेश से उच्च अधिकारियों की एक टीम विशेष विमान से रवाना कर दियाहै, जो वहां पर मृतकों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करेगी। विशेष विमान से मंत्री मीना सिंह जी के साथ राज्य कंट्रोल रूम के अपर मुख्य सचिव आईसीपी केशरी भी जाएंगे। उड्डयन मंत्रालय से बात कर इस विशेष विमान के उड़ान की अनुमति ली जा चुकी है।

36 किलोमीटर चलने के बाद थककर सो गए थे मजदूर

मजदूर कल शाम सात बजे पैदल ही जालना से निकले थे। वे बदनापुर तक सड़क मार्ग पर चलते हुए आये थे और बाद में औरंगाबाद की ओर रेलवे ट्रैक के किनारे चलने लगे। करीब 36 किलोमीटर तक चलने के बाद वे बहुत थक गये और ट्रैक पर कुछ देर विश्राम करने के लिए बैठ गये। बाद में उन्हें गहरी नींद आ गयी। इनमें से 14 लोग ट्रैक पर सो गये, दो लोग ट्रैक के बिल्कुल समीप लेट गये जबकि तीन लोग ट्रैक से दूर लेटे थे।

औरंगाबाद के पास बदनापुर करमाड रेलखंड में 15 मजदूरों की मौत के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम।

शिवराज ने कहा- सभी मजदूरों को वापस लाएंगे

रायसेन के ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर 1200 मजदूर लेकर पहुंची ट्रेन

आज सुबह औरंगाबाद से 1200 मजदूर लेकर श्रमिक ट्रेनरायसेन के ओबेदुल्लागंज स्टेशनपहुंच गई है। मजदूरों की अगवानी के लिए पूरा प्रशासन वहां मौजूद सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उन्हें अपने-अपने जिलों की बसों में बैठाया जा रहा है। सभी मजदूरों की स्क्रीनिंगकी गई है। उन्हें नाश्ता करा कर उनके जिलों के लिए बस से रवाना कर रहे हैं।यह ट्रेन औरंगाबाद से 1200 मजदूरों को लेकर चली है और ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर हाल्ट किया है। सुबह यह मजदूर खंडवा, खरगोन, सीधी और कई जिलों के लिए बसों से रवाना हो रहे हैं।

औरंगाबाद से 1200 मजदूर लेकर श्रमिक ट्रेनरायसेन के ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर पहुंच गई।

श्रम कानून में संशोधन : अब दुकानें सुबह 6 से रात 12 बजे तक खुलेंगी
मध्य प्रदेश में श्रम कानूनों में संशोधन किया गया है। शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि बंद आर्थिक गतिविधियों को गति देने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए गए हैं। कोरोना संकट के बाद उद्योगों को जरूरी रियायतें देने के लिए उठाए गए कदम फैक्ट्री मालिकों और मजदूरों के बीच सहयोग का वातावरण बनाने के लिए संशोधन किए गए हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना ने सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व से परिचित करा दिया है। बाजारों में भीड़ न हो इस उद्देश्य से प्रदेश की दुकानों के खुले रहने का समय सुबह 8 से रात्रि 10 के स्थान पर सुबह 6 से रात्रि 12 बजे तक रहेगा। फैक्ट्रियों में काम की पाली 8 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे की कर दी गई है। फैक्ट्री मालिक अब खुद शिफ्ट बदल सकेंगे। हालांकि 8 घंटे के बाद बशर्ते श्रमिक श्रमिक काम करना चाहे। साथ ही अब सप्ताह में 72 घंटे ओवरटाइम कर सकेंगे, लेकिन इसका नियमानुसार मजदूरों को भुगतान करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए अब 30 दिन के बजाए एक दिन में किया जाएगा।

भोपानल में गुरुवार को 19 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। इसमें 9 महीने का मासूम शुभांकर भी शामिल है, जो अपनी मां की गोद में नजर आया।

भोपालमें 24 नए केस मिले, सागर में पहली मौत
राजधानी में गुरुवार को कोरोना के 24 नए केस मिले हैं। सागर जिले के बीना निवासी एक मजदूर की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव मिली। सागर में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है। मरने वाले का नाम संतराम यादव (45) है। वह मूलरूप से यूपी के बहराइच का रहने वाला था। बीना में वह जिस मकान में रहता था, उसका मालिक लॉकडाउन के चलते गुजरात में फंसा हुआ है, जबकि उसकी सात साल की बेटी संतराम के पास थी। संतराम एक दिन पहले ही पेट में दर्द की शिकायत के चलते सागर के निजी अस्पताल में भर्ती रहा था। सागर में इससे पहले कोरोना संक्रमित पांच मरीज मिले हैं, जो अब स्वस्थ हैं।


भोपाल : 19 और मरीज ठीक होकर घर लौटे 679 में से 399 ने कोरोना को हराया
इधर शहर में गुरुवार को 19 और मरीज ठीक होकर घर लौटे। इनमें 9 महीने का मासूम शुभांकर और 70 वर्षीय फूलवती बाई शामिल है। शहर में 679 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। इनमें से 399 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इन मरीजों पर अर्ली ऑक्सीजन थैरेपी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें मरीजों के गले और लंग्स में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाई जाती है। चिरायु के डायरेक्टर अजय गोयनका के अनुसार इससे भोपाल का रिकवरी रेट 57 फीसदी तक पहुंच गया है।गुरुवार को कोरोना के 24 नए केस मिले हैं। नए मरीजों में 12 जहांगीराबाद इलाके के हैं, जिनमें से चार चर्च रोड के एक ही परिवार के हैं। हमीदिया अस्पताल की दो नर्स में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जहांगीराबाद इलाके में पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 127 से बढ़कर 139 हो गई है। मंगलवारा क्षेत्र में तीन नए मरीज मिले हैं। यहां भी मरीजों की संख्या 45 हो गई है।

सीहोर में लॉकडाउन लगने के 44 दिन बाद कोरोना का पहला मरीज मिला है। महिला संक्रमित को भोपाल में भर्ती कराया गया है।

इंदौर : 28 नए पॉजिटिव, तीन की मौत, एमजीएम में शुरू हुई प्लाज्मा थैरेपी
इस हंगामे के बीच 372 सैंपल में से 28 नए पॉजिटिव मिले हैं। 3 मरीजों की मौत भी हुई है। इधर, अरबिंदो अस्पताल के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज को भी प्लाज्मा थैरेपी के ट्रायल की अनुमति मिली है। गुरुवार को डॉक्टरों की टीम ने ट्रायल शुरू भी कर दिया। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की निगरानी में एमजीएम के तहत आने वाले टीबी अस्पताल के मरीजों पर ट्रायल किया जा रहा है। इसी बीच, महू में पदस्थ आईपीएस आदित्य मिश्रा प्लाज्मा थैरेपी के लिए ब्लड देने पहुंचे। उधर, उज्जैन में तीन नये मरीज मिलने और एक मरीज की मौत होने की खबर के बीच ही 10 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। इंदौर में दो महीने का बेटा भी कोरोना से जंग जीतकर अपनी मां के जन्मदिन पर गुरुवार को घर पहुंचा तो परिवार की खुशियां दोगुनी हो गईं।

मुरैना : परिवार प्रभावित न हो, इसलिए स्वास्थ्यकर्मियों के लिए रुकने की अलग व्यवस्था
मुरैना में कोरोना ड्यूटी पर लगाये गए स्वाथ्य कर्मियों के ठहरने के लिये जिला प्रशासन ने एक निजी विद्यालय के चालीस कमरे अधिग्रहित करने के आदेश जारी किए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी आरसी बांदिल ने कलेक्टर प्रियंका दास को एक पत्र लिखकर मांग की थी कि कोरोना वायरस की महामारी फैलने से रोकने और जिला अस्पताल के क्वॉरेंटाइन एवं आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ को अलग से रोकने की व्यवस्था की जाए जिससे उनका परिवार कोरोना से प्रभावित न हो सकें। कलेक्टर प्रियंका दास ने गुरुवार को मुरैना के एक निजी विद्यालय के चालीस कमरों को आगामी आदेश तक अधिग्रहण करने के आदेश जारी किए हैं। अधिग्रहण के तत्काल बाद जिला अस्पताल के कोरोना पीड़ित मरीजों का इलाज करने वाली 17 नर्सों को वहां रुकवाया गया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
राजस्थान से आए मजदूर दतिया में मध्य प्रदेश बॉर्डर पर सिंधु नदी के पुल पर घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं। वहां पर जाम की स्थिति बन गई है।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-in-madhya-pradesh-live-updates-cases-latest-news-indore-bhopal-ujjain-jabalpur-gwalior-khandwa-burhanpur-hoshangabad-127282099.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via