
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। मंगलवार देर रात तक कुल 118 मरीज सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2880 तक पहुंच गई है। इस बीच प्रयागराज में कोरोना से एक इंजीनियर की मंगलवार देर रात मौत हो गई जबकि लखनऊ में एक साथ 45 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।मशहूर शायर मुनव्वर राना ने वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ से गुज़ारिश की है कि मीट की दुकानों को खोला जाए।
कोरोना अपडेट्स
प्रयागराज; लॉकडाउन में जरुरतमंदों की मददगार बने लूकरगंज के इंजीनियर वीरेंद्र सिंह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हार गए। मंगलवार की देर रात उन्होंने स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने इसकी पुष्टि की। शहर में कोरोना से यह पहली मौत है। छह दिन पहले उनकी तबीयत खराब होने पर उनकी जांच कराई गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पहले कोटवां-बनी स्थित कोविड-19 लेवल-1 हॉस्पिटल ले जाया गया था लेकिन सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था।
लखनऊ; राजधानी के लिए मंगलवार का दिन खुशियों भरा रहा। इस दिन एक साथ 45 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। लखनऊ मेडिकल कॉलेज में 15 दिन पहले 35 मरीज भर्ती किए गए थे। मंगलवार को इन सभी को डिस्चार्ज किया गया। इसमें लखनऊ के 14, सहारनपुर के 8, दिल्ली के 7, आसाम के 3 व अण्डमान निकोबार का 1 मरीज भी शामिल हैं।
वाराणसी;जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 68 पहुंचने से लोगों में चिंता बढ़ गयी है। अभी लखनऊ केजीएमयू से 154 जांच की रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं बुधवार सुबह से ही पुलिस एक्टिव नजर आने लगी। तमाम आने जाने वालों से जगह जगह चेकिंग कर वजह पूछा जा रहा है। राशन की दुकानें भी रोजमर्रा की तरह खुलने लगी हैं। सीएमओ डॉ वीबी सिंह ने बताया कि 22 हॉटस्पॉट इलाको में 6753 लोगों की स्कैनिंग की गई है। 33 हजार से ज्यादा लोगों की स्कैनिंग इन इलाकों में हो चुकी है। 3 लोग संदिग्ध मिले हैं।

शायर मुनव्वर राना ने की मीट की दुकानें खोलने की अपील
लॉकडाउन के तीसरे मरहले में शराब की दुकानें खुलने के बाद अब नॉन वेज खाने की चाहत रखने वालों की तलब बढ़ गई है। मशहूर शायर मुनव्वर राना ने वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ से गुज़ारिश की है कि मीट की दुकानों को खोला जाए। राणा ने को ट्वीट करते हुए शायर मुनव्वर राना ने लिखा, ''योगी जी शराब पीने वालों को शराब पिलवाइए लेकिन हम लोगों को भी गोश्त खाने दीजिए। इसके अलावा उन्होंने ट्वीट में हुकूमत को नसीहत देते हुए एक शेर भी कहा है कि " कम से कम इंसाफ़ का दामन ना छोड़ो हाथ से, मैं नहीं कहता कि तुम मेरी तरफ़दारी करो"।
योगी जी शराब पीने वालों को शराब पिलवाइए लेकिन हम लोगों को भी गोश्त खाने दीजिए।
— Munawwar Rana (@MunawwarRana) May 5, 2020
कम से कम इंसाफ़ का दामन ना छोड़ो हाथ से,
मैं नहीं कहता कि तुम मेरी तरफ़दारी करो।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/number-of-infected-patients-reached-2880-1836-cases-active-in-it-first-death-from-corona-in-prayagraj-45-patients-discharged-in-lucknow-127275897.html
via
No comments:
Post a Comment