
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के कुल 118 नए मामले समाने आए। कानपुर और मेरठ के दो संक्रमित लोगों के मौत की भी पुष्टि हुई। प्रदेश में अब तक मिले संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2998 में 1808 एक्टिव केस हैं। इनमें 152 जमाती शामिल हैं। इस बीच राजस्थान और झारखंड के ऐसे लोग जो वाराणसी में फंसे हैं आज उन्हें वापस भेजने से पहले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करायी जा जा रही है।।
कोरोना अपडेट्स
वाराणसी: वाराणसीमें जिला प्रशासन की ओर से संस्कृत यूनिवर्सिटी में वापस जाने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है। स्वस्थ्य पाये लोगों को उनके प्रदेश बसों के माध्यम से आज भेजा जा रहा है। इस दौरान रोडवेज के पास काफी लोगों की भीड़ देखी गई। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए दूर दूर खड़ा किया गया था। यूपी सरकार की तरफ से रोडवेज बसों से इनको उनके घरों के लिए भेजा जा रहा है।

- आगरा: जिलेमें 27 नए मरीज मिले आगरा में बुधवार को सुबह 13 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी इसके बाद रात में 14 और लोग संक्रमित पाए गए हैं। कुल 27 संक्रमित एक दिन में मिले हैं। जिले में अब तक 667 मरीज हुए।
- मेरठ: में बुधवार रात को आई रिपोर्ट में 10 और कोरोना के मरीज मिले हैं। अब जिलेमें मरीजों की संख्या 186 हो गई है। कानपुर में इलाज करा रहे मेरठ के मरीज को जोड़ दिया जाए तो यह संख्या 187 हो जाएगी।
- हाथरस:जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि मुरसान के करील का निवासी एक व्यक्ति आगरा में अपना उपचार करा रहा था। आगरा में ही उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। एहतियात के तौर पर हाथरस में उसके परिजनों को भी क्वारंटीन किया गया है।
- हापुड़: जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि से हड़कंप मच गया है। सभी मरीज पहले से हॉटस्पॉट गांव कुराना के रहने वाले हैं। बुधवार सुबह भी मजीद पुरा निवासी एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
- कानपुर: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि ये सभी लोग हॉटस्पॉट एरिया के हैं और कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए बताए जा रहे हैं। कानपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 290 हो गई है।
- गाजियाबाद:जिले में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को भी छह नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें तीन मरीज खोडा के रहने वाले हैं। दो मरीज तीन पहले एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराने साथ गए थे। जांच में कोरोना पुष्टि होने के साथ ही उसकी मौत हो गई थी। मृतक के साथ गए दोनों युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
- मैनपुरी: जिलेके महमूद नगर और सिकंदरपुर में पकड़े गए दस जमातियों के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पूर्व में सभी को क्वारैंटाइन किया जा चुका है। स्थानीय लोगों में संक्रमण की आशंका व्याप्त करते हुए चौकी इंचार्ज की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
- मैनपुरी में तब्लीगी जमात में शिरकत कर आया एक जमाती लॉकडाउन घोषित होने के बाद से ही महमूद नगर में छिपा रहा था। इतना ही नहीं उसने सभी से जमात में शामिल होने की बात छिपाई और लोगों से लगातार मिलता रहा। चार अप्रैल को आगरा गेट चौकी इंचार्ज अतेंद्र सिंह द्वारा जमाती हबीन खान को हिरासत में लेने के बाद क्वारैंटाइन सेंटर भेजा गया था। उच्चाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/uttar-pradesh-coronavirus-latest-live-news-updates-agra-lucknow-noida-meerut-rae-bareli-mathura-than-and-jharkhand-in-varanasi-are-being-sent-back-after-investigation-127278844.html
via
No comments:
Post a Comment